इस Free AI टूल से इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते हैं ब्रांडेड कपड़े पहने हुए अपनी तस्वीर, फोटो में दिखेंगी और भी स्टाइलिश

इन दिनों AI ने अपने पैर तेजी से पसारने शुरू कर दिए हैं। जहां ChatGPT की मदद से लोगों ने Ghibli ट्रेंड को खूब फॉलो किया है। वहीं, अब नये-नये फ्री AI टूल्स का पता चल रहा है, उसमें ही एक ऐसा टूल हाथ लगा है जिसमें आप अपनी फोटो को ब्रांडेड कपड़े पहना सकते हैं।   
free ai tool spaces generates photos with branded clothes in minutes

सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई ब्रांडेड कपड़े पहनकर फोटो पोस्ट करने की चाह रखता है और इसके लिए लोग महंगे आउटफिट्स भी खरीदते हैं। लेकिन, सोशल मीडिया पर एक बार जिस ड्रेस को पहनकर आपने फोटो पोस्ट कर दी, इसके बाद उसे दुबारा नहीं पोस्ट कर सकते हैं। लेकिन बार-बार महंगे आउटफिट्स खरीदना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होता। अब जरा सोचिए, अगर आप हर बार नया और स्टाइलिश लुक पा सकें, वो भी बिना एक भी रुपया खर्च किए, तो कैसा लगेगा?

जी हां, आज के AI युग में यह सपना भी हकीकत बन चुका है। इन दिनों इंटरनेट पर एक नया और बिल्कुल फ्री AI टूल Spaces काफी चर्चा में बना हुआ है। इस टूल की मदद से आप अपनी किसी भी फोटो में ब्रांडेड कपड़ों की स्टाइलिंग जोड़ सकते हैं, वो भी कुछ ही मिनटों में। चाहे आप फैशन डिजायनर हों, इन्फ्लुएंसर हों या बस मस्ती के लिए नया लुक्स ट्राय करना की चाह रखते हों, ये टूल आपके लिए एकदम परफेक्ट है।

Spaces क्या है? (What is Spaces)

Free AI tool for fashion photos

Spaces एक ऐसा स्मार्ट AI टूल है, जो आपके लिए मिनटों में ऐसी फोटो बना सकता है, जिसमें आप ब्रांडेड कपड़े पहने नजर आ सकते हैं, वो भी बिना असली फोटोशूट के। यह टूल मशीन लर्निंग और डीप इमेज जेनरेशन टेक्नीक का इस्तेमाल करता है, ताकि फोटो इतनी रियल लगे कि पहचानना मुश्किल हो जाए कि यह असली है या AI से जेनरेट की हुई। इस टूल के लिए आपको किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर की जरूरत भी नहीं होती है। आप ओपन-सोर्स AI प्लेटफॉर्म Hugging Face Spaces में Stable Diffusion जैसे टूल्स से आप अपनी इमेज को मनचाहे आउटफिट में बदल सकते हैं।

फ्री AI टूल Spaces को कैसे इस्तेमाल करें?(How To Use Free AI Tool Spaces)

  • सबसे पहले Hugging Face Spaces वेबसाइट को ओपन करें। यहां पर आपको ढेरों फ्री-एआई टूल्स मिल जाएंगे, जिनमें फैशन फोटोज बनाने वाले टूल्स भी शामिल हैं।
  • सर्च बार में जाकर आप text-to-image, Stable Diffusion, AI fashion photo और branded clothes generator कीवर्ड टाइप करें।
  • इसके बाद आपको यहां पर कई तरह के AI टूल्स दिखाई देने लगेंगे, लेकिन आपको Kolors Virtual Try-On टूल का इस्तेमाल करना होगा।
  • यह टूल बिल्कुल मुफ्त है और इसे चलाने के लिए किसी भी खास टेक्निकल स्किल की जरूरत नहीं होती है।
  • Kolors Virtual Try-On सेलेक्ट करते ही नया पेज खुल जाएगा और यहां पर आपको अपनी एक फोटो अपलोड करनी होगी। कोशिश करें कि फोटो क्लियर और सामने से ली गई होनी चाहिए।
  • अब आप जिस आउटफिट को ट्राई करना चाहते हैं, तो आपको बस एक कमांड टाइप करनी होगी।
  • जैसे- woman wearing a branded leather jacket and sunglasses, आप यहां कमांड देते समय अपने पसंदीदा ब्रांड का नाम भी लिख सकते हैं।
  • अब बस आपको Run बटन पर क्लिक करना होगा और कुछ ही सेकेंड में आपकी स्टाइलिश फोटो तैयार हो जाएगी।
  • इसके बाद आप, फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से पोस्ट कर सकते हैं।

नोट - आपको बता दें कि AI टूल कपड़ों की स्टाइल को कॉपी करता है, लेकिन ब्रांड के Logo अक्सर ब्लर या थोड़े बदले हुए हो सकते हैं, ताकि कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन न हो।

इसे भी पढ़ें- हेलो गर्ल्स! ये हैं दिल्ली के सबसे सस्ते ब्रांडेड कपड़ों के मार्केट, वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक सब कुछ मिलता है यहां

यह टूल इतना काम का क्यों है?(Why It Is A Big Deal)

Free AI tool for fashion photos

अक्सर लोगों को जब मॉकअप के लिए या ब्रांड कैंपेन के लिए फोटोशूट करवाना होता था, तो प्रोफेशनल शूट, महंगे मॉडल्स, डिजायनर्स और पोस्ट-एडिटिंग की जरूरत पड़ती है, जिसमें समय और पैसा दोनों बहुत खर्च होता है। लेकिन AI टूल Spaces ने इस पूरे प्रोसेस को फास्ट, सस्ता और आसान बना दिया है।

आमतौर पर, यह टूल सोशल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर,फैशन स्टार्टअप्स, ई-कॉमर्स सेलर्स, डिजायनर्स और लो-बजट क्रिएटर्स के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो रहा है।

इसके अलावा, इस AI टूल की मदद से आप अपनी पुरानी पसंदीदा फोटोज को भी नए आउटफिट के साथ पोस्ट कर सकते हैं। आप इस टूल की मदद से उन्हीं पुरानी फोटोज को नए कपड़ों के साथ रीस्टाइल कर सकते हैं और उन्हें अलग-अलग लुक्स में सोशल मीडिया पर दोबारा पोस्ट कर सकते हैं।

ध्यान देने वाली बातें

इस AI टूल से बनी फोटोज इतनी असली लगती हैं कि पहली नजर में पहचानना मुश्किल लग सकता है कि ये एडिटेड हैं या रियल। अच्छी फोटोज के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, जेसे- आपने जो भी फोटो अपलोड की है, उसकी क्वालिटी अच्छी और लाइटिंग बढ़िया होनी चाहिए। कपड़ों की इमेज सामने से क्लिक की हुई और बिना किसी बैकग्राउंड के है, तो रिजल्ट बेहतर हो सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- AI Tool, freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या AI प्लेटफॉर्म पर पर्सनल फोटो अपलोड करना सेफ है?

    Hugging Face जैसे ज्यादातर प्लेटफॉर्म ओपन-सोर्स और ट्रांसपेरेंट होते हैं, लेकिन पर्सनल फोटो अपलोड करने से पहले हमेशा privacy policy पढ़ लें।