herzindagi
image

वर्कआउट करने वाली महिलाएं जरूर पिएं यह स्मूदी, फिर देखें फायदे

वर्कआउट करने के बाद शरीर को रिकवरी और ऊर्जा की जरूरत होती है। ऐसे में आपको अनानास वाली टेस्टी स्मूदी से पोषण मिल सकता है। आइए जानते हैं, इसे कैसे तैयार किया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-05-23, 16:16 IST

फिट रहने के लिए जिम जाना, वर्कआउट करना महिलाओं के लिए काफी जरूरी है। लेकिन कई बार महिलाएं वर्कआउट तो करती हैं, पर उस हिसाब से पोषण नहीं लेती हैं। वर्कआउट के बाद थकान हो जाती है, ऊर्जा की कमी हो जाती है और इसके लिए जरूरी है सही पोषण लेना। आप भी जिम जाती हैं,तो हम आपके लिए एक स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर स्मूदी की रेसिपी साझा कर रहे हैं। यह न सिर्फ आपको तुरंत एनर्जी देती है, बल्कि मांसपेशियों की रिकवरी होती है और जोड़ों के स्वास्थ्य को बढ़ावा मिल जाता है। लवनीत बत्रा ने इस बारे में जानकारी साझा की है।

जिम जाने वाली महिलाएं जरूर पिएं यह स्मूदी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Nutrition.by.Lovneet (@nutrition.by.lovneet)

सामग्री

  • 1 कप अनानास 
  • आधा कप ग्रीक योगर्ट
  • आधा कप नारियल पानी
  • चिया बीज-आधा चम्मच

विधि

  • सभी समग्रियों को एक ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड कर दें।
  • इसे गिलास में डालें और वर्कआउट के 30 मिनट बाद इसका सेवन करें।

यह भी पढ़ें-ये 4 चीजें खाएंगी तो पेट सही रहेगा, वजन घटेगा और चेहरा होगा नूरानी

फायदे

pineapple-juice-with-pieces-raw-pineapple

  • अनानास में ब्रोमेलीन होता है ,जो मसल्स के सूजन से लड़ने में मदद करता है।
  • ग्रीक योगर्ट प्रोटीन में हाई होता है, जो मस्लस को रिपेयर करता है।
  • नारियल पानी से बॉडी हाइड्रेटेड होती है और इससे इलेक्ट्रोलाइट्स की भी भरपाई होती है। वर्कआउटक  के दौरान अक्सर पसीना नकिलता है, जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है।
  • चिया बीज ओमेगा 3 का बेहतरीन स्रोत है जो जोड़ों के हेल्थ को बढ़ावा देता है। वर्कआउट के दौरान मांसपेशियों में छोटे-छोटे टूट फूट हो जाते हें, जो ओमेगा 3 इनको ठीक ककरने में मदद करता है। यह कैल्शियम के अवशोषण को बढ़ावा देते हैं

यह भी पढ़ें-आपकी लटकती तोंद के पीछे हो सकती है लिवर की खराबी! 30 दिनों तक पिएं यह चाय और बेली फैट को करें कम

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।


Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।