टीवी एक्ट्रेस सुचेता खन्ना हेल्दी रहने के लिए घी में पकाती हैं खाना, जानिए उनका डाइट रूटीन

टीवी एक्ट्रेस सुचेता खन्ना खुद को हेल्दी रखने के लिए अपना खाना घी में पकाती हैं और सीमित मात्रा में खाती हैं। जानिए उनका डाइट रूटीन 

sucheta khanna tv actress take healthy diet main

आज के समय में खुशहाल जिंदगी जीने के लिए हेल्दी डाइट लेना बहुत जरूरी है। पॉपुलर कॉमेडी शो 'लापतागंज' में इंदुमति का यादगार किरदार निभाने वाली सुचेता खन्ना हेल्दी लाइफस्टाइल बनाए रखने के लिए अपनी डाइट पर खास ध्यान देती हैं। सुचेता खन्ना का मानना है कि खानपान में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो शरीर हमेशा एक्टिव और एनर्जेटिक बना रहता है। सुचेता ने इस बारे में HZ से खास बातचीत की। आइए जानते हैं उनके डाइट रूटीन के बारे में-

सुबह दो गिलास नींबू पानी

sucheta khanna tv actress diet plan

बेहद जिंदादिल और पॉजिटिव रहने वाली सुचेता खन्ना का मानना है कि बॉडी को हेल्दी रखने के लिए उसे डीटॉक्स करना बहुत जरूरी है इसीलिए वह सुबह की शुरुआत नींबू पानी के साथ करती हैं। सुचेता बताती हैं, 'मैं सुबह सबसे पहले कुछ बूंद नींबू के जूस के साथ दो गिलास गर्म पानी पीती हूं। 30-35 के बाद हम ओल्ड होना शुरू हो जाते हैं। इसीलिए इसी समय से शरीर को फिट रखना जरूरी है। जिस तरह मशीन की ओवरहॉलिंग की जाती है, उसी तरह नींबू और गर्म पानी शरीर को चुस्त बनाए रखने का काम करते हैं।'

इसे जरूर पढ़ें: आम्रपाली गुप्ता वेट लॉस के लिए लंच में लेती हैं लौकी की सब्जी और बाजरे की रोटी, जानिए उनका डाइट रूटीन

'पीती हूं वेजीटेबल जूस'

गर्मियों में हल्की और लिक्विड डाइट लेने से एनर्जी बरकरार रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए सुचेता खन्ना हरी सब्जियांअपनी डाइट में खासतौर पर शामिल करती हैं। सुचेता बताती हैं,

'मैं वेजीटेबल जूस जरूर लेती हूं। अगर पॉसिबल हो तो मैं अनार का जूस पीती हूं। इससे काफी फायदा मिलता है। वेजीटेबल जूस में मैं चुकंदर, गाजर, पालक जैसी वेजीटेबल्स डालती हूं, साथ ही उसमें आधा नींबू डालती हूं। इसके अलावा मैं थोड़ी सी कलौंजी और हल्दी भी जूस में डाल लेती हूं। इससे मुझे ज्यादातर पौष्टिक तत्व मिल जाते हैं। यह जूस मैं एक बड़ा कप भरकर पीती हूं।'

मन मारकर नहीं खाती हेल्दी खाना

sucheta khanna tv actress use ghee for cooking

हेल्दी डाइट के लिए सुचेता अपने साथ किसी तरह की जबरदस्ती नहीं करती हैं। सुचेता बताती हैं, 'मैं बहुत ज्यादा और बार-बार नहीं खाती हूं। कभी मैं फ्राइड फूड खाती हूं, तो कभी आलू वड़ा, कभी समोसा खाती हूं तो कभी ब्रेड पकौड़ा। लेकिन ये चीजें बहुत ज्यादा नहीं लेती। मुझे भजिया यानी प्याज के पकौड़े बहुत ज्यादा पसंद नहीं हैं। गर्मियों में आम और सीजनल फूड खाना पसंद करती हूं। लेकिन इस बात का ध्यान रखती हूं कि ओवरईटिंग ना हो।'

इसे जरूर पढ़ें:बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव के फेवरेट फूड हैं मशरूम और पत्तागोभी, जानिए उनका डाइट प्लान

'तेल के बजाय घी ज्यादा इस्तेमाल करती हूं'

sucheta khanna tv actress diet routine

घी शरीर को भरपूर ताकत देता है। घी के फायदों को देखते हुए सुचेता खन्ना अपने घर में ज्यादातर खाना घी में पकाना पसंद करती हैं। सुचेता बताती हैं, 'मैं तेल कम यूज करती हूं, घी ज्यादा यूज करती हूं। ज्यादातर सब्जियां मैं घी में बनाना पसंद करती हूं, क्योंकि यह ज्यादा फायदेमंद है। घी शरीर को एनर्जी देता है और वेट लॉस में भी मदद करता है, जबकि रिफाइंड ऑयल शरीर के लिए अच्छा नहीं होता। मुझे घी खाने में पसंद भी है। घी में बनाने पर खाने का स्वाद भी बढ़ जाता है। मैं कच्ची धानी तेल का इस्तेमाल भी करती हूं, लेकिन ज्यादा नहीं।'

'अच्छी नींद के लिए रात में लेती हूं दूध'

View this post on Instagram

May the Goddess of prosperity bless you with health, wealth and great fortune❤️❤️ HAPPY DHANTERAS ✨✨✨✨

A post shared by Sucheta khanna (@isucheta) onOct 25, 2019 at 12:56am PDT

सुचेता खन्ना अच्छी नींद के लिए समय से खाना खा लेती हैं। साथ ही वह एनर्जी के लिए रात में दूध या केमोमाइल टी भी लेती हैं। सुचेता बताती हैं, 'सोने से पहले मैं कभी कैमोमाइल टी पीती हूं तो कभी हल्दी डालकर गर्म दूध पी लेती हूं। कभी दूध में खजूर डालकर भी लेती हूं। इसका स्वाद मुझे अच्छा लगता है। इस तरह से दूध लेने से नींद अच्छी आती है, रिलैक्स फील होता है और यह पेट के लिए भी अच्छा है। कुछ लोग लेक्टोजन इनटॉलरेंट होते हैं, उन्हें यह दूध सूट नहीं करता। ऐसे लोग कैमोमाइल ग्रीन टी पी सकते हैं। यह मसल्स और नर्व्स को रिलैक्स करता है। इसे लेने के आधे घंटे बाद अच्छी नींद आती है।'

सुचेता खन्ना के ये हेल्दी डाइट टिप्स फॉलो करना बेहद आसान है। आप भी इन्हें फॉलो करें और हेल्दी लाइफ जिएं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। डाइट और न्यूट्रिशन से जुड़ी अन्य अपडेट्स के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

Image Courtesy: Instagram(@isucheta)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP