खाने के बाद पेट में महसूस होता है भारीपन? इस देसी चीज से मिलेगा आराम

खाना खाने के बाद अक्सर आपको भी पेट में गैस बनने लगती है, पेट में भारीपन लगता है, बार-बार डकार आती है तो आप यह ड्रिंक पी सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-08-26, 18:34 IST
Digestion Drink with Saunf Ajwain

अक्सर खाना खाने के बाद लोगों को पेट में आज सुविधा महसूस होती है पेट में भारीपन महसूस होता है गैस बनने लगती है अगर आप भी समस्या से परेशान रहते हैं तो आप सौंफ, अजवाइन और काला नमक वाला पानी पी सकते हैं। यह बेहद प्रभावी घरेलू उपाय है। यह मिश्रण पेट में गैस बनने से रोकने और पाचन तंत्र को दुरुस्त करने में मदद करता है। यह मेरा आजमाया हुआ नुस्खा है। अक्सर जब मुझे पेट में भारीपन होता है तो मेरी मम्मी इसी नुस्खे से समस्या को ठीक करती हैं।

सौंफ, अजवाइन और काला नमक ड्रिंक पीने के फायदे

gasafter meal

अजवाइन और सौंफ में पाचन एंजाइम को तेज करने की क्षमता होती है,पाचन एंजाइम बेहतर पोषक तत्व अवशोषण के लिए भोजन के टूटने में मदद करता है। काला नमक पेट की गैस को आसानी से बाहर निकालने में मदद करता है। इस मिश्रण का सेवन करने से पाचन तंत्र को मजबूती मिलती है। कब्ज और अपच जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है। सौंफ और अजवाइन में गैस्ट्रिक सूजन को कम करने वाले तत्व पाए जाते हैं। इस मिश्रण को पीने से आंतों की मसल्स को स्टिम्युलेट होती है, जिससे पेट साफ होता है। इन सीड्स में कार्मिनेटिव गुण होते हैं यानी कि यह गैस को बाहर निकलने और ब्लोटिंग को दूर करने में बेहद असरदार साबित होते हैं।

सौंफ अजवाइन और काला नमक ड्रिंक ऐसे करें तैयार

  • एक पैन को गैस पर चढ़ाएं।
  • अब एक गिलास पानी इसमें डालें।
  • इसमें एक चम्मच सौंफ और आधा चम्मच अजवाइन डालें।
  • इस 10 मिनट के लिए उबाल लें।
  • जब यह उबल जाए तो इसे कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दें ।
  • अब इसे गिलास में निकाल लें।
  • इसमें एक चुटकी काला नमक मिलाएं।
  • खाना खाने के बाद इसका सेवन करें।

यह भी पढ़ें-झड़ते बालों ने किया है परेशान, पानी में मिलाकर पिएं ये 3 चीजें

ऐसे भी तैयार कर सकते हैं ड्रिंक

gas pain

इसके अलावा आप सौंफ और अजवाइन को पाउडर के रूप में बनाकर रख लें और जब कभी भी आपको पेट में भारीपन महसूस हो आप एक गिलास पानी में यह पाउडर डालकर इसमें काला नमक मिलाकर पी सकते हैं।

यह भी पढ़ें-गर्म पानी के साथ शहद किन लोगों को नहीं पीना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP