क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता बहुत पुराना है। जहां बॉलीवुड की कई हसीनाएं क्रिकेटर्स को अपना दिल दे चुकी हैं, इस लिस्ट में एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी का नाम भी शामिल है। शर्मिला टैगोर-मंसूर अली खान, विराट-अनुष्का, युजवेंद्र- धनश्री, संगीता बिजलानी और मोहम्मद अजहर के बाद एक और क्रिकेट और बॉलीवुड की यह जोड़ी चर्चा का विषय बन रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही यह कपल शादी के बंधन में बंध सकते हैं, हालांकि इस बात पर अभी तक खुलकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
खास अंदाज में आथिया ने किया था राहुल को बर्थडे विश-
View this post on Instagram
18 अप्रैल 2022 को केएल राहुल का बर्थडे था। इस मौके पर आथिया ने राहुल को बेहद अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाइयां दीं। आथिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 3 फोटोज शेयर की हैं, जहां तस्वीरों में आथिया राहुल को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं। इन फोटोज के साथ आथिया ने बेहद रोमांटिक कैप्शन लिखा है ‘आपके साथ कहीं भी, जन्मदिन मुबारक हो’ इसके साथ आथिया ने किस वाली इमोजी भी साझा की थी। इस फोटो के साथ ही यह कपल एक बार फिर लाइमलाइट में आ रहा है। आज के आर्टिकल में हम आपको आथिया और केएल राहुल की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में आप में से शायद बहुत कम लोग जानते हैं।
कैसी थी अथिया और केएल राहुल की पहली मुलाकात-
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर केएल राहुल और अथिया को उनके कॉमन फ्रेंड ने मिलवाया था। लेकिन उनकी पहली मुलाकात के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। हालांकि उनके रिश्ते की अफवाह और भी ज्यादा तेज हो गईं, जब आथिया और राहुल ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाइयां दी थी।
जब इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज में राहुल के साथ गई आथिया-
साल 2021 में जब केएल राहुल इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने के लिए रवाना हुए, तो आथिया भी उनके साथ गई थीं। हालांकि दोनों ने इस बात पर कुछ भी नहीं कहा, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की वायरल तस्वीरों ने बेहद बज क्रिएट कर दिया।
सुनील शेट्टी से जब किया गया दोनों के रिश्ते पर सवाल-
सीरीज के दौरान आई तस्वीरों को लेकर आथिया के पापा सुनील शेट्टी से जब यह सवाल किया गया, तब उन्होंने इस रिश्ते पर कुछ भी कमेंट करने से इंकार कर दिया था। जब आथिया और राहुल शेट्टी अपने रिश्ते को मीडिया और लाइमलाइट से दूर रखना चाहते थे, तब सुनील शेट्टी ने भी इस कपल की मदद की। जब भी सुनील से दोनों से जुड़ा कोई भी सवाल किया जाता था, तब वह इसे सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स बताते हुए खारिज कर देते थे।
इसे भी पढ़ें-जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं सुरेखा सीकरी, जानिए कैसा रहा उनका फिल्मी सफर
केएल राहुल ने आथिया के साथ अपने रिश्ते को किया किया खुलासा-
साल 2021 में आथिया के जन्मदिन के मौके पर केएल राहुल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अथिया की फोटो शेयर करते हुए बेहद रोमांटिक कैप्शन लिखा। फोटो में दोनों के बीच बेहद प्यार देखने को मिल रहा है, जिससे कोई भी इनके बीच रिश्ते का अंदाजा लगा सकता था।
फिल्म की स्क्रीनिंग में साथ नजर आए आथिया और राहुल-
आथिया के भाई अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ की स्क्रीनिंग पर इस कपल को साथ में देखा गया। जहां दोनों ने कपल की तरह पोज दिया। यह पहली बार था जब इन लवबर्ड्स को जोड़े के रूप में किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। दोनों एक साथ बेहद स्टनिंग लग रहे थे।
ऐड शूट में एक साथ नजर आ चुके हैं आथिया और राहुल-
View this post on Instagram
केएल राहुल और आथिया शेट्टी एक साथ कई ऐड शूट में नजर आ चुके हैं। जहां ये कपल एक आईवियर विज्ञापन अभियान का हिस्सा भी रहे थे, दोनों ने इस ऐड शूट में पहली बार काम किया था, इसके अलावा यह कपल फ्रांसीसी लक्जरी आईवियर ब्रांड नुमी पेरिस का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है।
राहुल से पहले इस अमेरिकी रैपर के साथ जुड़ा है आथिया का नाम-
केएल राहुल से पहले आथिया शेट्टी का नाम अमेरिकन रैपर ड्रेक के साथ जोड़ा जा चुका है। दरअसल कुछ समय पहले आथिया और रैपर ड्रेक ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के फोटोज पर दिलचस्प कमेंट किए थे, हालांकि इन अफवाहों की कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई। इसके बाद ही आथिया और राहुल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आना शुरू हो गईं।
इसे भी पढ़े-नीतू कपूर से लेकर सायरा बानो तक, बेहद कम उम्र में इन एक्ट्रेसेस ने की थी शादी
केएल राहुल और अथिया की शादी की अफवाह-
आजकल बॉलीवुड में शादी का सीजन चल रहा है, ऐसे में केएल राहुल और आथिया की नई फोटोज देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि इस बात को लेकर अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है।
अब इनकी शादी होती है यह नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बता सकता है। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहे हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों