How To Travel From Delhi to Chitkul: इस समय देश के कई राज्य और शहरों में गर्मी का पारा चढ़ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली का भी तापमान धीरे-धीरे आसमान छूने लगा है।
दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में जब तापमान आसमान तक पहुंचा जाता है, तब गर्मी से परेशान लोग पहाड़ों में ठंडी-ठंडी हवाओं के बीच घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच जाते हैं। दिल्ली के कई लोग गर्मी के मौसम में पहाड़ों में बस भी जाते हैं।
दिल्ली और दिल्ली एनसीआर वाले गर्मी के मौसम में हिमाचल प्रदेश घूमने की बात करते हैं, तो सिर्फ शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला या डलहौजी का ही जिक्र करते हैं और चितकुल जैसी शानदार और ठंडी जगह को भूल जाते हैं।
अगर आप भी दिल्ली की गर्मी से परेशान होने लगे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली से चितकुल घूमने के लिए 3 दिनों का शानदार ट्रिप बताने जा रहे हैं, जहां ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं।
दिल्ली से चितकुल पहुंचना बहुत ही आसान है। हालांकि, ट्रेन और हवाई मार्ग से चितकुल जाना उल्टा और महंगा पड़ सकता है। इसलिए आप बस के द्वारा आसानी से चितकुल पहुंच सकते हैं।
बस द्वारा-अगर आप दिल्ली से बस के द्वारा चितकुल जाना चाहते हैं, तो सबसे पहले कश्मीर गेट बस स्टैंड से हिमाचल रोडवेज बस लेकर शिमला पहुंचना होगा, जिसका किराया करीब 550-650 रुपये के बीच होता है। इसके बाद शिमला बस स्टैंड से चितकुल के लिए चलने वाली बस लेकर चितकुल पहुंच सकते हैं, जिसका किराया 300-350 रुपये के बीच होता है।
ट्रेन- अगर आप ट्रेन से चितकुल जाना चाहते हैं, तो सबसे पास में शिमला रेलवे स्टेशन है, जो करीब 224 किमी है। इसके लिए आपको सबसे पहले हरियाणा के कालका से ट्रेन लेकर शिमला जाना होगा और फिर शिमला से बस लेकर चितकुल जाना होगा।
हवाई मार्ग- अगर आप हवाई मार्ग के द्वारा चितकुल जाना चाहते हैं, तो सबसे पास में शिमला एयरपोर्ट है, जो करीब 264 किमी है। शिमला एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब लेकर चितकुल जा सकते हैं। हालांकि, हवाई मार्ग से जाने में अधिक खर्च हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: Romantic Places: मई में पार्टनर के साथ देश की इन रोमांटिक जगहों पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करने पहुंच जाएं
हिमालय की हसीन वादियों में स्थित चितकुल एक खूबसूरत और शानदार हिल स्टेशन है। बर्फबारी के अलावा गर्मी के दिनों में हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटक चितकुल की वादियों में घूमने के लिए पहुंचते हैं। इसलिए यहां बड़े आराम में होटल, विला, रेसॉर्ट, गेस्ट हाउस या टेंट हाउस मिल जाते हैं।
चितकुल की हसीन वादियों में मौजूद मन्नत होम स्टे, ज़ोस्टल चितकुल, होटल फाइनल डेस्टिनेशन, होटल गीतांजलि और बस्पा वैली एडवेंचर कैंप में बहुत कम पैसे में कमरे मिल जाते हैं। चितकुल के कई होटल्स में गर्म पानी से लेकर खाने-पीने की सुविधा भी मिल जाती है।
समुद्र तल से करीब 11 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद चितकुल किसी हसीन खजाने से कम नहीं है। चितकुल में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के बाद खुशी से झूम उठेंगे। जैसे-
ट्रिप के पहले दिन आपको घूमने के लिए अधिक समय नहीं मिलेगा, क्योंकि आप जब दिल्ली से चितकुल के लिए चलेंगे तो सुबह में शिमला और शिमला से चितकुल पहुंचते-पहुंचते दोपहर हो जाएगा। इसलिए ट्रिप के पहले दिन आप आसपास की जगहों को ही एक्सप्लोर करें।
ट्रिप के पहले दिन आप माथी मंदिर और काग्युपा मंदिर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। शाम तक इन मंदिरों को एक्सप्लोर करने के बाद आप अगले दिन का प्लान बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: नैनीताल से 150 किमी के आसपास में स्थित इन अनदेखी जगहों को एक्सप्लोर किया? वीकेंड में पहुंच जाएं
ट्रिप के दूसरे दिन घूमने के लिए आपको पूरा समय मिलेगा। ऐसे में आप दूसरे दिन सांगला मीडोज, बस्पा नदी, कामरू किला और चरंग ला दर्रा जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ट्रिप के दूसरे दिन चर्चित जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। चितकुल में आप स्नो ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग और कैम्पिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
ट्रिप के तीसरे दिन कुछ अन्य चर्चित जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद शाम को वापसी के लिए निकल सकते हैं। तीसरे दिन आप बस्पा रिवर फ्रंट, स्नो व्यू पॉइंट और चितकुल बुद्ध मठ को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@travel__trinity,vargiskhan.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।