देश में रोजाना लाखों ट्रेन चलती हैं। मौसम कैसा भी हो, लेकिन ट्रेन तब तक चलते हैं, जब तक वह चल सके। करोड़ों लोग ट्रेनों में सफर करते हैं और एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं। बरसात के मौसम में ज्यादातर आपने सुना होगा कि बिजली गिरती हैं। हालांकि, आपके भी मन में यह सवाल कभी ना कभी जरूर आया होगा कि बारिश के समय ट्रेन पर बिजली गिर जाए तो क्या होगा... आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
बारिश में ट्रेन क्यों नहीं रूकती है
बारिश चाहे कितनी भी तेज क्यों न हो, ट्रेन चलती रहती हैं। ट्रेन तभी रुकना हैं, जब ट्रैक खराब हो जाती है या टूट जाती है। इसके अलावा, ठंड हो या बारिश, ट्रेन अपने समय के अनुसार चलती रहती हैं।
चलती ट्रेन पर यदि बिजली गिरे तो क्या होगा
ट्रेन को बनाने में काफी ज्यादा खर्च आता है। क्योंकि ट्रेन की बॉडी को लोहे से बनाया जाता है। ट्रेनों को बनाते समय इंटीरियर का काफी खास ध्यान रखा जाता है। ट्रेन की बाहरी बॉडी लोहे या स्टील से बनाई जाती है, तो वहीं इंटीरियर लकड़ी का होता है। ऐसे में बिजली का कोई असर ट्रेन में बैठे लोगों को नहीं होता है। वह पूरे तरीके से सुरक्षित रहते हैं।
इसे भी पढ़ेंः Train Schedule: किस पटरी पर चलेगी ट्रेन.... ड्राइवर को कैसे पता चलता है? आइए जानते हैं
अर्थिंग डिवाइस करती है मदद
रेलवे की ओर से अर्थिंग डिवाइस इंस्टॉल किया जाता है, जो कि इस तरह की आपदा से बचने में अहम भूमिका निभाती है। ट्रेन के ऊपर बिजली गिर भी जाए तो वह छोटा रास्ता चुनते हुए डिब्बे से पटरियों और फिर अर्थिंग डिवाइस से होते हुए ग्राउंड हो जाती है। इसकी वजह से ट्रेन में बैठे यात्रियों को कुछ भी नहीं होता है। (रेलवे का मंथली पास ऐसे बनाएं)
इसे भी पढ़ेंःदेश में 5 अंकों का ही ट्रेन नंबर क्यों होता है? यहां जानें इसका मतलब
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों