Tourist Places Near Rishikesh Within 100 Kms: उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन का नाम लिया जाता है, तो उस लिस्ट में ऋषिकेश जरूर शामिल रहता है।
गंगा नदी के तट पर स्थित ऋषिकेश को 'ऋषियों की भूमि' से लेकर 'योग नगरी' के नाम से भी जाना जाता है। हिन्दुओं के लिए ऋषिकेश को प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भी माना जाता है।
ऋषिकेश सैलानियों के बीच भी खूब लोकप्रिय है। यहां कई सैलानी प्रकृति के बीच सुकून का पल बिताने के साथ-साथ गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग का मजेदार लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं।
पर्यटक जब ऋषिकेश में घूमने घूमने पहुंचते हैं, तो सिर्फ शहर में स्थित चर्चित जगहों को एक्सप्लोर करके वापस चले जाते हैं और आसपास में स्थित कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करना भूल जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको ऋषिकेश से करीब 100 किमी के आसपास में स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद आप भी खुशी से झूम उठेंगे।
मसूरी (Mussoorie Best Places)
ऋषिकेश के आसपास में किसी शानदार और खूबसूरत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मसूरी का ही नाम लेते हैं। मसूरी, उत्तराखंड का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जहां देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरनों की वजह से मसूरी को 'पहाड़ों की रानी' के नाम से भी जाना जाता है। मसूरी में आप केम्प्टी फॉल्स से लेकर गन हिल, लाल टिब्बा, मसूरी झील और कंपनी गार्डन जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। मसूरी में एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-ऋषिकेश से मसूरी की दूरी करीब 74 किमी है।
नई टिहरी (Why New Tehri Is Famous)
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित नई टिहरी एक नवनिर्मित शहर है, जो अपनी खूबसूरती से हर दिन पर्यटकों को आकर्षित करता है। नई टिहरी गढ़वाल जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। नई टिहरी में बहुत कम लोग ही घूमने के लिए पहुंचते हैं।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घने जंगल नई टिहरी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। नई टिहरी से भारत का सबसे ऊंचा टिहरी बांध की खूबसूरती को निहारा जा सकता है।
- दूरी-ऋषिकेश से नई टिहरी की दूरी करीब 72 किमी है।
कनाताल (Kanatal Best Places)
समुद्र तल से करीब 8 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद कनाताल उत्तराखंड का एक छोटा, लेकिन बेहद ही शांत हिल स्टेशन है। कनाताल को उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है, जहां बहुत कम पर्यटक भी पहुंचते हैं।
कनाताल, अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण से पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है। गर्मियों में कनाताल का तापमान 10 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहता है। इसलिए यहां गर्मी की छुट्टियों में कई लोग छुट्टियां बिताने के लिए पहुंचते हैं। कनाताल में आप ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग और कैम्पिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी का का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-ऋषिकेश से कनाताल की दूरी करीब 73 किमी है।
कोटद्वार (Kotdwar Best Places)
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित कोटद्वार एक खूबसूरत और शांत शहर है। कोटद्वार को गढ़वाल का प्रवेश द्वार भी माना जाता है। यह शहर देश के सबसे प्राचीन रेलवे स्टेशन के रूप में भी जाना जाता है।
कोटद्वार में कण्वाश्रम, सिद्धबली मंदिर और दुर्गा देवी मंदिर जैसे चर्चित पर्यटन स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। कोटद्वार में आप ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग और कैम्पिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी का का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-ऋषिकेश से कोटद्वार की दूरी करीब 88 किमी है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],night_puma_07
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों