आपके घर भी ज्यादा आ रहा बिजली का बिल? मीटर में हो सकती है ये दिक्कतें

Why Is My Electricity Bill Suddenly So High: क्या आपके घर भी ज्यादा आ रहा बिजली का बिल? कहीं मीटर में ये दिक्कत तो नहीं? जानें क्या हो सकती है इसकी वजह?

lectricity smart meter

Why Is My Electricity Bill Suddenly So High: बिजली का काम इस्तेमाल करने के बाद भी कभी-कभी बिजली का बिल जरुरत से ज्यादा आ जाता है। इससे टेंशन तो बढ़ ही जाती है। आपको इसके पीछे की असली वजह के बारे में जानना जरुरी है। दरअसल, मीटर की खराबी के कारण भी ये समस्या हो सकती है। ऐसे में अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो एकबार मीटर जरुर चेक कर लेनी चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि मीटर में किस तरह की गड़बड़ी की वजह से ये दिक्कत हो सकती है।

बिजली बिल ज्यादा आने का क्या कारण है? (What Is The Reason For High Electricity Bill)

abnormally high electric bill, high electric bill investigation

मीटर के तार में दिक्कत होने से

मीटर के अंदर किसी तरह की गड़बड़ी या टूट-फूट होने से बिजली का बिल ज्यादा आ सकता है। अगर कहीं मीटर का तार या कोई पार्ट डैमेज हो गया है तो इसके कारण भी बिल बढ़कर आ सकता है।

मीटर में गड़बड़ी होने से

मीटर में थोड़ी बहुत गड़बड़ी आने से भी बिजली के बिल पर प्रभाव पड़ता है। दरअसल, मीटर में खराबी होने से बिजली का यूज ज्यादा दिखाई देता है। इसके कारण रीडिंग भी ज्यादा आती है और बिल का बोझ बढ़ जाता है।

मीटर का फेल होना भी है एक कारण

मीटर फेल होने से कभी-कभी पावर कट की प्रॉब्लम भी हो सकती है। इस स्थिति में बिजली के बिल में भी उतार-चढ़ाव हो सकती है।(आपकी डे-टू-डे लाइफ को आसान बनाने के लिए बेहद जरूरी हैं ये Gadgets!)

कैसे पता लगाएं मीटर की दिक्कतों का (How To Detect Meter Problems)

problems may causes high electricity bill

टाइम टू टाइम चेक करें मीटर की रीडिंग

मीटर की रीडिंग आपको समय-समय पर चेक करते रहना है। इससे आप यह पता लगा सकते हैं कि आप बिजली का कितना यूज कर रहे हैं। अगर, बिजली का आप हमेशा की तरह ही इस्तेमाल करते हैं और मीटर की रीडिंग नॉर्मल से ज्यादा आ रही, तो समझ लीजिए मीटर में खराबी कुछ है।

इसे भी पढ़ें: Install Smoke Detector: अपने घर या ऑफिस में ऐसे इंस्टॉल करें स्मोक डिटेक्टर, नहीं होगा आग लगने का खतरा

मीटर के तार की करें जांच

आप खुद या किसी बिजली कारिगर से भी मीटर के तार की जांच करा सकते हैं। अगर, तार टूटे या ढीले हो गए हैं तो इससे बिजली का बिल बढ़ सकता है। इसलिए मीटर के तार जरुर चेक करें।

इसे भी पढ़ें: Electric Kettle को घर पर साफ करने के आसान टिप्स एंड ट्रिक्स

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP