herzindagi
high tech smart kitchen gadgets you must try main

अपने काम को आसान और किचन को मॉडर्न बनाना है, तो ये टॉप 5 ऐप्लाइंसेज करें यूज

यह छोटी-छोटी पर बड़े काम मशीनें बनाएंगी आपकी किचन लाइफ को आसान, टॉप 5 मॉडर्न किचन ऐप्लाइंसेज के बारे में जानें। 
Editorial
Updated:- 2019-09-24, 11:57 IST

अगर आप अपने किचन में ट्रैडिशनल कुकवेयर को हटाकर मॉडर्न ऐप्लाइंसेज और गैजेट्स खरीदने का सोच रही है तो कुछ ऐसे ऐप्लाइंसेज है जिन्‍हें आप अपने किचन में जरूर शामिल करें। किचन में जल्‍द काम निपटाने के लिए इनका इस्‍तेमाल करना बहुत जरूरी हो जाता है। इन ऐप्लाइंसेज को अपने किचन में जगह देने पर आपका किचन 'स्मार्ट किचन' कहलाएगा। आजकल मार्केट में बहुत से ऐसे गैजेट्स आ गए है जो आपके काम को झटपट कर आसान बना देते है। इन गैजेट्स में से तो कुछ काफी सस्‍ते दामों में बाजार में उपलब्‍ध है। तो आइए जानें इन गैजेट्स के बारे में।

kitchen gadgets you must try inside

इसे जरूर पढ़ें: अंडा फ्रेश है या नहीं कैसे करें इसकी पहचान, जानें जांचने के तरीके

डीप फ्रायर

फ्रैंच फ्राइस से लेकर पकौड़े तलने के लिए अब आपको कड़ाही की जरूरत नहीं है और ना ही ज्‍यादा तेल की। ऐक्स्ट्रा तेल से छुटकारा पाने और हेल्‍थ को बनाएं रखने के लिए अब डीप फ्रायर का इस्‍तेमाल करें। इसकी खास बात यह है कि इसमें फ्रैंच फ्राइस से लेकर पकौड़े तलते समय इनके जलने का डर नहीं रहता, न तो यह ऐक्स्ट्रा ऑयल सोखता है। बाजार में इसकी बड़ी रेंज है, जो डेढ़ से लेकर छह हजार तक हो सकती है। अपने किचन को बनाएं थोड़ा और स्‍मार्ट, लगवाएं यूजफुल हैंगिंग शेल्फ। 

 

फूड प्रोसेसर

अपने किचन को मॉडर्न लुक देना चाहती हैं तो मिक्सर को हटाकर और उसकी जगह फूड प्रोसेसर घर ले आए। कई तरह के ब्लेड्स के साथ मिलने वाले फूड प्रोसेसर से आप ना सिर्फ पीसने का काम कर सकती हैं, बल्कि खाने की चीजों को मनचाहा काटने के साथ-साथ उसे कूटने और कद्दूकस करने का भी काम कर सकती हैं। यानी एक चीज से आप कई काम कर सकती हैं। नेकिन इस बात का ध्‍यान रखें कि फूड प्रोसेसर ऐसा खरीदें जिसे साफ करना और मैंटेन करना आसान हो। फूड प्रोसेसर की कीमत लगभग तीन हजार रुपये से शुरू होती है।

modern kitchen gadgets must try inside  

एग कुकर

अगर आपको बर्तन में पानी भरकर अंडे उबालना बहुत उबाऊ काम लगता है, तो आज ही एग कुकर घर ले आएं और इस उबाऊ काम से मुक्ति पाएं। इस इलैक्ट्रिक एग कुकर की मदद से आप सिर्फ दो से तीन मिनट में आधा दर्जन अंडे उबाल सकती हैं। बाजार में इसकी कीमत तीन सौ और एक हजार तक है। अगर आप घर बैठै ऑनलाइन एग कुकर खरीदना चाहती हैं तो प्रेस्टीज एग बॉयलर का मार्केट प्राइस 1,645 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 1,249 रुपये में खरीद सकती हैं

बॉयल ओवर स्टॉपर गैजेट

अकसर ही हमें दूध उफनकर जैसी समस्‍या का सामना करना पड़ता है। थोड़ी सा ध्यान हटा नहीं कि दूध उफन गया। लेकिन अब आप चाहे दूध उबाल रही हैं या फिर चाय, सूप या फिर और कुछ बना रही है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि यह स्मार्ट उपकरण किसी भी चीज को उफनकर या छलककर बर्तन से बाहर नहीं गिरने देगा। अगर आप घर बैठै ऑनलाइन बॉयल ओवर स्टॉपर गैजेट खरीदना चाहती हैं तो इसका मार्केट प्राइस 1,499 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 950 रुपये में खरीद सकती हैं

high tech kitchen gadgets inside

 

इसे जरूर पढ़ें: वेगन बनने के लिए इन बातों को रखें दिमाग में

बार्बेक्यू ग्रिल्स

अगर आपको तंदूरी फूड ज्यादा पसंद हैं, तो अब आपको रैस्टोरेंट में जाने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि बार्बेक्यू ग्रिल से आप आसानी से घर पर मनचाही तंदूरी रैसिपीज खुद बना सकती हैं। इस ग्रिल का लुक काफी मॉडर्न होता है, इससे आपके किचन को स्टाइलिश लुक भी मिलेगा। बाजार में इसकी कीमत नौ सौ से लेकर पांच हजार तक है। किचन से जुड़ी इन 6 बातों का रखें ख्‍याल, नहीं होगी किसी भी तरह की परेशानी

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।