herzindagi
image

डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है दलिया, जानिए कैसे

दलिया खाना यूं तो सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर आप डायबिटीज मरीज हैं, तो ऐसे में आपको दलिया अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-09-09, 12:49 IST

डायबिटीज के मरीजों के लिए यह बेहद जरूरी होता है कि वे अपने खान-पान का खास ख्याल रखें। अगर वे समझदारी से अपना मील नहीं लेते हैं तो ऐसे में ब्लड शुगर स्पाइक होने की वजह से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अमूमन डायबिटीज को मैनेज करने के लिए हम दवाइयों का सेवन करते हैं, लेकिन इसके साथ-साथ खाने की स्माट च्वॉइसेस भी स्थिति को काफी हद तक मैनेज कर सकती हैं। मसलन, डायबिटीज मरीजों के लिए दलिए का सेवन करना काफी अच्छा माना जाता है।

जी हां, दलिया एक फिलिंग लेकिन लाइट फूड है। साथ ही, यह खाने में भी काफी अच्छा लगता है तो ऐसे में आपको बेस्वाद व फीका-फीका खाना खाने की जरूरत नहीं है। दलिया ब्लड शुगर को बैलेंस करने में काफी मददगार है। चूंकि दलिए में फाइबर बहुत ज्यादा होता है और ये धीरे-धीरे पचता है। ऐसे में आपको खाने के बाद ब्लड शुगर स्पाइक की समस्या नहीं होती है। तो चलिए आज इस लेख में मुदितम आयुर्वेद की क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट नेहल जोशी आपको बता रही हैं कि डायबिटीज मरीजों के लिए दलिया किस तरह फायदेमंद साबित हो सकता है-

ब्लड शुगर नहीं होता स्पाइक

अगर आप डायबिटीज मरीज हैं तो आपको ऐसे फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए, जिसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम हो, ताकि आपको ब्लड शुगर स्पाइक की समस्या का सामना ना करना पड़े। ऐसे में दलिए का सेवन किया जा सकता है। दरअसल, दलिए का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है। जिसका अर्थ है कि यह आपके रक्त में धीरे-धीरे शर्करा छोड़ता है। ऐसे में आपका ब्लड शुगर लेवल अचानक से नहीं बढ़ता। इससे आपको नर्व डैमेज से लेकर किडनी पर असर या आंखों की दिक्कत का खतरा कम हो जाता है। 

1 - 2025-09-03T184810.671

फाइबर से होता है भरपूर

डायबिटीज मरीजों के लिए दलिए का सेवन इसलिए भी अच्छा माना गया है, क्योंकि इसमें सॉल्यूबल और इनसॉल्यूबल फाइबर दोनों पाए जाते हैं। यह फाइबर आपके शरीर द्वारा शुगर को पचाने की गति को धीमा कर देता है और खाने के बाद आपको संतुष्ट रखता है। इतना ही नहीं, इससे आपको डाइजेस्टिव सिस्टम को भी सपोर्ट मिलता है, जिससे आपको कब्ज या अन्य समस्याएं नहीं होती हैं। 

Expert

यह भी पढ़ें :  इंसुलिन रेजिस्टेंस के चलते क्यों बढ़ता है मोटापा ? जानें

पोषक तत्वों से भरपूर

दलिया सिर्फ खाने में ही अच्छा नहीं होता है, बल्कि इसमें कई तरह के पोषक तत्व जैसे विटामिन बी, आयरन, मैग्नीशियम और प्लांट प्रोटीन आदि पाए जाते हैं। इसलिए, जब आप दलिया खाते हैं तो इससे ना केवल आप अधिक एनर्जेटिक फील करते हैं, बल्कि इससे आपके मेटाबॉलिज्म पर भी अच्छा असर पड़ता है। यहां तक कि इससे आपकी ओवर ऑल हेल्थ बेहतर होती है।

3 - 2025-09-03T184807.991

वजन कंट्रोल में मददगार

जब आप डायबिटीज को मैनेज करने में लगी है तो आपको अपने बढ़ते वजन पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है, क्योंकि डायबिटीज और मोटापा अक्सर साथ-साथ चलते हैं। ऐसे में दलिए को डाइट का हिस्सा बनाना एक स्मार्ट ऑप्शन है, क्योंकि इसमें कैलोरी कम होती है, लेकिन यह काफी फिलिंग है। इसे खाने से आपको भूख और क्रेविंग्स कम होती हैं। यह वजन कम करने में सहायक है। जब वजन कम होता है, तो इससे शरीर इंसुलिन को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाता है।

यह भी पढ़ें :  इंसुलिन हाई होने पर नजर आते हैं ये लक्षण, न करें नजरअंदाज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।