herzindagi
salad for weight loss hindi

वेट लॉस करना चाहती हैं तो सलाद में भूल से भी शामिल ना करें ये चीजें

अगर आप अपनी वेट लॉस डाइट में सलाद को शामिल कर रही हैं तो आपको उसमें कुछ चीजों को शामिल करने से बचना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-09-25, 12:13 IST

आज के समय में अधिकतर लोग अपना वजन कम करने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं। वजन कम करने के लिए सबसे जरूरी होता है अपने आहार पर ध्यान देना। अधिकतर महिलाएं अपना वजन कम करने के लिए सलाद का सेवन करती हैं। फाइबर युक्त सब्जियों से सलाद बनाने से व्यक्ति को लंबे समय तक फुलर अहसास होता है और वह ओवर ईटिंग से बच जाता है। अंततः व्यक्ति को वजन कम करने में मदद मिलती है।

यह सच है कि सलाद हेल्दी वेट लॉस में मददगार है। लेकिन सलाद बनाते समय आपको इस बात पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत होती है कि आप इनमें किन चीजों को शामिल कर रही हैं। कुछ लोग सलाद बनाते समय उसके टेस्ट को एन्हॉन्स करने के लिए उसमें कुछ ऐसी चीजों को मिला देते हैं, जिसके कारण उन्हें वेट लॉस में बिल्कुल भी मदद नहीं मिल पाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपने सलाद में शामिल करने से बचना चाहिए-

क्रिस्पी चिकन या फ्राइड टोफू

fried tofu

कुछ महिलाएं सलाद बनाते समय क्रिस्पी चिकन और फ्राइड टोफू का इस्तेमाल करती हैं। यह यकीनन प्रोटीन के अच्छे सोर्स माने जाते हैं, लेकिन इन्हें फ्राई करने से इनका कैलोरी काउंट बहुत अधिक बढ़ जाता है, साथ ही यह आपको अच्छी मात्रा में शुगर भी प्रदान करते हैं। जिसके कारण आपका सलाद डाइट फ्रेंडली नहीं रह जाता है। बेहतर होगा कि आप अपने सलाद में प्रोटीन के लीन सोर्स को एड करें। आप ग्रिल्ड चिकन या फ्राइड टोफू की जगह हार्ड बॉयल एग या स्टीम्ड टोफू का सेवन करें।

इसे जरूर पढ़ें:1 दिन की इस टेस्टी डाइट को 1 महीना आजमाएं और 5 किलो वजन घटाएं

क्रंची नूडल्स

कुछ लोग अपने सलाद को अधिक टेस्टी व क्रंची बनाने के लिए उसमें क्रिस्पी नूडल्स को एड करते हैं। लेकिन यह आपके सलाद में अतिरिक्त कैलोरी व फैट्स को एड करते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप क्रंच के लिए आधा कप छोले डालें। इसके अलावा, बादाम, अखरोट, पिस्ता, या कद्दू के बीज भी आपके सलाद को हेल्दी बनाने के साथ-साथ उसमें क्रंच एड करेंगे।

क्रीमी ड्रेसिंग

salad dressing herbs seasoning meal

यह सच है कि क्रीमी ड्रेसिंग्स आपके सलाद के टेस्ट को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाती हैं, लेकिन एक सच यह भी है कि यह आपके सलाद का कैलोरी काउंट कई गुना बढ़ा देती हैं। इसके अलावा, इनमें सोडियम और अनहेल्दी फैट्स आदि भी होते हैं, जिसका सीधा अर्थ यह है कि अगर मार्केट में मिलने वाली इन क्रीमी ड्रेसिंग को अपने सलाद में शामिल करेंगी तो आपको वेट लॉस में कोई मदद नहीं मिलने वाली है। बेहतर होगा कि आप घर पर ही ड्रेसिंग बनाकर उसका इस्तेमाल करें या फिर पके हुए एवोकाडो को मैश करके उसका इस्तेमाल करना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

क्रूटान्स

crumbs bread croutons

क्रूटान्स सलाद के टेक्सचर और स्वाद को बढ़ाते हैं, लेकिन इनका कैलोरी काउंट भी काफी अधिक होता है। एक छोटे मुट्ठी भर क्रूटान्स में लगभग 100 कैलोरी, 200 मिलीग्राम से अधिक सोडियम हो सकता है। बेहतर होगा कि आप क्रूटान्स की जगह अखरोट का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो कुछ इटैलियन हर्ब्स की मदद से अपने सलाद के स्वाद को कई गुना बढ़ा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:सिर्फ 7 दिनों में दिखने लगेंगी पतली, फॉलो करें ये डाइट प्लान

तो अब आप जब भी अपने लिए सलाद तैयार करें, इन चीजों को पूरी तरह से अवॉयड करने का प्रयास करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, pixabay

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।