Old Manali: क्या आपने ओल्ड मनाली की इन शानदार जगहों का दीदार किया? ये जन्नत से कम नहीं

Old Manali Himachal Pradesh: ओल्ड मनाली की हसीन वादियों में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद शिमला और कुल्लू को भी भूल जाएंगे।
image

Old Manali Best Places: हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में घूमने का जिक्र होता है, तो कई लोग सबसे पहले कुल्लू-मनाली का ही नाम लेते हैं। यह सच है कि कुल्लू-मनाली एक लोकप्रिय डेस्टिनेशन माना जाता है।

कुल्लू-मनाली हिमाचल की एक खूबसूरत जगह तो है, लेकिन कई लोग ओल्ड मनाली घूमना भूल जाते हैं। मनाली शहर में स्थित ओल्ड मानली भी खूबसूरती का खजाना माना जाता है, जहां घूमना कई लोगों का सपना होता है।

इस आर्टिकल में हम आपको ओल्ड मनाली की खासियत और यहां मौजूद कुछ ऐसी हसीन और शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद हिमाचल की कई जगहों को भूल जाएंगे।

ओल्ड मनाली की खासियत (Why Old Manali Is So Famous)

Why Old Manali Is So Famous

ओल्ड मनाली हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर का सबसे पुराना गांव माना जाता है। मानसून में बादल और बर्फबारी में बर्फ से ढके हसीन पहाड़, घने जंगल, बड़े-बड़े देवदार के पेड़ और झील झरने ओल्ड मनाली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
ओल्ड मनाली प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं माना जाता है। अद्भुत और लुभावने दृश्य इस जगह की सबसे बड़ी खासियत मानी जाती है। ओल्ड मनाली के बारे में मान्यता है कि ऋषि मनु इसे बसाया था। इसलिए ओल्ड मनाली का नाम मनु-आलय के नाम से बना है।

इसे भी पढ़ें:One Day Trip: चंडीगढ़ वाले नवांशहर के आसपास में स्थित इन शानदार और बेहतरीन जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

ओल्ड मनाली में घूमने की जगहें (Best Places To Visit In Old Manali)

ओल्ड मनाली में ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद आप शिमला, डलहौजी, धर्मशाला या कुल्लू को भी भूल जाएंगे। इन जगहों के लुभावने दृश्यों में के बीच आप खो जाएंगे।

रोहतांग पास (Rohtang Pass)

Rohtang Pass

ओल्ड मनाली के आसपास में स्थित किसी शानदार और अद्भुत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले रोहतांग पास का ही नाम से लेते हैं। ओल्ड मनाली से करीब 36 किमी की दूरी पर स्थित रोहतांग पास हिमालय की पीर पंजाल श्रेणी के पूर्वी भाग में है। यह पास सालों साल बर्फ से ढका रहता है। यहां आप हिमालय की खूबसूरती को करीब से निहार सकते हैं। नीले आसमान को देख सकते हैं।

सोलंग वैली (Solang Valley)

Solang Valley

ओल्ड मंदिर के पास में स्थित सोलंग वैली देश की एक ऐसी वैली है, जहां घूमना हर किसी का सपना होता है। बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और शुद्ध वातावरण, हसीन नजारे और क्रिस्टल से भी साफ बहता नदी का पानी इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
सोलंग वैली अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जानी जाती है। जब यह घाटी बर्फ से ढक जाती है, तो यहां स्कीइंग और बर्फ पिघलने के बाद ज़ोरबिंग, पैराग्लाइडिंग, पैराशूटिंग और कैंपिंग के लिए कई पर्यटक पहुंचते हैं।
दूरी-ओल्ड मनाली से सोलंग वैली की दूरी करीब 14 किमी है।

इसे भी पढ़ें:Travel Destinations With Friends: दोस्तों के साथ धमाल करना है, तो अक्टूबर में देश की इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन

वशिष्ठ (Vashisht)

Vashisht

ओल्ड मनाली से कुछ ही दूरी पर मौजूद वशिष्ठ एक गांव है, जो वशिष्ठ आश्रम और वशिष्ठ स्नान और वशिष्ठ मंदिर के लिए जाना जाता है। मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि यह निवास स्थान था ऋषि वशिष्ठ का था जो राम और लक्ष्मण के गुरु थे।
पहाड़ों के बीच में स्थित वशिष्ठ मंदिर हजारों पर्यटकों को लुभावने का काम करता है। वशिष्ठ मंदिर की वास्तुकला सबसे अधिक सैलानियों को आकर्षित करती है, क्योंकि इसका निर्माण लकड़ी के द्वारा किया गया है।

सिसु गांव (Sissu Village)

हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद सिसु हिमाचल की उन जगहों में से एक है, जहां घूमना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं लगता है। बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, शानदार और अद्भुत दृश्य और घाटियां की गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं।
सिसु गांव सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि केलोंग और जिस्पा जैसी अद्भुत जगहों के प्रवेश द्वार के रूप में भी काम करता है। यहां आप ट्रैकिंग से लेकर हईकिंग और कैम्पिंग भी कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@thewandertherapy,himparadiseofficial.insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP