हार्ट हेल्थ और पाचन तंत्र को दुरुस्त कर सकता है यह पाउडर

अलसी के बीज सेहत को खूब फायदा पहुंचाते हैं,अगर आप इसको भून कर पाउडर बनाकर खाते हैं तो इससे आपका डाइजेशन दुरुस्त हो सकता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-06-19, 13:00 IST
flax seed powder for heart health

अलसी के बीज सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद होते हैं। इसमें कई ऐसे पोषक तत्व हैं जो हमें तंदुरुस्ती प्रदान करते हैं साथ ही कई सारी बीमारियों को कंट्रोल करने में सक्षम होते हैं। अक्सर लोग अलसी को भूनकर खाते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि अलसी के बीजों को रोस्ट कर इसका पाउडर बनाकर खाने से कितने ज्यादा फायदे मिलते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इससे जुड़ी जानकारी साझा कर रहे हैं। इस बारे में डायटीशियन लवनीत बत्रा जानकारी दे रही हैं।

अलसी के बीजों का पाउडर खाने के फायदे

flax seeds linseed superfood healthy

इस पाउडर का सेवन करने से हार्ट हेल्थ दुरुस्त होता है। दरअसल अलसी के बीजों में ओमेगा 3 फैटी एसिड, ओमेगा 6 फैटी एसिड फाइबर और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होते हैं और यह सभी पोषक तत्व कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए जाने जाते हैं। जब कोलेस्ट्रॉल कम होता है तो आपके रक्त वाहिकाओं में प्लाक के निर्माण को को कम करने में मदद मिलती है। इससे दिल का दौरा या स्ट्रोक होने का खतरा कम होता है। वही भुने हुए अलसी के बीजों के पाउडर का सेवन करने से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है और इस तरह से आपका हार्ट हेल्थ दुरुस्त रहता है।

SEEDS FOR DIGESTION

भुने हुए अलसी के बीजों के पाउडर का सेवन करने डाइजेशन भी दुरुस्त होता है। अलसी में फाइबर की अधिक मात्रा होती है और फाइबर खाने से खाना आसानी से पचता है। इससे बोवेल मूवमेंट सुचारू होता है,जिससे मल त्याग आसानी से होता है।

यह भी पढ़ें- गर्मियों में खाली पेट कौन सा फल खाने से बचना चाहिए?

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP