herzindagi
how to work airtag

फोन में मौजूद इस फीचर की मदद से आप अपने सामान को कर सकते हैं ट्रैक?

हम सभी अक्सर&nbsp; पर्स, चाबी, रिमोट आदि रख कर भूल जाते हैं, जिसके बाद उन्हें ढूंढने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने सामान को फोन की मदद से ढूढ़ सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-16, 11:25 IST

मार्केट में अलग-अलग ब्रांड के मोबाइल फोन मिलते हैं जो अपने फीचर्स और क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन बात जब सिक्योरिटी की आती है तो इस मामले में आई-फोन के मुकाबले शायद ही कोई मोबाइल फोन है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आईफोन में एक ऐसा फीचर है जो आपके सामान को खोजने में मदद करता है। चलिए जानते हैं कैसे।

क्या होता है एयरटैग (How can an AirTag be used)

एयरटैग एप्पल का ट्रैकिंग डिवाइस है जिसे हम अपने सामान के साथ एड कर उसकी लोकेशन के बारे में पता लगा सकते हैं। 11 ग्राम का एयर टैग बड़े ही काम की चीज है। यह डिवाइस आपके खोए सामान को खोजने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- आपके घर भी ज्यादा आ रहा बिजली का बिल? मीटर में हो सकती है ये दिक्कतें

कैसे काम करता है एयर टैग

airtag device ios

आपको बता दें कि एयर टैग को एप्पल ने साल 2021 में लॉन्च किया था। आप अल्ट्रा वाइड बैंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए एप्पल फोन के फीचर  Find my Network की मदद से सामान को ट्रैक कर सकते हैं। आप एयरटैग को अपने आईफोन, आईपैड से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद एयर टैग को आप अपने सामान के साथ जोड़ दें। इस तरह से आप अपने खोए सामान को ट्रैक कर सामान को ढूंढ सकती हैं। आपको बता दें कि जब सामान का मालिक  iPhone U1 चिप के जरिए अपने सामान को देख सकता है। जब यूजर AirTag को सेट करते हैं, तो एक स्पेशल सीरियल नंबर Apple ID से जुड़ जाता है, जिससे डिवाइस को पता चलता है कि यह किसका है। (लोकेशन ट्रैक को डिलीट करने के लिए करें ये काम)

एयरटैग का इस्तेमाल करते समय रखें ध्यान (How are AirTags used to track things)

एयर टैग का इस्तेमाल रखते समय इस बात का ध्यान रखें क्योंकि एयर टैग का इस्तेमाल फ्रॉड करने के लिए भी अपराधी करते हैं। ऐसे अगर आपको कहीं पर एयर टैग दिखे तो अलर्ट रहें।

इसे भी पढ़ें- आपकी डे-टू-डे लाइफ को आसान बनाने के लिए बेहद जरूरी हैं ये Gadgets

जानें कितनी बार अपडेट करता है लोकेशन

airtag device iphone

अगर आपका एयरटैग डिवाइस किसी बिजी प्लेस पर हैं, तो सिस्टम पर एक दो मिनट पर लोकेशन (ये गैजेट्स और टूल बनाएंगे आपके काम को आसान) को अपडेट करता है। हालांकि, यदि यह iPhone से दूर है, तो अपडेट AirTag लोकेशन प्लेस प्राप्त करने के चांसेस कम होते हैं। अगर आप किसी सामान को रियल टाइम पर ट्रैक करना चाहते हैं, तो एयर टैग आपके लिए बेस्ट नहीं है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।