Phone Update Software: मोबाइल फोन और ऐप्स को अपडेट करना क्यों होता है जरूरी? इसके लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स

डिवाइस में सॉफ्टवेयर अपडेट एक ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसमें सॉफ्टवेयर के हाल के वर्जन में सुधार करते हैं या नए अपग्रेटेड फंक्शन को जोड़ते हैं।

it important to update applications

फोन चलाते चलाते कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल हैंग करने लगता है और कॉल रिसीव करने, किसी ऐप को चलाने पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अगर आपके मोबाइल फोन में भी ऐसा होता है, तो आज हम जानेंगे कि क्यों मोबाइल फोन और ऐप्स को अपडेट करना जरूरी होता है? इसके लिए हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे फोन बिल्कुल नए जैसा परफॉर्म करे।

Why do I need to update my Android phone

क्या है सॉफ्टवेयर अपडेट?

सॉफ्टवेयर अपडेट एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें सॉफ्टवेयर के हाल के वर्जन में सुधार करते हैं या नए अपग्रेटेड फंक्शन को जोड़ते हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट में अक्सर सुरक्षा पैच भी शामिल करते हैं जो पहचान कर के सिक्योरिटी लूपहोल्स को ठीक करते हैं

वहीं, एंड्रॉइड फोन और एप्लिकेशन को अपडेट करना इसलिए काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह आपके डिवाइस को सिक्योर और स्मूथली चलाने में मदद करता है। सॉफ्टवेयर अपडेट में अक्सर सिक्योरिटी पैच शामिल होते हैं जो पहचान की गई सिक्योरिटी की कमी को ठीक करते हैं।

इसे भी पढ़ें: इन ऐप्स से सेफ रहेंगे आपके फोन में सभी डॉक्यूमेंट्स

असल में सिक्योरिटी पैच एक ऐसा कोड होता है जो डिवाइस की सुरक्षा को और भी मजबूत बनाता है और साथ ही सॉफ्टवेयर के लूपहोल्स को खत्म करता है। ताकि किसी भी तरह की हैकिंग, वायरस या मैलवेयर से फोन सिक्योर किया जा सकें।

यही मामूली कमजोरियां हैकर्स को भी आपके डिवाइस से छेड़छाड़ के लिए काम आती हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट में नई फैसिलिटी और बग फिक्स भी शामिल हो सकते हैं। बग फिक्स सॉफ्टवेयर में होने वाली किसी तरह की कमी को पहचान करने और ठीक करने में मदद करता है।

I need to update my Android phone

एंड्रॉइड फोन और एप्लिकेशन को अपडेट इसलिए है जरूरी:

1. सुरक्षा के लिहाज से (Security purpose):

अपडेट में अक्सर सिक्योरिटी पैच शामिल होते हैं जो सिक्योरिटी लूपहोल्स को ठीक करते हैं। मोबाइल की इन्हीं कमजोरियां से हैकर्स आपके डिवाइस में लॉगिन बैंक अकाउंट, सोशल मीडिया अकाउंट या किसी एप्लिकेशन से फ्रॉड या हैक कर सकते हैं। आपके डिवाइस को सिक्योर रखने के लिए लगातार डिवाइस अपडेट करना महत्वपूर्ण होता है।

2. इन सुविधाओं का मिलेगा फायदा (Benefit of these facilities):

डिवाइस अपडेट में नई सुविधाएँ भी शामिल हो सकती हैं जो आपके डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए और भी बेहतर बना सकती हैं। उदाहरण के लिए, कुछ अपडेट में नई प्रोडक्टिव फीचर या गेमिंग फैसिलिटी भी शामिल होती हैं। डिवाइस अपडेट से ऑपरेटिंग सिस्टम की स्पीड तेज हो जाती है, एप्लीकेशन एरर ठीक हो जाती है और यूजर इंटरफेस बेहतर भी हो जाती है।

need to update my Android phone

3. बग फिक्स से डिवाइस अपडेट में फायदे (Benefits of bug fixes):

डिवाइस अपडेट में बग फिक्स भी शामिल होते हैं जो आपके डिवाइस के परफॉर्मेंस में सुधार करती हैं। उदाहरण के लिए, कुछ अपडेट बैटरी की खपत को कम कर सकते हैं या ऐप्स की स्पीड बढ़ा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: आपका स्मार्टफोन क्रैश हो उससे पहले ऐसे बनाएं बैकअप प्लान

अपने एंड्रॉइड फ़ोन और एप्लिकेशन को अपडेट करने के लिए फॉलों करें ये स्टेप्स:

  • अपनी फोन सेटिंग्स में जाएं और "सॉफ़्टवेयर अपडेट" सेक्शन को देखें।
  • अगर कोई मौजूदा हाल में अपडेट हैं, तो आप उन्हें यहां से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • Google Play Store खोलें और अपने एप्लिकेशन के फोन अपडेट सेक्शन पर जाएं।
  • अगर किसी ऐप के लिए कोई नया अपडेट उपलब्ध है, तो आप उन्हें यहां से भी डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • अपने ऐप्स के ऑटो-अपडेट की फीचर इनेबल करें।
  • यह तय करेगा कि जब कोई नया सॉफ्टवेयर वर्जन आए तो ऐप्स ऑटोमेटिक अपडेट हो जाएं ।

डिवाइस और एप्लिकेशन अपडेट से फोन में मौजूद डाटा सिक्योर रहता है और फोन यूज करने पर बिल्कुल नए जैसा स्मूथ चलता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP