Education in England: भारतीय छात्रों के लिए इंग्लैंड जाकर पढ़ाई करना एक सपना होता है। हर साल विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स इंग्लैंड को भी चुनते हैं। इस देश में दुनियाभर के टॉप इंस्टीट्यूट बने हैं, जहां जाकर स्टूडेंट्स अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं। बता दें कि इसके साथ भी विदेश जाकर पढ़ाई करने पर कुछ विशेष लाभ मिलते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।
दुनिया के कुछ सबसे प्रसिद्ध संस्थान यूके में ही हैं। यही कारण है कि अधिकतर बच्चे अलग-अलग क्षेत्रों में मजबूत करियर बनाने के लिए इंग्लैंड जाकर पढ़ाई करना पसंद करते हैं। टॉप जगह से पढ़ाई कर बड़ी जगहों पर काम करने के लिए इंग्लैंड एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
इसे भी पढ़ेंः हायर एजुकेशन के लिए चाहिए लोन तो इन टिप्स को करें फॉलो
आज भी बड़े-बड़े संस्थानों में नौकरी पाने के लिए जरूरी है कि आपके पास अच्छे संस्थान की डिग्री हो। साथ ही बड़ी यूनिवर्सिटी आपको इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अच्छे अवसर भी देती हैं। ऐसे में एक अच्छी नौकरी ढूंढना आपके लिए बहुत आसान हो जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता की पारस्परिक मान्यता पर आधारित भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच हाल ही में हस्ताक्षरित समझौता हुआ है। इसके तहत स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट डिग्री से शैक्षणिक योग्यता को मान्यता दी जाएगी। ऐसी ही कई और अच्छी शिक्षा नीतियां यूनाइटेड किंगडम ऑफर करता है।
इन सभी फायदों के साथ-साथ समुदाय और नेटवर्क की एक मजबूत बनाने के लिए भी यूनाइटेड किंगडम एक अच्छी जगह है।
इसे भी पढ़ेंः Upskill: दुनिया के इन देशों में फ्री में होती है पढ़ाई, जाने से पहले जान लें कुछ खास नियम
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।