त्योहार मसलन शॉपिंग। जैसे-जैसे त्योहार और करीब आ रहा है बजारों में शॉपिंग को लेकर भीड़ अधिक दिख रही है। हर कोई इस फेस्टिव सीजन में अपने घर के लिए समान जल्दी से जल्दी सामान खरीदना चाहता है। खास कर महिलाएं शॉपिंग को लेकर आगे दिख रही है। इसी फेस्टिवल सीजन को देखते हुए Amazon कई सामानों पर धमाकेदार ऑफर्स लेकर आया है। कपड़े, मोबाइल, कॉस्मेटिक, वाशिंग मशीन इत्यादि सामानों पर भारी छुट तो दे ही रहा है। इसी क्रम में amazon फ्रिज पर भी धमाकेदार और आकर्षण ऑफर्स लेकर आया है।
amazon लगभग 10 से 15 कंपनी के फ्रिज पर धमाकेदार डिस्काउंट लेकर आया है। यहीं नहीं डिस्काउंट के साथ-साथ amazon ने exchange ऑफर्स को भी लेकर आया है। exchange के तहत आप अपनी पुरानी फ्रिज को नए फ्रिज से भी बदल सकती है। इस exchange offers में आपको लगभग 2000 से 4000 रूपए तक की बचत होंगी। amazon अपने ऑफर्स को यहीं खत्म नहीं कर रहा है। आगे amazon great indian festival पर फ्रिज के खरीदारी पर आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रहा है अगर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदती है। अगर आपको EMI पर भी खरीदना है तो amazon लगभग 8 से 9 बैंकों के कार्ड पर आपको यह ऑफर्स दे रहा है। तो फिर देर किस बात कि है अगर 20 से 25 हजार वाले फ्रिज आपको 10 से 12 हजार में मिल रहे हो तो। तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से फ्रिज सस्ते में बेस्ट आप्शन है इस फेस्टिवल सीजन में-
इसे भी पढ़ें: ये बेस्ट म्यूजिक सिस्टम कहीं आप के हाथ से ना निकल जाएं, अभी ऑर्डर करें
1. Samsung 192 L 2 Star Direct Cool Single Door Refrigerator
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
Samsung का फ्रिज आज लगभग हर घर में दिख जाता है और वो इसलिए दिख जाता है क्योंकि samsung फ्रिज में जो खासियत होता है वो बहुते कम फ्रिज में देखा जाता है। मैरूम कलर का यह फ्रिज देखने में जितना खूबसूरत है उतना ही इसका फीचर कमल का है। अगर बात करें इस फ्रिज के कैपेसिटी कि तो यह फ्रिज 192 लीटर का है और इसके साथ आप को 1 साल की वारंटी, साथ में 10 साल की कंप्रेसर फीचर दे रहा है। बात करें इसके साथ ऑफर्स की तो amazon आपको लगभग 20 प्रतिशत का छूट दे रहा है इस फ्रिज पर। इसके साथ-साथ अगर आप अपने पुराने फ्रिज को बदल के नए फ्रिज लाना चाहती है तो amazon के exchange ऑफर्स का भी फायदा उठा सकती है। exchange ऑफर्स में आप को तकरीबन 4000 रूपए की बचत होगी ।
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
3 स्टार haier का यह फ्रिज आपको महज 9,669 रूपए में amazon great indian festival में मिल रहा है। इलेक्ट्रॉनिक भाषा में कहां जाता है कि फ्रिज में जितने स्टार लगे होते हैं वह उतना ही कम बिजली बिल खपत करता है। haier उसकी तरह का फ्रिज है। 170 लीटर का यह फ्रिज आपकों मात्र 9669 रूपए मिल तो रहा है साथ में अगर आप अपने पुराने फ्रिज से बदलती है तो आपकों लगभग 2000 की एक्स्ट्रा ऑफ भी मिलेगीं। festival सीजन में अगर आपकों अपने घर के लिए फ्रिज लेना हो तो इससे अच्छा कोई ऑफर नहीं मिलेगा। अगर आप पैसे के तंगी के कारण फ्रिज नहीं खरीद पा रही है तो इसे HDFC, ICICI, AXIS ,CITY BANK इत्यादि के कार्ड से महज 457 रूपए की मासिक EMI शुल्क दे कर भी खरीद सकती है।
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
फेस्टिवल सीजन में अक्सर घर के लिए कुछ ना कुछ नया सामान ज़रूर खरीदा जाता है। चांदी, सोना या किसी और धातु को घर के लिए जरूर खरीदा जाता है। खास कर धनतेरस के समय और भी अधिक खरीदा जाता है। इलेक्ट्रिक सामानों का भी खरीदारी इन त्योहारों में कम नहीं होता है। फ्रिज भी इन्हीं इलेक्ट्रॉनिक सामानों में से एक है। amazon great indian festival में फ्रिज पर अनेकों धमाकेदार ऑफर्स चल रहे हैं। Whirlpool 190 L 3 Star Direct Cool Single Door Refrigerator, amazon अपने इस धमाकेदार ऑफर में इसे मात्र 10500 रूपए में दे रहा है और वही इसमें आपकों लगभग 1500 रूपए कि बचत हो रही है। amazon इसे फ्री डिलीवरी भी कर रहा है। इसमें आपको और भी रंग के फ्रिज मिल जाएंगी। इसे आप EMI पर भी खरीद सकती है इसके लिए आप दिए हुए लिंक पर क्लिक कर के मालूम कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: Amazon Prime sale: त्योहारों के लिए परफेक्ट है ये बेडशीट, खिड़की और टेबल कवर
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
Whirlpool का यह 3 स्टार फ्रिज amazon के great indian festival में सिर्फ 13,800 रूपए में मिल रहा है। इसमें आपकों लगभग 25 प्रतिशत का बचत हो रहा है। अगर आपकों इसको EMI पर खरीदना है तो महज हर महीने 650 रूपए चूका के खरीद सकती है। यही नहीं इसे exchange के माध्यम से खरीदते हैं तो आपकों 4400 रूपए कि बचत होगी। 198 लीटर के फ्रिज में स्मार्ट इन्वर्टर है जो इस फ्रिज को और भी खास बनता है। 6 खंडो वाला यह फ्रिज किसी भी छोटे-बड़े फैमली के लिए बेहतर फ्रिज है।
तो फिर देर किस बात की है। अगर अपने किचन को और भी स्मार्ट बनान है तो आज ही great indian festival सेल में अपने घर के लिए फ्रिज आर्डर करें। कहीं सिर्फ देखने और सोचने में ही समय ना निकल जाए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।