गर्मियों में खाली पेट कौन सा फल खाने से बचना चाहिए?

फल खाने से सेहत को खूब लाभ मिलते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ फल ऐसे हैं जिन्हें खाली पेट खाने से नुकसान हो सकता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-06-03, 23:36 IST
why fruit should not eat an empty stomach in summer

गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग फलों का सेवन करते हैं। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों से जहां गर्मियों में बीमारियों से बचाव होता है वहीं शरीर में पानी की कमी भी दूर होती है। कुछ फल तो ऐसे होते हैं जिसमें पानी की अधिकता पाई जाती है,जिसे खाते ही गले से लेकर पेट तक खूब ठंडा हो जाता है। हालांकि कुछ ऐसे फल भी हैं जिन्हें खाली पेट खाने से परहेज करना चाहिए,अगर आप सुबह सुबह इन फलों का सेवन कर लेते हैं तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से फल शामिल हैं।

गर्मियों में कौन से फल को खाली पेट खाने से बचना चाहिए

orangess

सुबह सवेरे खाली पेट खट्टे फलों का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। बहुत सारे लोग संतरा, मौसमी या फिर अंगूर का सेवन कर लेते हैं। इनमें साइट्रिक एसिड होता है जिससे पेट में गैस, अल्सर और जलन की शिकायत हो सकती है। वहीं ऐसे फलों में फाइबर और फ्रुक्टोज की भारी मात्रा होती है, जो खाली पेट खाने से आपके पाचन तंत्र को धीमा कर सकती है।

इसमें कोई दो राय नहीं है कि केला पौष्टिक और आवश्यक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो रक्त शर्करा के स्तर को बनाए रखने और पाचन स्वास्थ्य का समर्थन करने में मदद कर सकते हैं। लेकिन आपको इसे सुबह खाली पेट खाने से इसलिए बचना चाहिए क्योंकि केले में पोटेशियम और चीनी अत्यधिक मात्रा में होती है, जो सुबह के समय रक्त खनिजों को असंतुलित कर सकता है। केले में मौजूद चीनी सामग्री रक्त शर्करा के स्तर में वृद्धि कर सकती है और सिर दर्द और थकान का कारण बन सकती है।

यह भी पढ़ें-स्वाद और सेहत से भरपूर है यह डोसा, डाइट में जरूर करें शामिल

mango fruitfresh yellow mango white wood

फलों का राजा आम वैसे तो हर किसी का पसंदीदा फल है, लेकिन आपको सुबह के वक्त इसका सेवन करने से बचना चाहिए। क्योंकि यह शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ा सकता है और आपके रक्त शर्करा के स्तर को बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें-होममेड खाना खाकर भी आप पड़ सकते हैं बीमार, जानिए कैसे

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP