महिलाओं के लिए अपनी ज्वैलरी, जमीन के कागजात और तमाम जरूरी दस्तावेजों को सुरक्षित रखना बहुत महत्वपूर्ण है। बहुत सी महिलाएं कैश और अपने कीमती जेवर घर में रखती हैं तो वहीं कुछ महिलाएं इसके लिए बैंक के लॉकर का विकल्प बेहतर समझती हैं। कुछ समय पहले रिजर्व बैंक ने एक आरटीआई के जवाब में कहा कि लॉकर से सामान चोरी होने या कोई प्राकृतिक आपदा आने पर हुए नुकसान की बैंक भरपाई नहीं करेगा। आरबीआई और कुछ अन्य पीएसयू बैंकों ने कहा है कि लॉकर में रखे सामान की जिम्मेदारी ग्राहक की है। लेकिन एक सवाल यह उठता है कि अगर बैंक सामान की जिम्मेदारी नहीं उठाते तो क्या लॉकर में कीमती सामान रखना बुद्धिमानी है? क्या इसके लिए ₹8000-10,000 रुपये खर्च करना तर्कसंगत है? विशेषज्ञों की राय में घर पर सामान रखना बेहतर विकल्प नहीं है। हमने इस बारे में बात की ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के एमडी और सीईओ पंकज मठपाल से और उन्होंने हमें कुछ अहम सुझाव दिए-
ग्राहकों को यह बात जानने का अधिकार है कि उनका सामान सुरक्षित रखने के लिए बैंक क्या सुरक्षा उपाय कर रहा है। यह देखें कि आखिरी बार किस समय बैंक के सिक्योरिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपडेट किया गया। अगर बैंक के जवाब से संतुष्टि महसूस ना हो तो बैंक बदलने के बारे में भी सोच सकती हैं।
कैश और कीमती सामान रखने के लिहाज से बाजार में कई तरह की अलमारियां उपलब्ध हैं। इसमें सामान्य अलमारी से लेकर मॉडर्न अलमारियां भी शामिल हैं, जिन्हें खोले जाने का प्रयास होने पर मालिक को एसएमएस के जरिए सूचना मिल जाती है। बेहतर होगा कि अच्छी क्वालिटी प्रमाणित करने वाली अलमारी लें। लेकिन इसके अलावा सीसीटीवी और चोरों के बारे में एलर्ट करने वाला अलार्म लगाने पर न्यूनतम 10,000 का खर्च आ सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: बस स्टॉप पर बच्चों की सुरक्षा के लिए बरतें ये 5 सावधानियां
अगर आपको घर और बैंक दोनों ही जगह सुरक्षित न लग रहे हों तो आप प्राइवेट लॉकर सर्विसेस का विकल्प भी चुन सकते हैं। लेकिन इनका खर्च इनके आकार के अनुसार ₹4,500 से लेकर 30,000 रुपये तक हो सकता है। प्राइवेट लॉकर की सुविधा हफ्ते के सातों दिन उठाई जा सकती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।