क्या आप समाज को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं? क्या आपके अनोखे समाधान या नवाचार सामाज के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं? तो यही समय है Aarohan Social Innovation Awards 2025 के साथ जुड़ने का, जहां आपके शानदार काम को पहचान मिलेगी, साथ ही हर विजेता को अधिकतम 50 लाख रुपये तक का इनाम भी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी, जल्दी करें।
वंचित समुदायों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाकर ही समतापूर्ण एवं समृद्ध समाज का निर्माण किया जा सकता है। लेकिन सवाल है कि इसको लेकर कितने लोग संवेदनशील हैं और क्या उनमें सामाजिक समस्याओं को ज़मीनी स्तर पर समझने का भाव है? हालांकि, कई लोग इस दिशा में बेहतर काम कर रहे हैं लेकिन उनके समाधानों का फायदा लोगों तक नहीं पहुंच पाता है। इंफोसिस फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत Aarohan Social Innovation Awards ऐसे ही लोगों को मंच प्रदान करता है, ताकि दुनिया के सामने वे अपने नवीनतम विचारों, क्षमताओं और नवाचारों को प्रदर्शित कर सकें, जिसकी मदद से वो समाज में बदलाव ला रहे हैं।
Aarohan Social Innovation Awards 2025 के माध्यम से इंफोसिस फाउंडेशन देश भर के इनोवेटर्स और सामाजिक उद्यमियों को तीन कैटेगरी - शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण संरक्षण (एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी) - में आवेदन करने के लिए आमंत्रित कर रहा है। आप जिस भी श्रेणी के लिए आवेदन करें, यह ध्यान देना आवश्यक है कि आपका समाधान ज़मीनी स्तर की वास्तविक समस्याओं से जुड़ा हो, उसमें तकनीक का इनोवेटिव तरीके से उपयोग किया गया हो, उसकी प्रक्रिया सहज और सरल हो, और उसका सामाजिक प्रभाव व्यापक हो।
Aarohan Social Innovation Awards 2025 में सभी प्रतिभागियों को अपने प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी का वीडियो बनाकर आरोहण पोर्टल पर अपलोड करना होगा। वीडियो में विषय, सामाजिक समाधान, और उसका व्यापक प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए। इसके अलावा आसान और सामान्य भाषा में आपका नवाचार एक पूरी तरह से तैयार प्रोजेक्ट के रूप में प्रस्तुत होना चाहिए।
इसके बाद ज्यूरी पैनल द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए प्रतिभागियों के प्रोजेक्ट का मूल्यांकन किया जाएगा। यह पैनल 3 पहलुओं - वास्तविक समस्याएं, बेहतर समाधान और प्रतिबद्ध संस्थापक - पर उनकी समीक्षा करेगा। जिसके बाद अंतिम विजेताओं की घोषणा की जाएगी। Aarohan Social Innovation Awards 2025 की कुल विजेता राशि 2 करोड़ रुपये है। इसमें तीन विजेताओं को उनके असाधारण इनोवेशन के लिए 50 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही इनक्यूबेशन और मेंटरशिप भी मिलेगा।
आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें -
https://aarohan.infosys.org?cmpid=sco_Jagranarticles_aarohan_25_Dentsu_articles_02062025_lq_registration_first
आवेदन की प्रक्रिया को समझने के लिए यह वीडियो देखें -
https://www.youtube.com/watch?v=Rg2e66mPC6k
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।