ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की लव स्टोरी है बेहद खास, देखें तस्वीरें

ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के नेता भारतीय मूल के ऋषि सुनक यूनाइटेड किंगडम के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं।
Pragati Pandey

ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए है। चलिए जानते हैं उनके लव लाइफ के बारें में।

ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे। उन्हें कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया है। वो ब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के प्रधानमंत्री बन गए है। सर ग्राहम ब्रैडी ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है। बता दे कि इससे पहले पेनी मॉरडॉन्ट ने अपनी दावेदारी वापस ले ली थी। ऋषि सुनक आधिकारिक तौर पर मंगलवार से प्रधानमंत्री पद संभालेंगे। ऐसे में यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है। 

आप सभी ने Infosys का नाम जरूर सुना होगा। बता दें कि ऋषि इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति और समाजसेविका सुधा मूर्ति के दामाद है। नारायण मूर्ति की बेटी अक्षिता ऋषि की पत्नी हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऋषि और अक्षिता की प्रेम कहानी के बारे में बताएंगे कि किस तरह दोनों की मुलाकात हुई और दोनों की प्रेम कहानी शादी तक कैसे पहुंची। 

1 अक्षता और ऋषि की पहली मुलाकात

अक्षता और ऋषि पहली बार स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में मिले। जहां दोनों एमबीए की पढ़ाई करने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। एक बार दोनों ने एक कॉफी शॉप के बाहर लंबा वक्त एक साथ बिताया, जिसके साथ ही दोनों रिलेशनशिप में आ गए। 

2 पिता नारायण मुर्ति थे रिश्ते से नाराज

जब अक्षता ने अपने और ऋषि के बारे में पिता नारायण मूर्ति को बताया, तब वो बेहद उदास हुए। लेकिन ऋषि से मिलने के बाद उनकी सोच पूरी तरह बदल गई। उन्होंने दोनों के रिश्ते के लिए हामी भर दी। 

3 कब हुई शादी?

3 साल तक डेट करने के बाद 29 अगस्त 2009 को अक्षता और ऋषि सुनक शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने शादी के लिए बैंगलोर शहर को चुना गया। शादी के सारे फंक्शन जयानगर हॉल में पूरे हुए वहीं रिसेप्शन लीला पैलेस में किया गया।

4 बेहद साधारण थी ऋषि और अक्षता की शादी

ऋषि और अक्षता की शादी बेहद साधारण थी। करोड़ों की दौलत होने के बावजूद भी शादी में साधारण दक्षिण भारतीय खाना था। साथ ही साथ कुल 500 लोग शादी में शामिल हुए थे। यह शादी अपने दौर की सबसे रईस शादियों में से एक थी।

इसे भी पढ़ें- थिएटर की दोस्ती से मोहब्बत तक का सफर, जानें किरण-अनुपम खेर की लव स्टोरी के बारे में

5 शादी में शामिल हाई प्रोफाइल मेहमान

ऋषि और अक्षता की शादी में कई नामी गिरामी हस्तियों ने शिरकत की, जिसमें Wipro के चेयरमैन से लेकर राज्य के गवर्नर भी शामिल हुए। जिसकी चर्चा उस दौर में खूब हुई थी। 

6 ऋषि और अक्षता की फैमिली

अक्षता के साथ-साथ ऋषि भी बेहद रईस हैं। वो संसद के सबसे अमीर सांसदों में से एक हैं, बता दें कि उनके पास कुल 200 मिलियन पाउंड की दौलत है। हालांकि एक दौर था जब ऋषि ने पॉकेट मनी के लिए वेटर के तौर पर काम किया है। 

7 बेहद अमीर है अक्षता

अक्षता की नेटवर्थ महारानी एलिजाबेथ से भी ज्यादा है। बता दें फैशन डिजाइनर होने के साथ-साथ, अक्षता के पास इंफोसिस के 0.91 फीसदी शेयर हैं। वहीं उनकी नेटवर्थ 430 मिलियन से भी ज्यादा है। 

इसे भी पढ़ें- जानें कैसे शुरू हुई आथिया शेट्टी और केएल राहुल की क्यूट सी लव स्टोरी

8 सबसे अमीर सांसद हैं ऋषि-

अक्षता के साथ-साथ ऋषि भी बेहद रईस हैं। वो संसद के सबसे अमीर सांसदों में से एक हैं, बता दें कि उनके पास कुल 200 मिलियन पाउंड की दौलत है। हालांकि एक दौर था जब ऋषि ने पॉकेट मनी के लिए वेटर के तौर पर काम किया है। 

तो ये थी ऋषि सुनक और अक्षता की लव स्टोरी। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ। 

Prime minister British Rule Rishi Sunak Britain Prime Minister