herzindagi
gut healing foods

ये 4 चीजें खाएंगी तो पेट सही रहेगा, वजन घटेगा और चेहरा होगा नूरानी

क्या आप जानती हैं कि आपकी अच्छी हेल्‍थ और ग्‍लोइंग त्वचा का रास्ता सीधे आपके पेट से होकर गुजरता है? और इसका समाधान महंगे प्रोडक्‍ट्स में नहीं, बल्कि हमारी अपनी किचन और पारंपरिक नुस्खों में छिपा है।
Editorial
Updated:- 2025-05-22, 20:39 IST

अगर आपको भी अक्सर ऐसा लगता है कि शरीर में जान ही नहीं है, काम करने का मन नहीं करता, पेट हर समय भारी-भारी या फूला-फूला सा रहता है या बस यूं ही... तबियत कुछ ठीक नहीं लगती है, तो सबसे पहले आपको अपने पेट, यानी डाइजेस्टिव सिस्‍टम पर ध्यान देने की जरूरत है। सच कहूं तो, जब तक कि मुझे ये 4 नेचुरल चीजें नहीं मिली थी, तब तक मेरी भी हालत कुछ ऐसी ही थी। ये चीजें शरीर में पानी की कमी को पूरा करती हैं और पेट को अंदर से आराम पहुंचाती हैं। आप यकीन मानिए, जब से मैंने इन्हें खाना शुरू किया है, तब से मुझे खुद में काफी बदलाव महसूस हुआ। इन चीजों की जानकारी मुझे क्लिनिकल डाइटिशियन और पीसीओडी एक्‍सपर्ट डाइटिशियन काजल अग्रवाल के इंस्‍टाग्राम से मिली थी।

हम आपको आज ऐसी ही स्‍पेशल चीजों के बारे में बता रहे हैं। ये कोई बाजार में मिलने वाली महंगी दवाइयां या सप्लीमेंट्स नहीं हैं और न ही ये कोई आजकल के इंटरनेट पर चलने वाले नए-नए चलन वाले नुस्खे हैं। बल्कि, ये हैं हमारी किचन में मौजूद असली, ताकतवर और हमारे बड़े-बुजुर्गों के समय से चली आ रही खाने की पारंपरिक चीजे हैं, जिनका इस्तेमाल हमारे घरों में दादी-नानी के जमाने से अच्छी सेहत पाने और शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए होता आ रहा है। ये चीजें पूरी तरह से कुदरती और सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं।

गोंद कतीरा

Gond Katira for glowing skin 

गोंद कतीरा दिखने में तो साधारण गोंद जैसा होता है, लेकिन जब इसे पानी में भिगोया जाता है, तब यह एकदम मुलायम और जेली जैसा बन जाता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी तासीर बहुत ही ज्यादा ठंडी होती है। यह शरीर की फालतू गर्मी को कम करता है, डाइजेशन को मजबूत करता है और पेट को ठंडा भी रखता है। अगर पेट में जलन या गर्मी महसूस हो रही हो, तो इसे जरूर खाएं। इसे आप नींबू पानी में मिलाकर या ठंडे दूध में घोलकर पी सकती हैं। यह पेट के लिए किसी थेरेपी से कम नहीं है, जो सुकून पहुंचाती है।

इसे जरूर पढ़ें: 3 दिनों के अंदर मिल सकती है ग्लोइंग स्किन, फॉलो करें ये डाइट प्लान

सब्जा सीड्स या तुलसी के बीज

Sabja seeds for weight loss

ये छोटे-छोटे जादुई बीज हैं, जो पानी में भिगोने पर तुरंत फूल जाते हैं और मुलायम जेल का रूप ले लेते हैं। यह जेल शरीर को अंदर से ठंडक पहुंचाता है, पेट में बनने वाली फालतू गैस, जलन और खट्टी डकारों से राहत देता है। साथ ही, यह डाइजेशन को भी पहले से कहीं ज्यादा आसान बनाता है और कब्‍ज जैसी परेशानी को दूर करता है।

पपीता

papaya for weight loss

अगर आपको अक्सर खाना खाने के बाद ब्‍लोटिंग या खाना धीरे-धीरे पचने की समस्या रहती है, तो समझ लीजिए कि पपीता आपका सबसे अच्छा और सच्चा दोस्त है। पपीते में कुछ ऐसे खास एंजाइम या पाचक रस होते हैं, जो खाने, खासकर प्रोटीन वाली चीजों को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ने और पचाने में मदद करते हैं। यह आपकी आंतों को अंदर से अच्छी तरह साफ करता है और आपको बिना किसी खास मेहनत या दवा के पेट एकदम हल्का और सपाट महसूस होने लगता है। इससे पेट की छोटी-मोटी गड़बड़ी भी अपने आप दूर हो जाती है।

नारियल पानी

coconut water for face glow and weight loss

यह प्रकृति का दिया हुआ अनमोल इलेक्‍ट्रोलाइट ड्रिंक है। इसमें पोटेशियम जैसे जरूरी मिनरल्स होते हैं। नारियल पानी हमारे शरीर के सेल्‍स को गहराई तक नमी पहुंचाता है, शरीर से विषैले पदार्थों यानी गंदगी को बाहर निकालता है और शरीर के पीएच संतुलन को भी बनाए रखता है। यह तुरंत ताजगी और एनर्जी देता है।

ये 4 अद्भुत और नेचुरल फूड्स न सिर्फ ब्‍लोटिंग से छुटकारा दिलाते हैं, बल्कि रेगुलर इसे खाने से शरीर में ताकत और फुर्ती आ जाती है। शरीर हमेशा ठंडा-ठंडा और हल्का महसूस होता है।

इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग सीजन में चमकती त्वचा पाने के लिए रोजाना खाएं ये 10 चीजें

आप भी बस एक हफ्ते तक इन चीजों को अपनी डाइट रूटीन में शामिल करके देखिए। इससे, आपका पेट तो खुश होगा ही, साथ में त्‍वचा भी पहले से ज्यादा चमकने लगेगी, आपका मन भी अच्छा और हल्का रहेगा और दिन भर काम करने की ताकत भी बनी रहेगी। आपका पूरा शरीर आपको इसके लिए धन्यवाद देगा।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 Image Credit: Shutterstock & Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।