पहले हम सोचते थे कि कितना आसान होता अगर झाड़ू-पोंछे के लिए मेहनत न करनी पड़ती और आज वैक्यूम क्लीनर जैसी डिवाइस ने इस समस्या को हल कर दिया है। पहले किचन में प्याज काटते वक्त आंसू निकला करते थे और आज चॉपर ने जिंदगी को आसान बना दिया। यही तो खासियत होती है गैजेट्स की, जो वो हमारी जिंदगी को आसान बना देते हैं।
टेक्नोलॉजी का स्तर बढ़ा, तो लोगों के लिए काम करना भी आसान हो गया। आजकल वैसे भी लोगों के पास वक्त कम होता है, इसलिए हर कोई गैजेट्स की मदद से अपना वक्त बचाना चाहता है। बाजार या ऑनलाइन ऐसी कई स्मार्ट डिवाइस और गैजेट्स मौजूद हैं, जो आपकी डे-टू-डे लाइफ को आसान बना सकते हैं। आइए जानें ऐसे ही कुछ गैजेट्स के बारे में-
ब्लूटूथ ट्रैकर
इन्हें ब्लूटूथ फाइंडर भी कहा जाता है। ब्लूटूथ ट्रैकर एक छोटा गैजेट है, जिसे आप अपनी चीजों पर नजर रखने के लिए कनेक्ट कर सकते हैं। किसी भी डिवाइस से कनेक्ट होने पर, यह आपकी चीजें ढूंढने में मदद तब तक करेगा, जब तक कि आपका फोन ब्लूटूथ रेंज के 300 फीट के अंदर है। आप इससे अपनी चाभी, फोन, बैकपैक, वॉलेट, लगेज, पार्क की हुई कार, छाता जैसी कई चीजें ढूंढ सकते हैं। तो हुआ ना ब्लूथूट ट्रैकर आपके लिए फायदेमंद?
मेकअप ब्रश वॉशिंग टूल
हममें से अधिकतर महिलाएं मेकअप करने में उस्ताद होती हैं, लेकिन अक्सर मेकअप ब्रश या ब्लेंडर को धोने में आलस करती हैं। यह गैजेट आपके मेकअप ब्रश के ब्रिसल्स को घुमाता है और मेकअप के सभी अवशेषों और बैक्टीरिया को जल्दी से साफ करता है। यह मेकअप ब्रश का क्लीनिंग और वॉशिंग टूल महिलाओं के लिए एकदम परफेक्ट है और आपके पैसे भी बचाएगा, क्योंकि इसकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं है।
पोर्टेबल यूएसबी कंडेंसर माइक्रोफोन
क्या आप ब्लॉगर हैं? वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं या यूट्यूब चैनल में हैं? तब तो आपको माइक की बहुत जरूरत महसूस होती होगा। यह पोर्टेबल और मिनी यूएसबी माइक बहुत उपयोगी है। आप इस छोटे से उपकरण को सीधे अपने लैपटॉप पर क्लिप कर सकते हैं और काम करते समय इसे स्वतंत्र रूप से उपयोग कर सकते हैं। यह गैजेट वायरलेस है और आपको थकाऊ सेट-अप प्रक्रियाओं से भी बचाएगा। यह पोर्टेबल यूएसबी कंडेनसर माइक्रोफोन सभी ब्लॉगर्स के लिए आदर्श इसलिए है, क्योंकि इसकी वॉयस रिकॉर्डिंग तकनीक बहुत अच्छी है।
इसे भी पढ़ें :अपने काम को आसान और किचन को मॉडर्न बनाना है, तो ये टॉप 5 ऐप्लाइंसेज करें यूज
फ्रूट इंफ्यूसर बोतल
क्या आप थिक शेक्स की जगह फ्रूट डिटॉक्स पानी पीना पसंद करते हैं? तो यह गैजेट आपके लिए एकदम परफेक्ट है। यह एक ऐसी बोतल है, जिसमें इसकी लेंथ के हिसाब से इन्फ्यूजिंग ट्यूब लगी होती है। आप इसमें फ्रूट्स और वेजिटेबल्स डालकर उसके पानी का मजा ले सकते हैं और अपने शरीर को डिटॉक्स कर सकते हैं। अब आप दिनभर सिर्फ सादा पानी पीते बोर भी नहीं होंगे और स्वादिष्ट फलों का पोषण भी पाएंगे।
इसे भी पढ़ें :Gadgets और Tools जो आपकी सिंगल लाइफ को बनाए और बेहतर
स्मार्ट लॉक
स्मार्ट लॉक आपके मौजूदा डोर लॉक का एक स्मार्ट और अपग्रेडेड वर्जन है और इसमें कीलेस एंट्री, गेस्ट एक्सेस कंट्रोल और ऑटोमेटिक लॉक और अनलॉक फंक्शन जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं। अब आपको बार-बार गेट खोलने के लिए बाहर भी जाना नहीं पडे़गा। आप इसे अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं और यह सारी एक्टिविटीज को ट्रैक करता है और आपको 24/7 की पूरी जानकारी आपकी फीड में दिखाता रहता है। स्मार्ट लॉक का डोर सेंस आपको यह भी बताएगा कि आपने दरवाजा ठीक से लगा है या नहीं।
इसके अलावा ऐसे कई गैजेट्स हैं, जो आपकी जिंदगी को आसान बना सकते हैं। ऐसे अन्य गैजेट्स के बारे में हम आपको अगली बार बताएंगे, इसलिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit : amazon & ipinimg
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों