DMRC Tourist Smart Card: अगर आप देश की राजधानी घुमने या किसी काम से आते हैं, तो अन्य राज्य की तुलना में आपके समय के बचत के साथ साथ आपके जेब पर भी असर डालता है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने पर्यटकों के लिए एक विशेष स्मार्ट कार्ड लॉन्च किया है। अब यात्री दिल्ली परिवहन निगम यानी डीटीसी की तरह ही दिल्ली मेट्रो में पास ले सकते हैं।
क्या है DMRC Tourist Smart Card 'टूरिस्ट कार्ड'?
इस कार्ड का नाम "DMRC Tourist Smart Card" है। यह कार्ड 200 रुपये में उपलब्ध है और इसके साथ पर्यटक दिल्ली मेट्रो में एक दिन के लिए अनलिमिटेड ट्रैवल कर सकते हैं। यही वजह है कि दिल्ली मेट्रो को दिल्ली शहर का लाइफलाइन माना जाता है।
यह कार्ड दिल्ली मेट्रो के सभी लाइनों पर मान्य होगा। इसमें लाल, नीला, पीला, हरा, नारंगी और मजेंटा लाइन शामिल हैं। DMRC Tourist Smart Card को दिल्ली मेट्रो के किसी भी स्टेशन पर खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र दिखाने की जरूरत नहीं होगी।
कहां मिलेगा दिल्ली मेट्रो का DMRC Tourist Smart Card 'टूरिस्ट कार्ड'?
दिल्ली मेट्रो का 'टूरिस्ट कार्ड' आप दिल्ली मेट्रो के किसी भी स्टेशन पर जाकर बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको टूरिस्ट कार्ड की कीमत ही देनी होगी अलग से कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। एक दिन की वैलिडिटी वाला कार्ड 200 रुपये है और तीन दिन की वैलिडिटी वाला कार्ड 500 रुपये है।
इसमें 50 रुपये रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट भी शामिल है। इस तरह से समझें तो, एक दिन की वैधता वाला ये कार्ड आपको 150 रुपये और 3 दिन की वैधता वाला कार्ड आपको 450 रुपये का ही पड़ेगा। साथ ही इस का ध्यान रखें कि टूरिस्ट कार्ड का इस्तेमाल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन पर अनलिमिटेड बार किया जा सकता है। यह कार्ड पर्यटकों के लिए एक बढ़िया विकल्प है। इससे वे दिल्ली मेट्रो का पूरा आनंद ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Delhi Metro Whatsapp Ticket: दिल्ली मेट्रो यात्री Whatsapp से ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट
DMRC Tourist Smart Card के कुछ नियम और शर्तें दी गई हैं:
- यह कार्ड वैलिड टाइम के लिए ही मान्य है।
- कार्ड का इस्तेमाल केवल दिल्ली मेट्रो के लिए किया जा सकता है।
- कार्ड का उपयोग किसी अन्य रेल या मेट्रो नेटवर्क पर नहीं किया जा सकता है।
- एक कार्ड पर एक समय में एक ही यात्री यात्रा कर सकता है।
अगर कोई टूरिस्ट अपने ट्रैवल का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए पहले से ही 'दिल्ली मेट्रो रेल' के ऑफिशियल ऐप (DMRC App) भी डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप में होम पेज पर 'टूर गाइड' के नाम से एक डेडिकेटेड सेक्शन भी शामिल किया गया है। इसमें टूरिस्ट दिल्ली में मौजूद किसी भी टूरिस्ट डेस्टिनेशन के आसपास के सभी स्टेशनों की लिस्ट देख सकते हैं। DMRC Tourist Smart Card एक अच्छी पहल है। इससे पर्यटकों को दिल्ली मेट्रो में सफर करना आसान और किफायती हो जाएगा।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: dmrc
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों