herzindagi
railway rules reservation for women and seat discounts

Indian Railway Rules For Ladies: महिलाओं को भारतीय रेलवे देता है ये खास सुविधा, टिकट में भी मिलती है छूट

भारतीय रेलवे द्वारा महिलाओं को कई तरह की सुविधाएं दी जाती है, लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं, जो कम जानकारी की वजह से इन सेवाओं का लुत्फ नहीं उठा पाते।
Editorial
Updated:- 2023-10-16, 13:18 IST

अगर आप भी ट्रेन से ट्रैवल करती हैं, तो आपको भी भारतीय रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि महिलाओं के लिए रेलवे खास तरह की सेवा प्रदान करता है। इसकी मदद से आपका ट्रेन में ट्रैवल करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। 

निचली बर्थ की सुविधा

indian railway reservation  women and seat discounts

महिलाओं को ट्रेन में निचली सीट लेने का ऑप्शन मिलता है। स्लीपर क्लास मेल एक्सप्रेस में लंबी दूरी वाली यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए 6 बर्थ आरक्षित किए गए हैं। यह सुविधा आपको राजधानी, दुरंतो और AC ट्रेनों में मिलती है।

लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि यह सीट आपको उम्र और यात्रियों की संख्या के आधार पर ही मिलेगी। 

  • स्लीपर क्लास वाले डिब्बों में महिलाओं के लिए 6 से 7 निचली सीटें मिलती है। इसके साथ AC-3 में पांच नीचे की सीटें महिलाओं को दी जाती है।
  • AC-2 में 4 निचली सीटें  महिलाओं के लिए आरक्षित होती है। लेकिन अगर इन डिब्बों में 4 सीटें पहले ही महिलाओं को मिल चुकी है, तो ऐसी स्थिति में आपको सीटें मिलना मुश्किल हो जाता है।

इसे भी पढ़ें- Indian Railway: प्लेटफार्म टिकट से भी कर सकते हैं ट्रेन में सफर, जानें क्या करना होगा

 

  • इसके सिवा वरिष्ठ महिलाओं और गर्भवती महिलाओं को यह सुविधा मिलना और आसान होता है। 
  • अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक कर रही हैं, तो आपको वरिष्ठ नागरिक का ऑप्शन चुनकर सीट बुक करने की सुविधा मिलती है। (अगर चलती Train पर बिजली गिर जाए तो क्या होगा?)
  • ध्यान रखें अगर आप टिकट बुक करते समय इस बात का ध्यान नहीं रखती हैं और कोई नो चॉइस के ऑप्शन पर क्लिक करती है तो वह इस सुविधा का लाभ उठा सकती है।
  • 58 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को सभी डिब्बों और हर श्रेणी में टिकटों पर 50 फीसदी की छूट मिलती है।
  • अगर आपकी टिकट गलती से ऊपर की बुक हो गई है, तो आप टीसी से संपर्क करके इसके बदलाव की मांग कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें- जानिए भारतीय ट्रेन में क्यों होते हैं नीले, लाल और हरे रंग के कोच

 

देर रात ट्रेन में महिलाओं के ट्रैवल करने की सुविधा

indian railway reservation for women seat discounts

भारतीय रेल के नियमों के मुताबिक अगर किसी महिला को आधी रात में अचानक ट्रैवल करना पड़ रहा है और वह अपने बच्चे के साथ ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा करने को मजबूर है, तो उसे टीटीई ट्रेन से नहीं उतार सकता।

अगर कोई ऐसा करता है, तो महिलाएं संबंधित महिला रेलवे अथॉरिटी से उसकी शिकायत कर सकती है। (इस स्मार्ट तरीके से पासपोर्ट करें अप्लाई)

भारतीय पहल ‘मेरी सहेली’ (Meri Saheli)

यह एक ऐसा सुविधा है, जिसकी मदद से महिलाएं ट्रेन में बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकती हैं। अगर आपको ट्रेन में कोई परेशान कर रहा है, तो आप इसकी शिकायत करके फौरन उसे गिरफ्तार करवा सकती है।

इस योजना का उद्देश्य ट्रेनों से यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को उनकी पूरी यात्रा में सुरक्षा प्रदान करना है। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। 

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। 

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।