टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में छोटे से लेकर बड़े काम को करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जाता है। पहले जहां टीवी, फैन और एसी को कंट्रोल करने के लिए रिमोट का उपयोग करते थे। वहीं अब आप इन सभी डिवाइस को मोबाइल से कंट्रोल कर सकती हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे सुझाव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को एंड्रॉयड फोन से ऑपरेट कर सकती हैं।
स्मार्ट होम ऐप की मदद से कंट्रोल करें डिवाइस
कई स्मार्ट डिवाइस (जैसे लाइट, थर्मोस्टेट या सुरक्षा कैमरे) अपने स्वयं के ऐप के साथ आते हैं। संबंधित ऐप डाउनलोड करें, अपने डिवाइस को अपने घर के वाई-फ़ाई से कनेक्ट करें और अपने फोन से इसे नियंत्रित करने के लिए ऐप के निर्देशों का पालन करें।
इसे भी पढ़ें-Hide Apps: आपकी मर्जी के बिना कोई नहीं खोल पाएगा ऐप, हाइड करने के लिए फॉलो करें ये ट्रिक्स
वॉइस असिस्टेंट का करें इस्तेमाल
Google Assistant, Amazon Alexa या Apple Siri जैसे वॉयस असिस्टेंट के साथ संगत डिवाइस को वॉयस कमांड द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। डिवाइस को उपयुक्त वॉयस असिस्टेंट ऐप के साथ सेट करें और इसे संचालित करने के लिए वॉयस कमांड का उपयोग करें।
ब्लूटूथ का करें इस्तेमाल
ब्लूटूथ कनेक्ट वाले डिवाइस को आप अपने फोन से कनेक्ट कर इसे एड कर इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे पहले ब्लूटूथ सेटिंग को ऑन करें और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को अपने फोन को डिवाइस से एड करें। इस तरह से आप किसी भी स्मार्ट डिवाइस को ऑपरेट कर सकती हैं।
वाई-फाई का करें इस्तेमाल
टेक्नोलॉजी के दौर में आज के समय अधिकतर स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे डिवाइस को आप अपने फोन से वाई-फाई से एक्सेस कर सकती हैं। डिवाइस को अपने वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करें। इसके बाद इससे जुड़े ऐप को एड कर वाई-फाई से कंट्रोल करने वाले यूनिवर्सल ऐप का उपयोग करें।
IR ब्लास्टर से करें कंट्रोंल
बाजार में मिलने वाले कई फोन में इनबिल्ट इंफ्रारेड ब्लास्टर होते हैं, जिनका इस्तेमाल टीवी और एयर कंडीशनर जैसे डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में IR कंट्रोल को सपोर्ट करने वाला ऐप इंस्टॉल करें। अब आप अपने फोन को रिमोट से रिप्लेस कर सकती हैं।
स्मार्ट प्लग से करें डिवाइस का एक्सेस
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए स्मार्ट प्लग की मदद से प्लग करें, जो आपके वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट होता है। डिवाइस को पावर सप्लाई को कंट्रोल करने के लिए स्मार्ट प्लग के ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करें। अब आप इसे फोन से चालू या बंद करें।
होम ऑटोमेशन हब फीचर का करें यूज
Google Nest Hub जैसे डिवाइस अलग-अलग निर्माताओं के कई स्मार्ट डिवाइस को नियंत्रित कर सकते हैं। अपने डिवाइस के साथ हब सेट करें और उन सभी को एक ही जगह पर मैनेज करने के लिए इसके ऐप का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें-स्मार्टफोन का पैटर्न लॉक इस तरह से खोल सकती हैं आप
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों