Install Smoke Detector: अपने घर या ऑफिस में ऐसे इंस्टॉल करें स्मोक डिटेक्टर, नहीं होगा आग लगने का खतरा

अपने घर या ऑफिस में स्मोक डिटेक्टर इंस्टॉल करने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं, साथ ही कैसा स्मोक डिटेक्टर लेना चाहिए। इसका भी सिलेक्शन करना के लिए इस आर्टिकल मे जानकारी ले सकते हैं।

 
should smoke alarms placed and installed

स्मोक डिटेक्टर यानी धुआं संसूचक आपके घर या ऑफिस में लगाए जाने वाला खास किस्म का सुरक्षा उपकरण होता है, जो आग लगने पर जल्दी से चेतावनी देकर आपके परिवार, ऑफिस, होटल या फिर कारखाने में लोगों की जान बचा सकते हैं। लेकिन यह तय करना जरूरी है कि स्मोक डिटेक्टर सही जगह पर लगाया और स्थापित किया जाए ताकि वे प्रभावी तौर पर काम कर सकें।

हालांकि, कई मकान मालिक इस बात से निश्चित नहीं होते हैं कि स्मोक डिटेक्टर को ठीक से कहां और कैसे स्थापित किया जाए या फिर इसका रखरखाव कैसे किया जाए। स्मोक डिटेक्टर लगाने से लेकर इसके मेंटेनेंस के लिए यहां कुछ गाइडलाइंस दिए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप सही जगह स्मोक डिटेक्टर इंस्टॉल कर सकते हैं।

how should smoke detector be placed and installed

कहां लगाएं स्मोक डिटेक्टर:

  • हर मंजिल पर कम से कम एक स्मोक डिटेक्टर लगाएं: सीढ़ियों के पास, लैंडिंग पर और बेडरूम के बाहर के गलियारों में लगाना सही जगह हो सकता है।
  • बेडरूम के अलावा हर कमरे में स्मोक डिटेक्टर लगाएं: बिस्तर के सामने या दरवाजे के पास कम से कम 10 फीट की दूरी पर लगाएं।
  • रसोई में धुएं से बचते हुए स्मोक डिटेक्टर लगाएं: ओवन या स्टोव के पास से कम से कम 10 फीट की दूरी पर लगाएं।
  • बाथरूमों में स्मोक डिटेक्टर न लगाएं, क्योंकि नमी से खराब हो सकते हैं।

कैसे लगाएं स्मोक डिटेक्टर:

  • छत के बीच में, दीवार से 4 इंच की दूरी पर स्मोक डिटेक्टर लगाएं: धुआं ऊपर की ओर उठता है, इसलिए डिटेक्टर को छत के सबसे ऊंचे बिंदु पर लगाना चाहिए।
  • दीवारों के कोनों से 10 फीट की दूरी बनाएं: कोनों में हवा की मात्रा कम होती है, जिससे डिटेक्टर को धुएं का अंदाजा लगाने में देरी हो सकती है।
  • कभी भी पेंट, फर्नीचर या पर्दे से स्मोक डिटेक्टर को न ढकें: इससे भी डिटेक्टर को धुएं का अंदाजा लगाने में बाधा आ सकती है।
  • हर मंजिल पर सीढ़ियों के ऊपर पर अलग से स्मोक डिटेक्टर लगाना बेहतर विकल्प हो सकता है, क्योंकि कमरों से निकलने वाली धुआं ऊपर सीढ़ी की ओर ही निकलता है, तो स्मोक डिटेक्टर आसानी से अलार्म के तौर पर अलर्ट कर सकता है।
Where should smoke sensors be placed,

बैटरी से चलने वाले स्मोक डिटेक्टर

बैटरी से चलने वाले स्मोक डिटेक्टर सामान्य प्रकार के स्मोक डिटेक्टर होते हैं। ये स्टैंडअलोन उपकरण होते हैं, जो नौ वोल्ट या एए बैटरी से चलते हैं। डिटेक्टर इंस्टॉल करना आसान होता है। इसे वायरिंग करने की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, आपको बैटरी को नियमित तौर पर बदलने की जरूरत पड़ती है, आमतौर पर साल में दो बार या जब डिटेक्टर कम बैटरी होने पर इंडिकेट करता है। कुछ मॉडलों में लिथियम बैटरी होती है जो 10 साल तक चल सकती है।

इसे भी पढ़ें: Gadgets और Tools जो आपकी सिंगल लाइफ को बनाए और बेहतर

हार्ड वायर्ड स्मोक डिटेक्टर

हार्ड वायर्ड स्मोक डिटेक्टर आपके घर के इलेक्ट्रिक सर्किट से जुड़े होते हैं। ये बैटरी बैकअप सिस्टम के साथ आते हैं, जो बिजली चले जाने की स्थिति में डिटेक्टर को संचालित करता है। हार्ड वायर्ड डिटेक्टर ज्यादा भरोसेमंद हो सकते हैं और इसमें बैटरी बदलने की जरूरत भी नहीं होती है। हालांकि, इन्हें टेक्नीशियन या इलेक्ट्रिशियन से इंस्टॉलमेंट और वायरिंग करानी पड़ती है।

Where should smoke sensors be placed, ()

स्मोक डिटेक्टर इंस्टॉल करने के बाद:

  • स्मोक डिटेक्टर का टेस्ट बटन हर महीने चेक करने के लिए दबाएं और यह तय करने के लिए कि यह ठीक से काम कर रहा है।
  • कोशिश करें बैटरियां को हर साल बदलें: बैटरियां खराब हो सकती हैं, इसलिए उन्हें नियमित तौर पर बदलना जरूरी हो सकता है।
  • स्मोक डिटेक्टर को साफ रखें: वैक्यूम क्लीनर के ब्रश से इसमें जमें धूल धीरे धीरे साफ करें।
  • स्मोक डिटेक्टर को तकरीबन 10 साल बाद बदलें: स्मोक डिटेक्टर में लगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट समय के साथ खराब हो सकते हैं, इसलिए कोशिश करें 10 साल के बदल लें या फिर कंपनी के गाइडलाइन के मुताबिक ही यूज करें, एक वैलिड डेट के बीच ही इस्तेमाल करें।
  • वहीं आग लगने पर आप 101 नंबर पर कॉल कर के मदद ले सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP