प्रकृति के करीब रहकर यकीनन हम सभी को मानसिक शांति मिलती है। लेकिन ऐसे कई लोग होते हैं, जिन्हें प्रकृति से विशेष प्रेम होता है और वे वन्यजीवों को करीब से देखना व जानना चाहते हैं। अगर आपकी गिनती भी ऐसे ही लोगों में होती है तो असम घूमना यकीनन आपके सपने के सच होने जैसा है। पूर्वोत्तर भारत में बसे इस राज्य में कई वाइल्डलाइफ सैन्चुरी है, जो किसी भी नेचर लवर के घूमने के लिए एकदम सही है। चाहे आप प्रसिद्ध एक सींग वाले गैंडे को देखने की इच्छा रखते हों या जीवंत पक्षी प्रजातियों को देखना चाहते हों, या फिर बस प्रकृति के अछूते खूबसूरत नजारों का आनंद लेना चाहते हों, असम में यह सब है।
विश्व प्रसिद्ध काजीरंगा नेशनल पार्क से लेकर लुभावने मानस वाइल्ड सैन्चुरी तक, प्रत्येक वाइल्डलाइफ सैन्चुरी आपको एक अनूठा और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको असम की कुछ ऐसी ही वाइल्डलाइफ सैन्चुरीज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको एक बार जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए-
काजीरंगा नेशनल पार्क ( Kaziranga National Park)
जब असम में वाइल्डलाइफ सैन्चुरीज की बात होती है तो काजीरंगा नेशनल पार्क का नाम सबसे पहले लिया जाता है। गोलाघाट और नागांव जिले में स्थित यह नेशनल पार्क एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है और भारत के सबसे प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ सैन्चुरीज में से एक है। यह नेशनल पार्क मुख्य रूप से एक सींग वाले गैंडे के लिए जाना जाता है। यहां भारतीय एक सींग वाले गैंडों की सबसे बड़ी आबादी रहती है। यह नेशनल पार्क 430 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और गैंडों के अलावा, यह हाथियों, बाघों, जंगली भैंसों और पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों का भी घर है। ब्रह्मपुत्र नदी पार्क से होकर बहती है, जो इसकी प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाती है।
इसे भी पढ़ें - Famous Wildlife Sanctuary: काला तेंदुआ देखने का बना रहे हैं प्लान, तो बच्चों के साथ इन 3 जगहों पर जाएं
मानस नेशनल पार्क (Manas National Park)
अगर आप असम गए हैं तो आपको मानस नेशनल पार्क को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। यह एक वर्ल्ड हेरिटेज साइट है और बक्सा, चिरांग और कोकराझार जिले में स्थित है। इसे एक बेहतरीन वाइल्डलाइफ सैन्चुरी माना जाता है, जो घने जंगल और घास के मैदानों का मिश्रण है। यह हिमालय की तलहटी का हिस्सा है और बंगाल टाइगर, पिग्मी हॉग, भारतीय हाथी और असम रूफ्ड कछुए सहित अपनी लुप्तप्राय प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध है।
गरमपानी वाइल्डलाइफ सैन्चुरी (Garampani Wildlife Sanctuary)
गरमपानी वाइल्डलाइफ सैन्चुरी कार्बी आंगलोंग जिला में स्थित है और यह असम के सबसे पुराने वाइल्डलाइफ सैन्चुरी में से एक है, जो लगभग 6.05 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। गरमपानी वाइल्डलाइफ सैन्चुरी अपने प्राकृतिक गर्म झरनों और समृद्ध जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है। इस सैन्चुरी में हाथियों, तेंदुओं और कई पक्षी प्रजातियों सहित कई तरह के वन्यजीव रहते हैं। हालांकि, यह वाइल्डलाइफ सैन्चुरी बहुत बड़ी नहीं है, लेकिन फिर भी यह असम की समृद्ध जैव विविधता की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर आप शांति की तलाश करते हुए प्रकृति के करीब रहना चाहते हैं तो यह स्थान आपके लिए एकदम सही है।
इसे भी पढ़ें-क्या है काजीरंगा नेशनल पार्क में खास, आप भी बनाएं परिवार के साथ जानें का प्लान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों