Sawan In Bihar: सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस साल 11 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक सावन का पवित्र महीना चलने वाला है। सावन के इस महीने में भगवान शिव के प्रमुख और प्रसिद्ध मंदिरों के अलावा, ज्योतिर्लिंगों के दर्शन मात्र से कई भक्तों की परेशानी दूर हो जाती है। बिहार में वैसे तो कोई ज्योतिर्लिंग नहीं है, लेकिन अजगैबीनाथ धाम, एक ऐसा मंदिर है, जिसे बिहार में ज्योतिर्लिंग के समान पूजा जाता है। यहां सावन में राज्य के हर कोने से भक्त गंगा जल अर्पित करने पहुंचते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको अजगैबीनाथ धाम के इतिहास से लेकर पौराणिक कहानियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
अजगैबीनाथ धाम का इतिहास और पौराणिक मान्यता जानने से पहले आपको बता दें कि यह पवित्र और प्रसिद्ध मंदिर बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज शहर में स्थित है। यह भागलपुर मुख्य शहर से कुछ ही किमी दूर है। आपको यह भी बता दें कि अजगैबीनाथ धाम सुल्तानगंज में गंगा तट पर स्थित है।
इसे भी पढ़ें: वैष्णो देवी जाने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, दिल्ली से 10 हजार में खाना-होटल और ट्रेन की टिकट भी मिलेगी
अजगैबीनाथ धाम का इतिहास रामायण काल से बताया जाता है। मान्यता के अनुसार इस धाम का इतिहास त्रेता युग से जुड़ा है। कहा जाता है कि रावण पर विजय पाने के लिए भगवान राम ने यहां शिव पूजा की थी। शिव पूजा करने के बाद भी भगवान राम आगे निकले थे। यहां स्थित शिवलिंग गंगा जल से ढका रहता है और शिव भक्तों के लिए खास मंदिर माना जाता है।
अजगैबीनाथ धाम मंदिर को कावरियों के लिए के खास तीर्थ स्थल माना जाता है। मान्यता के अनुसार सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर बैद्यनाथ धाम जाने वाले कावरियां सबसे पहले अजगैबीनाथ धाम के दर्शन करते हैं। अजगैबीनाथ धाम के बाद भी भक्त बैद्यनाथ धाम में गंगा जल अर्पित करने के लिए प्रस्थान करते हैं। सावन में लाखों भक्त अजगैबीनाथ धाम के दर्शन के बाद ही बैद्यनाथ धाम के लिए निकलते हैं।
अजगैबीनाथ धाम में स्थापित भगवान शिव का त्रिशूल शिव भक्तों के लिए काफी खास माना जाता है। मान्यता के अनुसार सावन में त्रिशूल से लेकर शिवलिंग के दर्शन मात्र से भक्तों की सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। इसलिए सावन में यहां हर दिन हजारों की संख्या में भक्त मुरादें लेकर पहुंचते हैं। मंदिर की दीवारों पर मौजूद वास्तुकला भी भक्तों को आकर्षित करती है।
इसे भी पढ़ें: छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध है उत्तर प्रदेश का यह पवित्र मंदिर, सावन में दर्शन मात्र से मुरादें होती हैं पूरी
अजगैबीनाथ धाम, बिहार का एक प्रमुख तीर्थ स्थल तो माना ही जाता है, साथ में यह बिहार का चर्चित पर्यटन स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध है। इसलिए यहां सालों-साल भक्त पहुंचते रहते हैं। अजगैबीनाथ धाम के पास हर साल भव्य श्रावणी मेले का आयोजन होता है, जिसमें लाखों भक्त शामिल होते हैं। सावन महीने में इस मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी होती है।
अजगैबीनाथ धाम पहुंचना बहुत ही आसान है। अजगैबीनाथ धाम के सबसे पास में भागलपुर रेलवे स्टेशन है, जो बिहार के लगभग हर बड़े रेलवे स्टेशन्स से जुड़ा हुआ है। भागलपुर रेलवे स्टेशन से लोकल टैक्सी या कैब लेकर आराम से अजगैबीनाथ धाम पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],.jagranimages
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।