Hidden Gems Of Rajasthan: देश में जब विश्व प्रसिद्ध फोर्ट, महल, पैलेस और रेगिस्तान के बीच में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले राजस्थान का ही नाम लेते हैं।
देश के पश्चिमी भाग में स्थित राजस्थान को पूर्व में राजाओं की भूमि के नाम से भी जाना जाता था। इसलिए इस राज्य के लगभग हर शहर और जिले में एक न एक प्रसिद्ध फोर्ट देखने को मिल ही जाता है।
राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर या जोधपुर में दुनिया भर से पर्यटक शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं। यह सच है कि इन जगहों की खूबसूरती कमाल की है, लेकिन इस राज्य में ऐसी अन्य और भी कई अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।
राजस्थान में स्थित कुचामन भी एक ऐसी अनदेखी जगह है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको कुचामन की खासियत और यहां मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
राजस्थान में कुचामन कहां है? (Where Is Kuchaman In Rajasthan)
कुचामन की खासियत जानने से पहले आपको यह बता दें कि यह खूबसूरत और अनदेखी जगह राजस्थान के नागौर जिले में पड़ता है। कुचामन को सिर्फ नागौर जिले ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान के सबसे पुराने शहरों में से एक माना जाता है।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि कुचामन राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 119 किमी की दूर है। यह जयपुर-नागौर रूट में पड़ता है। इसके अलावा, कुचामन सीकर से करीब 74 किमी, अजमेर से करीब 100 किमी और पुष्कर से सिर्फ 88 किमी की दूरी पर स्थित है।
कुचामन का इतिहास क्या है? (History Of Kuchaman)
कुचामन शहर का इतिहास काफी पुराना माना जाता है। इस शहर के बारे में कहा जाता है कि इसकी स्थापना करीब 5वीं शताब्दी से लेकर 8वीं शताब्दी के बीच हुई थी। कुचामन के इतिहास को लेकर अन्य तथ्य है कि इस शहर की स्थापना गुर्जर-प्रतिहार वंश के शासकों ने की थी।
कुचामन को लेकर यह भी कहा जाता है कि इस शहर पर सिर्फ गुर्जर-प्रतिहार वंश के शासकों का ही नहीं, बल्कि चौहानों औरराठौड़ों का भी अधिकार रहा है। राठौड़ों के बाद इस शहर पर मुगलों का भी शासन रहा है।
कुचामन की खासियत (Why Kuchaman Is So Famous)
कुचामन अपने इतिहास के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। यह शहर खूबसूरत महल और फोर्ट के लिए जाना जाता है। राजस्थान के जयपुर, उदयपुर या जैसलमेर आदि शहरों की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह घूमना होता है, तो कई लोग कुचामन ही पहुंचते हैं।
कुचामन, राजस्थान की एक ऐसी अनदेखी जगह है, जहां सर्दियों में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। जनवरी से लेकर फरवरी के बीच में यहां हमेशा ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रहती है। यह शहर शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी जाना जाता है। मानसून में भी इस जगह की खूबसूरती देखने लायक होती है।
कुचामन में घूमने की जगहें (Best Places In Kuchaman)
कुचामन अपनी खूबसूरती के साथ-साथ खूबसूरत और चर्चित जगहों के लिए भी जाना जाता है। इस शहर में स्थित कुचामन फोर्ट को सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र माना जाता है। इस फोर्ट के बारे में कहा जाता है कि इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं।
कुचामन में कुचामन फोर्ट देखने के बाद आप कुचामन की हवेलियों को भी देखने पहुंच सकते हैं। इसके अलवा, जाव की बावड़ी से लेकर फोर्ट के अंदर मौजूद मंदिरों को भी एक्सप्लोर करना न भूलें।
इसे भी पढ़ें:Rajasthan Travel: सर्दी खत्म होने से पहले राजस्थान की इस शानदार जगह घूम आएं, खूबसूरती देख झूम उठेंगे
कुचामन के आसपास घूमने की जगहें (Best Places Near Kuchaman)
कुचामन के आसपास में ऐसी कई शानदार और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। कुचामन से करीब 80 किमी दूर स्थित पुष्कर जैसे चर्चित शहर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। पुष्कर के अलावा, कुचामन से करीब 71 किमी दूर स्थित सांभर झील, करीब 44 किमी दूर स्थित डीडवाना और करीब 34 किमी दूर स्थित परबतसार को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@wiki,kuchaman_city_official/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों