Jammu And Kashmir Travel: जिंदगी गुलजार हो जाएगी, बस एक बार जम्मू कश्मीर के इन गांवों का दीदार कर लीजिए

Beautiful villages In Jammu And Kashmir: अगर आप भी जम्मू कश्मीर की असल खूबसूरती से रूबरू होना चाहते हैं, तो एक बार इन मनमोहक गांवों का रुख जरूर करें।
image

Hidden Villages In Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर का जब भी नाम लिया जाता है, तो सबसे पहले धरती पर स्वर्ग ही ध्यान आता है। इस प्रांत की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

जम्मू-कश्मीर में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, डल झील, वेरीनाग या बेताब वैली जैसी चर्चित जगहों पर ही घूमने के लिए पहुंचते हैं।

यह सच है कि इन जगहों की खूबसूरती कमाल की है, लेकिन इन जगहों की असल खूबसूरती उन गांवों से बढ़ती है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। जी हां, इस प्रांत में ऐसे कई अद्भुत गांव हैं, जिसके बारे में शायद आप भी नहीं जानते होंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको जम्मू कश्मीर में स्थित कुछ ऐसे गांवों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस प्रांत की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां घूमने के बाद आप भी खुशी से झूम उठेंगे।

बडगाम गांव (Badgam Village)

Badgam Village

जम्मू कश्मीर प्रांत में स्थित किसी शानदार और खूबसूरत गांव में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले बडगाम का ही रुख करते हैं। इस खूबसूरत गांव के बारे में कहा जाता है कि इसका नाम डोगरा शासक महाराज प्रताप सिंह के द्वारा रखा गया था।
समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद बडगाम गांव प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस गांव के हरे-भरे मैदान और क्रिस्टल से अधिक साफ बहती नदियों का पानी सबसे अधिक पर्यटकों को आकर्षित करता है। इस गांव को जम्मू कश्मीर का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है। आपको बता दें कि बडगाम गांव को घाटी के रूप में भी जाना जाता है।

  • दूरी-श्रीनगर से बडगाम गांव की दूरी करीब 15 किमी है।

अवंतीपोरा गांव (Awantipora Village)

Awantipora Village

अवंतीपोरा जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित एक खूबसूरत और मनमोहक गांव है। इस गांव की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे जम्मू-कश्मीर का स्वर्ग माना जाता है।
बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और नदियां इस गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं। इस गांव में स्थित अवंती स्वामी मंदिर, तुलियन झील और अवंतीश्वर मंदिर सबसे अधिक सैलानियों को आकर्षित करते हैं। यह गांव अपनी खूबसूरती के साथ स्नो एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है।

  • दूरी-श्रीनगर से अवंतीपोरा गांव की दूरी करीब 32 किमी है।

कुलगाम (Kulgam Village)

Kulgam Village

कुलगाम एक खूबसूरत और शांत गांव है। इस खूबसूरत गांव को कश्मीर घाटी का अन्न भंडार भी कहा जाता है। इस खूबसूरत गांव के बारे में कहा जाता है कि किसी जमाने में यह मुगल सम्राटों और डोगरा शासकों का शिकार स्थल हुआ करता था।

कुलगाम में मौजूद अहरबल वॉटरफॉल, कोंगवटन और हाइलैंड चरागाह जैसी जगहें सबसे अधिक सैलानियों को आकर्षित करती हैं। इस खूबसूरत गांव को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस गांव की असल खूबसूरती बर्फबारी के समय देखने को मिलती है। बर्फबारी में यहां कई लोग स्नो एक्टिविटी भी करने के लिए पहुंचते हैं।

  • दूरी-श्रीनगर से कुलगाम की दूरी करीब 70 किमी है।

कंगन गांव (Kangan Village)

Kangan Village

जम्मू और कश्मीर के गंदेरबल जिले के पास स्थित कंगन एक खूबसूरत गांव है। यहां गांव नाला सिंध नदी के किनारे स्थित है और किनारे से गांव की खूबसूरती कमाल की दिखाई देती है। यह गांव अपने शांत वातावरण के लिए भी जाना जाता है।
कंगन गांव को जम्मू कश्मीर का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है। बर्फ से ढके पहाड़ और झील-झरने कंगन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। बर्फबारी में यहां सबसे अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

  • दूरी-श्रीनगर से कंगन गांव की दूरी करीब 70 किमी है।

इन गांवों को भी एक्सप्लोर करें

जम्मू कश्मीर प्रांत में अन्य ऐसे और भी कई गांव मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके लिए आप डोडा गांव, अनंतनाग जिले में स्थित अकिंगम और नौगाम गांव और अखनूरगांव भी जा सकते हैं। इन गांवों में घूमने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@visit_to_kashmirr,dj_geet/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP