herzindagi
why pahalgam baisaran is famous know tourist places where terrorist attack happened

Pahalgam Attack: पहलगाम के बायसरन में घूमने क्यों जाते हैं लोग? जानें क्या है इस जगह की खासियत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम को खूबसूरती की वजह से ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से जाना जाता है। बायसरन देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुई एक सुंदर जगह है। जहां के हरे-भरे नजारों को देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-04-23, 15:54 IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर आतंकी हमले की खबर सुनकर पूरा देश दहल गया है। इस हमले में 26 पुरुषों की मौत बताई जा रही है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या कश्मीर घूमने जाना सुरक्षित है या नहीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो पति के शव के सामने बैठी महिला की तस्वीर यह बयान कर रही है कि अब कश्मीर में घूमना भी खतरे से खाली नहीं लग रहा है। पहलगाम के बायसरन में पर्यटकों की भीड़ पर आतंकी हमला हुआ है। एक साथ इतने लोगों की मौत की खबर सुनकर लोग हैरान है कि एक ही जगह पर एक साथ इतने पर्यटकों पर कैसे हमला हो गया। आखिर इस जगह की क्या खासियत है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पहलगाम के बायसरन की खूबसूरती के बारे में बताएंगे, जहां पर्यटक घूमने पहुंचे थे। 

बायसरन को क्यों कहा जाता है ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ (Why Pahalgam Baisaran Famous)

Why Pahalgam Baisaran Famous

पहलगाम से बायसरन लगभग 5 किमी की दूरी पर स्थित है। यह हरा-भरा सुंदर घास के मैदान वाला इलाका है। इसलिए लोग यहां घूमने के लिए आते हैं। गर्मियों के मौसम में यह जगह हरे-भरे घास से घिरी रहती है। यहां के ऊंचे देवदार के पेड़ वाली जगह सुंदर नजारा पेश करते हैं। लोग इन देवदार के जंगलों में वीडियो और फोटो खिंचवाते हैं। घास वाले मैदान के पास ही खाने के स्टॉल भी लगे हैं। लोग यहां घूमने के साथ-साथ कश्मीर के टेस्टी व्यंजनों का भी लुत्फ उठाते हैं। यह ऊंचाई पर स्थित है, इसलिए ट्रैकिंग के लिए भी अच्छा माना जाता है। 

इसे भी पढ़ें-  Pahalgam Terror Attack: पहलगाम नहीं जाना चाहते, तो भारत की इन खूबसूरत जगहों पर घूम आइए

पहलगाम के पास ट्रैकिंग करने जाते हैं लोग (Why People Like Pahalgam)

why pahalgam baisaran is famous know tourist places where terrorist attack happenedSS

पहलगाम के पास तुलियन झील तक पहुंचने के लिए लोग ट्रैकिंग करते हैं। पहलगाम से लगभग 8 से 10 किमी की दूरी पर यह झील स्थित है। पहलगाम आने वाले लोग इस झील का नजारा देखने जरूर आते हैं। श्रीनगर से पहलगाम 2 घंटे की दूरी पर है। लेकिन पहलगाम की खूबसूरती की वजह से लोग यहां लंबी दूरी का सफर तय करके आते हैं। तुलियन झील 12,100 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। लोग देवदार के जंगलों से होकर ट्रैक करके निकलते हैं। यह  ट्रेक बायसरन और कनिमर्ग जैसे घने जंगलों और हरे भरे घास के मैदानों से होकर गुजरता है। 

इसे भी पढ़ें:Delhi To Chitkul: गर्मियों में दिल्ली से चितकुल घूमने का ऐसे प्लान बनाएं, ट्रिप में इन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

पहलगाम कैसा इलाका है? 

wpahalgam baisaran is famous know tourist places where terrorist attack happened

यह एक जंगली एरिया है, जो हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है। इसलिए, माना जा रहा है कि जंगल होने की वजह से आतंकियों को यहां पहुंचना आसान हो गया। हालांकि, आतंकी यहां कैसे पहुंचे हैं, इसके बारे में पुख्ता सबूत नहीं मिला है। खबरों के मुताबिक जब पर्यटक बायसरन के जंगलों के पास टट्टू की सवारी, घोड़ों की सवारी और खाने के स्टॉल पर खड़े थे, तभी आतंकियों ने उनपर हमला कर दिया। यह कश्मीर की सुंदर जगहों में से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
जम्मू-कश्मीर में टेरर अटैक कहां हुआ है?
पहलगाम के बायसरन में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।