herzindagi
skin care and hair care health drink

स्किन को ग्लोइंग और बालों को हेल्दी बनाने के लिए पिएं ये Anti Ageing Drink

अगर आप एक ऐसी हेल्थ ड्रिंक खोज रही हैं जो न सिर्फ सेहत का ध्यान रखे बल्कि आपकी स्किन के लिए भी अच्छी हो, तो हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही एक सुपर ड्रिंक के बारे में।
Editorial
Updated:- 2020-06-24, 11:37 IST

बचपन में दादी-नानी कहा करती थीं कि अगर शरीर को अंदर से पोषण नहीं मिलेगा तो बाहर से स्किन पर चमक नहीं आएगी। ये सच है कि स्किन पर ग्लो और बालों में शाइन लाने के लिए हमें अंदर से भी फिट रहना होता है। स्किन और बालों को हेल्दी रखने के लिए शरीर को कई तरह के पोषक तत्व चाहिए होते हैं। ऊपरी तरीके असर तो करते हैं, लेकिन बहुत कम। अगर स्किन पर परमानेंट ग्लो चाहिए तो हमें काफी हद तक अपने खान-पान का ख्याल रखना होगा।

ऐसे में क्यों न स्किन को अंदर से क्लीन रखने के लिए एक हेल्दी डाइट रूटीन फॉलो किया जाए। हमें करना कुछ नहीं है बस अपनी डाइट में एक खास ड्रिंक एड करनी है। ये ड्रिंक न सिर्फ शरीर के अंदर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालेगी बल्कि ये हमारे शरीर को वो सभी विटामिन और मिनरल देगी जिनकी जरूरत इसे है। जिस ड्रिंक के बारे में हम बात कर रहे हैं वो डॉक्टर किरण अग्रवाल लोहिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ीं डॉक्टर लोहिया स्किन, एस्थेटिक और वेलनेस एक्सपर्ट हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Summer Health Care: गर्मियों में पके नहीं ये '3 कच्चे फल' हैं हेल्थ के लिए वरदान

7 जूस से मिलकर बनी है ये हेल्थ ड्रिंक-

जिस हेल्थ ड्रिंक की बात यहां हो रही है वो 7 पौष्टिक जूस से मिलकर बनी है। इसे 7 जूस रेसिपी भी कहा जा सकता है। हेयर ग्रोथ को प्रमोट करने के लिए और स्किन और बालों को सही रखने के लिए ये हेल्थ ड्रिंक काम की साबित हो सकती है।

best health drink for skin

क्योंकि इस ड्रिंक में सीजनल फलों और सब्जियों का मिश्रण है इसलिए इसे आप न्यूट्रिटिव वैल्यू के मामले में भरपूर ड्रिंक मानें।

इन 7 चीज़ों को मिलाकर बनी है ड्रिंक-

पालक, सुपर सीड मिक्स (चिया, तिल, सनफ्लावर), बेरी मिक्स (ब्लूबेरी, क्रेनबेरी, आंवला), अनार, सिट्रस फ्रूट्स (सीजनल), शहद, कच्चा केला

जूस तैयार करने के लिए आपको इन सभी चीज़ों को मिलाकर ब्लेंडर में पीस लेना है। या तो नारियल पानी के साथ इसे मिलाएं या फिर बादाम दूध के साथ इसे मिलाएं। अगर आपको बहुत ज्यादा हेवी ड्रिंक नहीं करना है तो इसे नारियल पानी के साथ मिलाएं और अगर आपको थोड़ा सा क्रीमी टेक्शचर चाहिए तो इसके लिए बादाम दूध का इस्तेमाल करें।

 

 

 

View this post on Instagram

On popular demand here’s the 7 juice recipe that packs in a series punch for your glow 💡 and skin! Swipe ahead for the complete recipe. #drkiransays #covid #skindoctor #derma #skinrejuvenation #skinhealth#skinclinic #skingoals #repost #dryskin #dermatology #skincare #beauty #dermatologist #skin #antiaging #healthyskin #skincaretips #glowingskin #clearskin #health #quarantine #beautyaddict #isyaderm

A post shared by Dr. Kiran MD (@drkiransays) onJun 15, 2020 at 7:47am PDT

 

क्यों इस्तेमाल किए गए हैं ये फल और सब्जियां-

डॉक्टर किरण ने अपनी पोस्ट में ये भी बताया कि उन्होंने ये फल और सब्जियां क्यों चुनी हैं।

1. पालक-

पालक में विटामिन ए, विटामिन सी, एंटी-ऑक्सिडेंट्स, आयरन (एंटी एजिंग और हेल्दी बालों के लिए), ये सब कुछ मौजूद रहता है। नतीजा- ये शरीर को कई सारे विटामिन और मिनरल प्रोवाइड करवाता है।

2. सुपर सीड मिक्स-

इसमें चिया सीड्स, तिल और सनफ्लावर सीड्स मौजूद हैं। अगर आप चाहें तो कद्दू के बीज भी इसमें मिला सकते हैं। ये सीड मिक्शचर अपने किचन में हमेशा रखें। ये जूस मिक्स ओमेगा 3 फैटी एसिड और कैल्शियम, आयरन, जिंक आदि से भरपूर होता है। आपको अलग से कोई भी मल्टी विटामिन कैप्सूल लेने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि इनमें नॉन डेयरी कैल्शियम होता है इसलिए ये एक्ने से बचाते हैं।

3. बेरी मिक्स-

ब्लूबेरी, क्रेनबेरी, आंवला अगर आप इस्तेमाल कर रही हैं तो ये बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। आप सिर्फ ब्लूबेरी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि इनमें आंवला और क्रेनबेरी के मुकाबले ज्यादा एंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं। इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा आपको मिलेगी जो स्किन को एंटी-एजिंग इफेक्ट देगी।

 

4. अनार-

अगर आप इस ड्रिंक में अनार के दाने मिलाएंगे तो एंटी-ऑक्सिडेंट्स के साथ प्यूनिक एसिड भी मिलेगा। ये एक्ने की समस्या और सेंसिटिव स्किन के लिए बहुत अच्छा है।

इसे जरूर पढ़ें- किडनी, हार्ट और ब्लड प्रेशर को ठीक रखने के लिए खाने में इस्तेमाल करें कम नमक, ये टिप्स आएंगे काम

5. सीजनल सिट्रस फ्रूट्स-

सीजनल खट्टे फल हमारी स्किन के लिए बहुत अच्छे साबित हो सकते हैं। डॉक्टर किरण के मुताबिक मौसम्बी का जूस बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां भी विटामिन सी स्किन के लिए बहुत अच्छा साबित होगा।

6. शहद-

ये हम सिर्फ टेस्ट के लिए नहीं डाल रहे बल्कि इसकी वजह से पाचन तंत्र सही होगा और शरीर में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज बढ़ेंगी।

 

7. कच्चा केला-

कच्चा केला स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है और इसमें कई तरह के प्रोबायोटिक और डाइजेस्टिव एंजाइम्स होते हैं। एक थ्योरी 'The Gut Skin Axis' बताती है कि गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल हेल्थ और स्किन हेल्थ दोनों जुड़े हुए हैं। इसलिए अगर पेट साफ और सही रहेगा तो स्किन भी चमकदार रहेगी।

ये ड्रिंक आप भी ट्राई करें और इसे रोज़ाना की डाइट में शामिल करने से आपको बदलाव अपने आप दिखने लगेंगे। अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

All Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।