herzindagi
drumsticks in your summer diet

गर्मियों में नेचुरल कूलेंट का काम करती है यह हरी सब्जी, ऐसे करें डाइट में शामिल

सहजन जिसे हम आम बोल चाल की भाषा में मुंगा कहते हैं गर्मियों में सेहत को खूब फायदा पहुंचाती है। आइए जानते हैं इसके फायदे
Editorial
Updated:- 2024-05-21, 15:46 IST

उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है। भीषण गर्मी को देखते हुए देश के कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले कुछ दिनों में गर्मी से राहत मिलने की दूर-दूर तक संभावना नहीं है। इस मौसम में सेहत का खास ख्याल रखना जरूरी है।  एक्सपर्ट की माने तो इस मौसम में ऐसे खाद्य पदार्थ खाना बहुत जरूरी है जो आपको हाइड्रेट और तरोताजा रहने में मदद करें। वैसे तो लोग इस मौसम में खीरा, कद्दू तुरई खूब खा रहे हैं, लेकिन एक और हरी सब्जी भी है जो आपको ठंडा रखने में मदद कर सकती है। वह है ड्रमस्टिक... इसे हम सहजन और मोरिंगा के नाम से भी जानते हैं।आइए जानते हैं किस तरह से यह गर्मियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

गर्मियों में मोरिंगा खाने के फायदे

drum stick

  • दिखने में यह पतली छड़ी जैसी सब्जी आपकी सेहत को खूब सारे लाभ प्रदान करती है। सहजन में पानी की अधिक मात्रा होती है। इस वजह से गर्मियों के मौसम में शरीर में यह उचित हाइड्रेशन स्तर बनाए रखती है। इसे डाइट में शामिल करके आप तरल पदार्थ के सेवन को पूरा कर सकते हैं और अपनी ऊर्जा का स्तर बढ़ा सकते हैं। इस की तासीर ठंडी होती है, इस वजह से यह शरीर को भी ठंडा रखने में मदद करती है।
  • इसमें पानी की अधिकता होती है। फाइबर और विटामिन से भरपूर यह सब्जी आपके पाचन तंत्र को भी बेहतर बनाने में मदद करती है। इस सब्जी को खाने से पाचक रस के उत्पादन को बढ़ावा मिलता है, जिससे पाचन क्रिया बहाल होती है। गर्मियों के मौसम में डाइजेशन सही रखने से ओवरऑल हेल्थ को फायदा मिलता है।

यह भी पढ़ें-खाने में नमक की जगह डालें ये चीजें, दिल की सेहत में होगा सुधार

munga

  • यह सब्जी एंटीफंगल गुनों से भरपूर है जो त्वचा की बीमारियों से निपटने में बहुत ही फायदेमंद है। इसका सेवन करने से खून को साफ करने में मदद मिलती है और इससे शरीर डिटॉक्सिफाई होता है। इसके कारण आपको कील मुंहासे की समस्या से छुटकारा मिलता है।
  • इसमें बियोएक्टिव कंपाउंड है इसके साथ इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी है जो हानिकारक  मुक्त कणों को निष्क्रिय करता है और किसी भी तरह की संक्रमण से बचाव होता है। यह एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली में भी योगदान देता है।
  • सहजन में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ए, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम और पोटेशियम होते हैं यह सभी पोषक तत्व आपके शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें-प्रेग्नेंसी में लहसुन खाते समय इन बातों का रखें ध्यान, एक्सपर्ट से जानें सही तरीका

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।