CUET PG Registration:राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) PG 2025 अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके अनुसार उम्मीदवार सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि एनटीए की तरफ से साल 2025-26 सत्र के लिए CUET PG 2025 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की दी गई है। यह परीक्षा भारत में विभिन्न केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करता है। अगर आप सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि उम्मीदवार कब तक आवेदन कर सकते हैं।
CUET PG 2025 जरूरी तारीख
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आवेदन करने को लेकर एक आधिकारिक सूचना जारी की है, जिसमें बताया गया है कि सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट 1 फरवरी से बढ़ाकर 8 फरवरी, 2025 कर दी गई है। आवेदन करने के बाद शुल्क भुगतान करने की आखिरी तिथि 9 फरवरी, 2025 वहीं फॉर्म करेक्शन विंडो 10 फरवरी से खोली जाएगी। साथ ही उम्मीदवार 12 फरवरी तक फॉर्म में हुई गलती को सही कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को यह ध्यान रखना होगा कि वह करेक्शन विंडो की मदद से केवल कुछ ही सेक्शन में बदलाव कर सकते हैं।
कब आयोजित की जाएगी परीक्षा?
सीयूईटी पीजी स्कोर के माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालयों और संगठन में प्रवेश के लिए आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा 13 मार्च से 31 मार्च, 2025 तक कराई जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद स्टूडेंट्स लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
CUET PG 2025 पात्रता मानदंड
CUET PG परीक्षा में उपस्थित होने के वाले इच्छुक उम्मीदवारों के पास स्नातक डिग्री या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी जरूरी है। CUET 2025 में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। CUET PG 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए NTA द्वारा अंकों का कोई न्यूनतम प्रतिशत निर्धारित नहीं किया गया है। उम्मीदवार के पास आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत ऑनर्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
CUET PG 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
- फिर, लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें।
- बाद में निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
- भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन की प्रिंट कॉपी सेव कर लें।
इसे भी पढ़ें-NEET UG 2025 Admission: नीट यूजी के लिए कितनी सीटों पर होगा एडमिशन?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों