अंडमान में किया है हनीमून ट्रिप प्लान, तो इन चीजों को जरूर करें एन्जॉय

अगर आपने अपने हनीमून के लिए अंडमान की ट्रिप प्लान की है तो आपको वहां पर कुछ चीजों को जरूर एन्जॉय करना चाहिए। इससे आपका हनीमून यकीनन यादगार बन जाएगा।

Andaman for honeymoon

हनीमून एक ऐसा समय होता है, जब कपल एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझते हैं। हनीमून के दौरान जब वे अकेले होते हैं तो साथ में क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं। इतना ही नहीं, वे साथ मिलकर कुछ एक्टिविटीज को एन्जॉय करते हैं। ऐसे में वे अपने हनीमून ट्रिप को बेहद ही खास तरीके से प्लान करते हैं। चूंकि हर कपल अलग होता है, इसलिए वे दोनों की पसंद-नापसंद को ध्यान में रखते हुए हनीमून ट्रेवल डेस्टिनेशन को प्लान करते हैं।

अमूमन हनीमून के लिए गोवा या केरल को ही बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। लेकिन इसके अलावा आप अंडमान जाने की भी योजना बना सकते हैं। यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ बीचेस पर अच्छा वक्त बिता सकते हैं और फिर प्रकृति की खूबसूरती को निहार सकते हैं। पार्टनर के साथ वाटर स्पोर्ट्स को भी यहां पर एन्जॉय किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही एक्टिविटीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अंडमान में अपने पार्टनर के साथ मिलकर कर सकते हैं-

करें स्कूबा डाइविंग

scuba

अगर आप हनीमून पर अपने पार्टनर के साथ कुछ एडवेंचर्स करना चाहते हैं तो ऐसे में अंडमान में स्कूबा डाइविंग करना यकीनन एक अच्छा विचार हो सकता है। जब आप अपने पार्टनर के साथ पानी के अंदर की लाइफ को एक्सपीरियंस करते हैं तो इससे आपको एक अलग ही अनुभव होता है। अगर आप अंडमान में हैं तो स्कूबा और स्नॉर्कलिंग कोर्स का हिस्सा भी बन सकते हैं और सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-DMRC Tourist Smart Card: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब 200 रुपये में कर सकते हैं दिल्ली मेट्रो में अनलिमिटेड ट्रैवल

बीचेस पर बिताएं वक्त

अंडमान में हनीमून ट्रिप के दौरान अगर आप कुछ बहुत रोमांटिक करना चाहते हैं तो ऐसे में अपने पार्टनर के हाथों में हाथ डालें और बीच पर अच्छा वक्त बिताएं। आप चाहें तो इस दौरान शादी के सात फेरों में लिए गए वचनों को दोबारा दोहरा सकते हैं। आप सूर्यास्त के समय अंडमान के खूबसूरत बीचेस पर एक-दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं। यकीन मानिए, यह एक ऐसी चीज है, जो आपको अपने पार्टनर के बेहद करीब लेकर आएगी और आप इसे कभी भी नहीं भूलेंगे। (नोएडा के इस खूबसूसरत जगह मनाएं वैलेनटाइन)

जंगलों को करें एक्सप्लोर

forest explore

अगर आप हनीमून ट्रिप के दौरान कुछ बेहद ही मजेदार और एडवेंचर्स करना चाहते हैं तो ऐसे में अंडमान के घने मैंग्रोव जंगलों को एक्सप्लोर करना अच्छा विचार हो सकता है। इस दौरान आप एक-दूसरे के साथ के महत्व को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं। अंडमान के मैंग्रोव जंगलों में आप घुमावदार रास्तों पर, कल-कल बहती जलधाराओं और चहचहाते पक्षियों की आवाज़ के साथ एक रोमांटिक सैर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Gujarat Travel: गुजरात की इस जगह नहीं घूमा तो फिर आपने कुछ नहीं देखा

सैडल माउंटेन पर चढ़ें

यह भी एक बेहतरीन एक्टिविटी है, जिसका आनंद अंडमान हनीमून ट्रिप पर पार्टनर के साथ लिया जा सकता है। अंडमान में सैडल पीक हाइएस्ट प्वॉइंट है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ एक एडवेंचर्स ट्रेक को प्लॉन कर सकते हैं। जब आप ट्रैकिंग करते हैं तो आपको हरे-भरे जंगल के खूबसूरत रास्तों के अलावा कई चट्टानी गुफाएं भी मिलेंगी। आप चाहें तो कुछ स्थानों पर रुक सकते हैं और उन्हें एन्जॉय कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, wikipedia


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP