ये वीडियो और फोटोज़ देख यही लगता है कि अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की प्री-एंगेजमेंट पार्टी में सबसे ज्यादा मस्ती होने वाली बहू श्लोका मेहता ने की और वो भी अपने गर्ल गैंग के साथ। अंबानी फैमली की बहू श्लोका मेहता के चर्चे आजकल हर जगह हैं, मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश इसी साल अपनी बचपन की दोस्त श्लोका मेहता से शादी करने वाले हैं।
श्लोका मेहता की अपने गर्ल गैंग के साथ मस्ती
यहां आपको बता दें कि आकाश और श्लोका दोनों एक साथ स्कूल में पढ़ें हैं। वैसे देश के सबसे अमीर घराने की होने वाली बहू के बारे में हर कोई जानना चाहता है।Read more: अंबानी परिवार की बहू का स्टाइल भी कुछ कम नहीं
श्लोका मेहता देश के सबसे सफल डायमंड कारोबारी रशेल मेहता की बेटी हैं। अंबानी परिवार और मेहता परिवार लंबे वक्त से एक-दूसरे को जानते हैं। अंबानी परिवार की तरह मेहता परिवार भी मूल रूप से गुजरात के हैं और मेहता परिवार का नाता गुजरात के पाटन से है।
हीरा का व्यापार मेहता परिवार का खानदानी कारोबार है। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने एक साथ धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है और ये दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते हैं।
आकाश और श्लोेका की सगाई के फंक्शयन से पहले अंबानी परिवार ने 27 जून की शाम मेहंदी का फंक्शकन ऑर्गेनाइज किया। यह पार्टी मुकेश अंबानी के आलीशान घर आंटीला में ही आयोजित की गई थी। श्लोजका ने अपनी मेहंदी के फंक्शयन में फेमस फैशन डिजाइनर अनामिका खन्नाो द्वारा डिजाइन किया हुआ डार्क नेवी ब्लूश कलर का लहंगा पहना था।
ननद ईशा अंबानी के साथ मस्ती
ईशा और श्लोका बचपन की दोस्त हैं और श्लोका और आकाश अंबानी बचपन में एक साथ एक ही स्कूल में पढ़े हैं। इससे पहले भी आकाश और श्लोका की मेंहदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। मेंहदी सेरेमनी के बाद मुकेश अंबानी के आलीशान घर में प्री एंगेजमेंट पार्टी रखी गई थी जिसमें फिल्मी सितारों के साथ-साथ क्रिकेटर्स और बिजनेस की दुनिया की बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों