26 जनवरी का दिन भले ही रविवार को पड़ रहा है। लेकिन इस दिन लोग शहर में जगह-जगह अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जाते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो सबसे पहले आपके दिमाग में कर्तव्य पथ पर होने वाली भव्य परेड का नाम याद आता होगा। लेकिन इस परेड में जाने के लिए आपको टिकट की जरूरत होती है। बिना टिकट के यहां आपको एंट्री नहीं मिलेगी। इसके साथ ही यहां सुरक्षा व्यवस्था पर भी खास ध्यान रखा जाता है, इसलिए आप बिना परमिशन के यहां-वहां घूम भी नहीं पाते। जो लोग पहले परेड देख चुके हैं, वह इस बार दिल्ली में दूसरी जगहों पर घूमना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए हम कुछ खास लोकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
गणतंत्र दिवस पर इंडिया गेट घूमने का सही समय
अगर आप गणतंत्र दिवस वाले दिन जा रहे हैं, तो आपको दिन की बजाय शाम को घूमने जाना चाहिए। शाम को यहां का माहौल अलग ही होता है। इंडिया गेट रंग बिंरंगे लाइटों से जगमगाता है और पार्क में लगे फव्वारों में भी लाइटें चमकती है। फोटो खींचने के लिए यह जगह बेस्ट है, क्योंकि लाइटों की वजह से अच्छी फोटो आती है। गणतंत्र दिवस पर यहां आपको सुरक्षा व्यवस्था कड़ी मिलेगी और भीड़ भी ज्यादा होती है। ऐसे में आपको गाड़ी पार्क करने में परेशानी हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि आप मेट्रो से ही यात्रा करें।
इसे भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस रविवार को पड़ रहा है तो क्या हुआ, बिना एक्स्ट्रा छुट्टी के इस तरह घूमने जा सकते हैं आप
शाम के समय जाएं कुतुब मीनार
कुतुब मीनार घूमने के लिए भी आप शाम के समय जा सकते हैं। शाम को घूमना बेस्ट इसलिए है, क्योंकि यह जगह भी लाइटों से जगमगाती है। लाइट की वजह से कुतुब मीनार में स्थित स्तंभ चमकते हैं और सुंदर लगते हैं। यहां अंदर पार्क एरिया बहुत बड़ा है, इसलिए लोगों को यहां ज्यादा भीड़ का अहसास नहीं होता। आप भी गणतंत्र दिवस के दिन शाम को यहां जाएं, आपको यहां अच्छा लगेगा। यहदिल्ली में घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।
इसे भी पढ़ें-Delhi वाले शाम को ऑफिस से निकलने के बाद इन जगहों पर बिताएं समय, स्ट्रेस होगा कम
गार्डन ऑफ फाइव सेंसिस
बच्चों या दोस्तों के साथ घूमने जा रहे हैं, तो गार्डन ऑफ फाइव सेंसिस भी घूमने के लिए अच्छी जगह है। गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक स्थलों पर घूमने के लिए लोग ज्यादा जाते हैं। इसलिए इन जगहों पर भीड़ ज्यादा होती है। अगर आप किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जहां भीड़ कम हो और ज्यादा देर तक समय बिता सकें, तो यहां जाने का प्लान बना लें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों