Himachal Hidden Gems: बर्फबारी में हिमाचल की इस वैली का दीदार नहीं किया तो कुछ नहीं देखा,जल्दी ट्रिप बनाएं

Himachal Pradesh Travel: अगर आप भी हिमाचल प्रदेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो एक ऐसी वैली के बारे में बताने जा रहे हैं, घूमने के बाद कुल्लू-मनाली को भूल जाएंगे।
image

Hidden Valley In Himachal Pradesh: देश में स्थित किसी शानदार और मनोहक पहाड़ी राज्य को एक्सप्लोर करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले हिमाचल प्रदेश का ही नाम लेते हैं।

हिमालय की गोद में स्थित हिमाचल प्रदेश अपने खूबसूरत हिल स्टेशन्स से हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है। खासकर, बर्फबारी के समय हिमाचल में सबसे अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

हिमाचल प्रदेश हिल स्टेशन्स के साथ-साथ मनमोहक वैली के लिए भी जाना जाता है। इस राज्य में स्थित स्पीति वैली, पार्वती वैली, सोलंग वैली और किन्नौर वैली के बारे में लगभग है कोई जानता होगा, लेकिन बरोट वैली के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको बरोट वैली की खासियत बताने जा रहे हैं। यहां एक बार बर्फबारी में घूमने के बाद आप हिमाचल की कई चर्चित जगहों को भूल जाएंगे।

हिमाचल में बरोट वैली कहां है (Where Is Barot Valley In Himachal Pradesh)

Where Is Barot Valley In Himachal Pradesh

बरोट वैली की खासियत जानने से पहले आपको यह बता दें कि यह खूबसूरत वैली हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पड़ता है। बरोट वैली मंडी मुख्य शहर से करीब 65 किमी की दूरी पर स्थित है। यह मंदिर और पालमपुर मार्ग में पड़ता है।

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि बरोट वैली बीर बिलिंग से करीब 45 किमी, पालमपुर से करीब 65 किमी और राजधानी शिमला से करीब 169 किमी दूरी पर पड़ता है।

इसे भी पढ़ें:Google Year in Search 2024: साल 2024 में गूगल सर्च में टॉप पर रही भारत की ये 5 शानदार जगहें, आप यहां घूमना चाहेंगे

बरोट वैली की खासियत (Why Barot Valley So Famous)

Why Barot Valley So Famous

समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित बरोट वैली किसी हसीन खजाने से कम नहीं है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, घास के मैदान और झील-झरने इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने कम काम करते हैं।

बरोट वैली को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। यह वैली शांत वॉर शुद्ध वातावरण के लिए जानी जाती है। बर्फबारी के समय इस वैली की खूबसूरती चरम पर होती है। बर्फबारी के समय बरोट वैली मोटी चादर के ढक जाती है।

बरोट वैली सैलानियों के लिए क्यों खास है? (Barot Valley For Travel)

Barot Valley For Travel

बरोट वैली सैलानियों के लिए काफी खास मानी जाती है। खासकर, जो पर्यटक प्रकृति से प्रेम करते हैं, उनके के लिए जन्नत की तरह काम करती है। बर्फबारी के समय यहां कई पर्यटक सिर्फ बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं।

बरोट वैली अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जानी जाती है। मानसून छोड़कर यहां गर्मी और बर्फबारी में हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटक ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए पहुंचते हैं। बरोट वैली में आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:New Year 2025: नए साल के मौके पर आप कहां घूमना पसंद करेंगे? जानें क्या कहते हैं घुम्मकड़ लोग

बरोट वैली के आसपास में घूमने की जगहें (Best Places Near Barot Valley)

why barot valley in himachal pradesh is famous

बरोट वैली के आसपास में ऐसी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- 45 किमी दूर स्थित बीर बिलिंग, लपस वाटरफॉल्स, बैजनाथ, जोगिंदर नगर, चौंतरा और बोचंग जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
नोट: मंडी शहर से पालमपुर के लिए जाने वाली हिमाचल रोडवेज बस पकड़कर आप बरोट वैली पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@barotvalleyy/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP