मुंबई: बॉलीवुड के स्टार kids की लिस्ट में अथिया शेट्टी भी शामिल हैं और ज़ाहिर सी बात है कि बचपन से ही अथिया ने इस चमचमाती दुनिया को करीब से देखा है। मगर, अथिया का कहना है कि उनके पिता सुनील शेट्टी ने उन्हें हमेशा ज़मीन से जुड़े रहने की सलाह दी है। अथिया ने बताया कि उनके पिता उन्हें मेकअप जैसी बेसिक चीज़ों से भी दूर ही रखते थे।
पापा सुनील शेट्टी ने दिये beauty tips
Image Courtesy: instagram(@athiyashetty)
सुनने में यह थोडा अजीब लग सकता है कि एक स्टार डॉटर होने के बावजूद अथिया मेकअप जैसी बेसिक चीज़ों से दूर रही हैं मगर, यह सच है। अथिया ने कहा, "जब मैं छोटी थी तब मेकअप का थोड़ा बहुत शौक़ था, मगर फिर पापा ने अक्सर मेकअप से दूर रहकर नेचुरल ब्यूटी और इनर ब्यूटी को निखारने की सलाह दी और अब ये हाल है कि मुझे मेकअप बिल्कुल पसंद नहीं।" अथिया ने यह भी बताया कि अब चूंकि, वो फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, जहां उन्हें रेड कार्पेट, शूट्स और हमेशा परफेक्ट दिखना होता है, इसके लिए उन्हें मेकअप से दोस्ती करनी पड़ी। लेकिन, अब भी दो ऐसी चीज़ें हैं जो मेकअप में अथिया को बिल्कुल नहीं पसंद!
अथिया ने कहा, "मैं मेकअप न करने के बहाने ढूंढती रहती हूं और मुझे कंसीलर और मस्कारा बिलकुल पसंद नहीं है। इन्हें निकालने में अच्छी ख़ासी मेहनत लगती है। जब आप थके-हारे शूट ख़त्म करके मेकअप उतारने लगते हो तो ये दो चीज़ें आपका बहुत समय लेती हैं।"
अपने आप को Normal Kid मानतीं हैं
Image Courtesy: instagram(@athiyashetty)
इसके अलावा अथिया ने अपने परवरिश के बारे में भी बात की और कहा कि ना कि मेकअप जैसी छोटी सी चीज़ के लिए बल्कि पढ़ाई और एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए भी सुनील ने उन्हें एक आम लड़की की तरह ही ट्रीट किया। अथिया ने कहा रियल लाइफ में उन्हें कभी यह फील नहीं हुआ कि वो स्टार किड हैं।
कम उम्र मे सीखी acting
Image Courtesy: instagram(@athiyashetty)
बचपन में वो जब भी पिता सुनील के साथ सेट्स पर शूटिंग देखने जाती थीं तो, सुनील उन्हें वहां भी सेट्स और कैमरे के पीछे की दुनिया की चीज़ें सिखाते थे। अथिया ने कहा, “मुझे कैमरे के पीछे होने वाली हर चीज़ पसंद थी और मेरे इस इंटरेस्ट को देखकर पापा भी बहुत खुश होते थे। पापा ने मुझे कभी एक्टिंग करने के लिए नहीं कहा, उनका मानना था कि पहले मैं अपनी पढ़ाई पूरी करूँ और फिर अपने एक्टिंग करियर के बार में सोचूं।“ हालाँकि, अथिया ने महज़ 18 साल की उम्र में एक्टिंग सीखने की शुरुआत कर दी थी। आपको बता दें कि अथिया ने टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ न्यू यॉर्क फ़िल्म एकेडमी से एक्टिंग सीखी है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों