Valentine Week मनाने के लिए बेस्ट है नोएडा के पास की ये 5 जगह, मात्र 5 हजार में हो जाएगा ट्रिप पूरा

ऑफिस से 2 दिनों की छुट्टी लेकर पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। कम बजट में इस ट्रिप को आसानी से पूरा किया जा सकता है। 

 
valentine trip under  to noida

वैलेंटाइन वीक में पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप मात्र 5000 में घूम कर वापस आ जाएंगे। लेकिन आपको कम बजट में इस ट्रिप को पूरा करने के लिए कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो यह ट्रिप आपको महंगा पड़ सकता है।

मसूरी, ऋषिकेश, जयपुर, आगरा और हिमाचल प्रदेश ट्रिप कैसे प्लान करें

nearest places

अगर आप नोएडा में रहते हैं, तो पार्टनर के साथ इन जगहों पर वैलेंटाइन डे मना सकते हैं। इस बार बुधवार के दिन वैलेंटाइन डे पड़ रहा है। आप पहले ही ऑफिस से इस दिन के लिए छुट्टी की मांग कर सकते हैं।

लेकिन अगर आपको ऑफिस से छुट्टी नहीं मिलती है, तो आप 10 और 11 फरवरी को भी घूमने का प्लान बना सकते हैं। 10 फरवरी को टेडी डे और 11 फरवरी को प्रॉमिस डे है। इस दिन शनिवार और रविवार है।

इसे भी पढ़ें-IRCTC के इस पैकेज के जरिए घूमने का बनाएं प्लान, एक साथ मिल रहा है इतनी जगह घूमने का मौका

ट्रिप प्लान करते हुए इन बातों का ध्यान रखें

how to plan cheap trip from noida

  • ध्यान रखें कि आप शुक्रवार को ऑफिस करने के बाद रात में ही दिल्ली से रात में ही बस पकड़ें। बस का किराया 300 से 400 रुपये तक होगा। आप ट्रेन भी बुक कर सकते हैं।
  • इससे आपका ट्रैवल का समय बच जाएगा।(इन खास जगहों पर मनाएं Valentine Week)
  • अपने ट्रैवल प्लेस पर पहुंचने के बाद आप स्कूटी रेंट पर लें। इसके लिए आपको आधार कार्ड देना होगा।
  • स्कूटी का रेंट 500 से 600 रुपये एक दिन के लिए होता है। 2 दिन के ट्रैवल के लिए आपको 500 रुपये का पेट्रोल लगेगा।
  • होटल आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। आपको 500 से 1000 के बीच होटल आसानी से मिल जाएंगे।
  • ध्यान रखें कि आप खाना होटल में न खाएं, क्योंकि यह आपको महंगा पड़ सकता है।

खाने और रहने का खर्चा

food

  • आपका 2 दिन का खाने का खर्चा 1000 रुपये तक आएगा।
  • इस तरह आपका 1000 रुपये नोएडा से आने-जाने का खर्चा, 2000 रुपये 2 दिन होटल में रहने का खर्चा, 1200 रुपये स्कूटी रेंट का खर्चा 500 रुपये पेट्रोल और खाने पर 1000 रुपये खर्चा आएगा।
  • ध्यान रखें कि आप इन जगहों से शॉपिंग न करें। अपने साथ छाता और रेनकोट लेकर चलें।
  • साथ ही एक्सट्रा कपड़े और जूते भी साथ लेकर जाएं। (गुजरात की ये जगह है सबसे खास)
  • अगर आप ध्यान से इस यात्रा को करते हैं, तो आप 5000 से भी कम में ट्रिप पूरा कर लेंगे।

Valentine's Day: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए कुछ करना है खास, तो जानें यहाँ पर अलग अलग अंदाज़| HerZindagi परValentine Day Weekसेलिब्रेट करने के लिए जानें डेट आइडियाज, गिफ्ट, प्रपोजल आइडियाज, विशेष, मैसेज और बहुत कुछ। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे Valentine's Day पेज पर।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP