herzindagi
meri saheli yojna

Women's Day 2024: क्या है मेरी सहेली योजना, जिसमें महिलाओं को मिलती हैं कई सुविधाएं

अब महिलाओं को यात्रा करते समय किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा।   
Editorial
Updated:- 2024-03-05, 09:35 IST

महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। ट्रेन हो या चाहे बस कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है। ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की योजना लाई जाती है। मेरी सहेली योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें महिलाओं को यात्रा के समय सुविधाएं दी जाएंगी। इस योजना का फायदा ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं को मिलेगा। महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए देशभर में आरपीएफ ने "मेरी सहेली' योजना की शुरुआत की है। 

किन महिलाओं को मिलेगा इस योजना का फायदा

meri saheli contact number

इस योजना का फायदा ट्रेन में सफर करने वाली सभी महिलाओं और स्पेशल वे महिलाएं जो, जो ट्रेन में अकेले सफर करती हैं। अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं जब भी अकेले ट्रेन में सफर करती हैं, तो उन्हें अकेला देखकर उनसे छेड़छाड़ होने लगती है। (अगर चलती Train पर बिजली गिर जाए तो क्या होगा?)

इसलिए अब ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं को घबराने की जरूरत नहीं है। मेरी सहेली योजना ट्रेन में उन महिलाओं की पहचान करेगी, जो अकेले यात्रा कर रही हैं और उन्हें स्पेशल सुरक्षा देगी। साथ ही, उन महिलाओं पर निगरानी भी रखी जाएगी।  

इसे भी पढ़ें- Indian Railway Rules For Ladies: महिलाओं को भारतीय रेलवे देता है ये खास सुविधा, टिकट में भी मिलती है छूट

 

 

कैसे मिलेगा महिला यात्रियों को फायदा

meri saheli contact no

मेरी सहेली योजना की टीम में भी महिलाएं ही होंगी। महिलाओं द्वारा ही ट्रेन में यात्रा कर रहीं, अन्य महिलाओं का ख्याल रखा जाएगा। यह टीम अकेले यात्रा कर रही महिलाओं से सवाल कर सकती हैं कि वह कहां जा रही हैं, कोई उन्हें परेशान तो नहीं कर रहा था, ट्रेन में आपको किसी तरह की परेशानी तो नहीं हो रही। (इस स्मार्ट तरीके से पासपोर्ट करें अप्लाई)

हर स्टेशन पर महिला यात्रियों को अलग-अलग टीम मिल सकती है। इस योजना के तहत किसी भी तत्काल कार्रवाई के लिए ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर आरपीएसएफ एस्कॉर्ट स्टाफ  और आरपीएफ मौजूद रहेगा। 

इसे भी पढ़ें- Indian Railway: प्लेटफार्म टिकट से भी कर सकते हैं ट्रेन में सफर, जानें क्या करना होगा

टोल फ्री नंबर 

meri saheli toll free number

अगर महिला यात्रियों को ट्रेन में किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो वह टोल फ्री नंबर 182 भी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं।  यात्रा के दौरान किसी भी समस्या या असुविधा के लिए वह इस नंबर पर संपर्क कर सकती हैं। सितंबर 2020 में, दक्षिण पूर्व रेलवे यह पहल लेकर आया। जिसमें महिला आरपीएफ कर्मियों की एक टीम का गठन किया गया है। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।