Train Schedule: किस पटरी पर चलेगी ट्रेन.... ड्राइवर को कैसे पता चलता है? आइए जानते हैं

How Do You Drive A Train: आपने कई बार ट्रेन में सफर किया होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रेन अपनी मंजिल तक कैसे पहुंचती है। अगर अंधेरा हो जाए, तो ट्रेन का संचालन कैसा किया जाता है, आइए जानते हैं। 

 
How Do You Drive A Train In Hindi

How Do Trains Know Where To Go: भारतीय ट्रेन दुनियाभर में काफी फेमस है, जिसका इस्तेमाल शहर के दूर-दराज के इलाके में जाने के लिए किया जाता है। ट्रेन से पहाड़ों में जाने का अपना अलग ही मजा है...ठंडी-ठंडी हवा और खिड़की वाली सीट का सफर यादगार न बने ऐसा हो ही नहीं सकता... साथ में चाय की पिलायी हो तो मजा दोगुना बढ़ जाता है।

पर सच बताइए.. कि कभी ट्रेन में बैठने के बाद आपके मन में यह सवाल आया है कि एक ट्रेन ड्राइवर पटरी कैसे ढूंढता होगा? कैसे पता चलता है कि कहां मुड़ना है? किस जगह रूकती है....ट्रेन के इंजन में कौन-सा तेल डाला जाता है? एक इंजन कितने किलोमीटर तक चल सकता है? हालांकि,जब हम ट्रेन में बैठते हैं, तो हमारे सवालों के जवाब खुद ही मिल जाते हैं।

ऐसे में अगर कुछ पता नहीं चल पाता वो है कि जब एक ड्राइवर ट्रेन कैसे चलाता है और हमें हमारी मंजिल तक पहुंचाने का काम कैसे करते हैं। उन्हें पथरों और पटरी से भरे जंगल में सही रास्ता पता कैसे लगता है। अगर आपको भी नहीं पता तो यह लेख आपके काम आ सकता है।

ट्रेन के ड्राइवर को कैसे पता चलता है सही ट्रैक? (How does the train driver know the correct track)

How does the train driver know the correct track

यह सवाल यकीनन आपके मन में भी होगी कि कैसे ट्रेन अपनी मंजिल तय करती है? देखिए ट्रेन पटरियों पर चलती है और पटरियों को नेविगेट करने के लिए ट्रेन ड्राइवर सिग्नल, ट्रैक स्विच और शेड्यूल के अनुसार ट्रेन चलता है। (भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन)

ड्राइवर को ट्रैक स्विच करने की अनुमति दी जाती है और वो शेड्यूल के अनुसार पटरियां बदलते हैं और इस बात को जानते हैं कि कौन-सा रूट लेना है और कब रुकना है। ये तमाम सुविधा इंजन में दी जाती हैं, जिसे मैन लाइन से कनेक्ट किया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-लंबी ट्रेन यात्रा को बनाना चाहते हैं आरामदायक, तो जरूर फॉलो करें ये स्टेप्स

ट्रेन ड्राइवरों को कैसे पता चलता है कि कब धीमा करना है? (How do I check my train speed)

ट्रेन का सफर शुरु करने से पहले ड्राइवर पूरे ट्रैक यानी मैप को चेक करता है कि ट्रेन को कब और कहां लेकर जाना है। ट्रैक के किनारे सिग्नल लाइटें लगी होती हैं, जो इस बात का संकेत देती हैं कि ट्रेन को कहां रोकना है, कब धीमी स्पीड करनी है और किस वक्त ट्रेन को थोड़ी देर के लिए रोकना है। यह सब पटरी पर लगी लाइट्स और सिग्नल से पता चलता है।

ट्रेन ड्राइवर रात में कैसे चलाते हैं? (How do train drivers drive at night)

train driver know the correct track

अब सवाल यह है कि एक ड्राइवर ट्रेन को रात में कैसे चलाता है? रात में तो अंधेरा होता है...पटरी पर ट्रेन कैसे चलती है? देखिए अंधेरे के लिए ड्राइवर हेडलाइट्स का इस्तेमाल करते हैं और ट्रैक पर ध्यान लगाने के लिए दो ड्राइवर को रखा जाता है और इंजन के तमाम सिंगल चेक किए जाते हैं और सिग्नल के हिसाब से ट्रेन को चलाया जाता है।

ट्रेन का इंजन स्टार्ट होने में कितना डीजल खाता है? (Which engine is used in train)

वैसे तो इंजन को स्टार्ट करने के लिए डीजल की सही मात्रा का अनुमान लगाना आसान नहीं है, लेकिन कहा जाता है कि एक बार इंजन को स्टार्ट करने में लगभग 25 लीटर तेल की लागत लगती है। वहीं, एक किलोमीटर इंजन चलाने के लिए 15 लीटर तेल लगता है।

पर आजकल इलेक्ट्रिक इंजन का इस्तेमाल किया जाने लगा है। अगर इंजन की कीमत पर बात करें तो 1 इंजन की कीमत 18-20 करोड़ रुपए होती है। (रेलवे के ये पांच नियम आपके बहुत आ सकते हैं काम)

इसे जरूर पढ़ें-हवाई जहाज चलाते वक्त पायलट को रास्ता कैसे पता चलता है?

ट्रेन कितने लोग चलाते हैं? (How many people drive the train)

Know train driver route

वैसे तो एक ही ड्राइवर ट्रेन चलाने के लिए काफी है, लेकिन माल ढुलाई को चलाने के लिए दो चालक दल के सदस्यों , एक कंडक्टर और एक इंजीनियर के साथ संचालित होती है। वहीं, ट्रेन को चलाने के लिए कम से कम 10वीं पास के साथ ITI करना जरूरी है। साथ ही, मैकेनिकल, वायरमैन आदि ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेशन या डिप्लोमा भी जरूरी है।

उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको जहाज से जुड़े कुछ और अमेजिंग हैक पता है, तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • ट्रेन ड्राइवर कितने घंटे काम करते हैं?

    ट्रेन ड्राइवर हफ्ते में 35-40 घंटे तक काम करते हैं और ड्यूटी के हिसाब से भी घंटे निर्धारित किए जाते हैं।
  • ट्रेन में पीली लाइन क्यों होती है?

    अगर ट्रेन के बाहर पीले रंग की लाइन होती है, तो इसका मतलब इस डिब्बे में दिव्यांग और बीमार लोग भी सफर कर सकते हैं।