Tourist places near nainital within 150 kms: उत्तराखंड में घूमने की बात होती है, तो कई लोग ऋषिकेश और मसूरी के बाद नैनीताल जाना सबसे अधिक पसंद करते हैं।
नैनीताल, उत्तराखंड का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन माना जाता है। नैनीताल में सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। नैनीताल में सर्दी से लेकर बरसात और पतझड़ से लेकर गर्मी के दिनों में खूब पर्यटक घूमने पहुंचते हैं।
पर्यटक जब नैनीताल घूमने के लिए पहुंचते हैं, तो सिर्फ नैनीताल की चर्चित जगहों को ही एक्सप्लोर करके वापस चले जाते हैं और आसपास में स्थित मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर करना भूल जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको नैनीताल से करीब 150 किमी के आसपास में स्थित कुछ ऐसी शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद खुशी से झूम उठेंगे।
मुक्तेश्वर (Why Mukteshwar is so famous)
नैनीताल के आसपास में घूमने की बात होती है, तो कई लोग भीमताल, अल्मोड़ा, रानीखेत या नौकुचियाताल जैसी पुराने और भीड़ वाली जगहों का ही जिक्र करते हैं और मुक्तेश्वर जैसी शांत, मनमोहक और धार्मिक जगह का कोई जिक्र नहीं करता है।
नैनीताल मुख्य शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद मुक्तेश्वर भगवान शिव को समर्पित है। मुक्तेश्वर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ मुक्तेश्वर शिव मंदिर के लिए प्रसिद्ध स्थान माना जाता है। मुक्तेश्वर के ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने सबसे अधिक पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। गर्मी में भी यहां ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-नैनीताल से मुक्तेश्वर की दूरी करीब 48 किमी है।
- समय-एक-दो घंटे का समय लग सकता है।
मर्चुला (Marchula best places)
समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद मर्चुला उत्तराखंड का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। मर्चुला को उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है। मर्चुला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में पड़ता है।
मर्चुला अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत और शुद्ध वातावरण सैलानियों को खूब आकर्षित करते हैं। गर्मी के मौसम में भी यहां ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रहती हैं। मर्चुला में आप बारसी गांव, मगरमच्छ व्यू पॉइंट और रामनगर नदी जैसी शानदार और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। मर्चुला में आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
- दूरी-नैनीताल से मर्चुला की दूरी करीब 98 किमी है।
- समय-दो से ढाई घंटे का समय लग सकता है।
बिनसर (Why Binsar Is So Famous)
उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित बिनसर, उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। बिनसर, उत्तराखंड की एक ऐसी जगह है, जो चारों तरफ से बड़े-बड़े देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है। यह समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
बिनसर की खूबसूरती और शांत वातावरण इस कदर प्रचलित है कि यहां गर्मी में एक बार घूमने के बाद वापस लौटकर जाने का मन नहीं करेगा। बिनसर की ठंडी हवाएं भी आपको दीवाना बना सकती है। बिनसर में आप जलना, जीरो पॉइंट और बिनसर वन्यजीव अभयारण्य जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, बिनसर के पहाड़ों से केदारनाथ, चैखंबा, नंदा देवी, पंचोली और त्रिशूल पर्वत को देख सकते हैं।
- दूरी-नैनीताल से बिनसर की दूरी करीब 112 किमी है।
- समय-तीन-चार घंटे का समय लग सकता है।
इसे भी पढ़ें:Places Near Rishikesh: ऋषिकेश से 100 किमी के आसपास में स्थित इन शानदार जगहें को एक्सप्लोर किया आपने?
लोहाघाट (Lohaghat best places)
समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद लोहाघाट, उत्तराखंड की एक खूबसूरत जगह है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता से हर दिन पर्यटकों को आकर्षित करता है। यह उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने लोहाघाट की खूबसूरती में चार चांद लगाने का करते हैं। लोहाघाट को मंदिरों का घर भी बोला जाता है, क्योंकि यहां कई प्राचीन मंदिर है। लोहाघाट में आप एबॉट माउंट और बाणासुर का किला जैसी जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं। लोहाघाट में ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-नैनीताल से लोहाघाट की दूरी करीब 144 किमी है।
- समय-पांच से साढ़े पांच घंटे का समय लग सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],unnatipant_/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों