ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए है। चलिए जानते हैं उनके लव लाइफ के बारें में।
ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे। उन्हें कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया है। वो ब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के प्रधानमंत्री बन गए है। सर ग्राहम ब्रैडी ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है। बता दे कि इससे पहले पेनी मॉरडॉन्ट ने अपनी दावेदारी वापस ले ली थी। ऋषि सुनक आधिकारिक तौर पर मंगलवार से प्रधानमंत्री पद संभालेंगे। ऐसे में यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है।
आप सभी ने Infosys का नाम जरूर सुना होगा। बता दें कि ऋषि इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति और समाजसेविका सुधा मूर्ति के दामाद है। नारायण मूर्ति की बेटी अक्षिता ऋषि की पत्नी हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऋषि और अक्षिता की प्रेम कहानी के बारे में बताएंगे कि किस तरह दोनों की मुलाकात हुई और दोनों की प्रेम कहानी शादी तक कैसे पहुंची।