बाली में घूमने पर आएगा बस 20 हजार खर्चा, कम बजट में इस तरह करें ट्रिप प्लान

यह शहर फैमिली ट्रिप, हनीमून और सिंगल ट्रिप के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां घूमने के लिए अब आपको बजट की चिंता करने की जरूरत नहीं है। 

 

plan cheap bali trip under  rs

बाली इंडोनेशिया के सबसे शानदार और सांस्कृतिक शहरों की सूची में सबसे ऊपर है। अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां जा सकते हैं। लोगों को लगता है कि बाली जाना उन्हें काफी महंगा पड़ सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है। आप कम बजट में भी बाली ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बाली ट्रिप सस्ते में प्लान करने के कुछ टिप्स बताएंगे।

बाली घूमने के लिए वीजा

how to plan cheap bali trip

इस जगह की सबसे खास बात यह है कि भारतीयों के लिए यह जगह वीजा फ्री है। आप एक महीने तक बिना वीजा के बाली घूम सकते हैं। इस तरह आपका वीजा का खर्चा भी बच जाएगा। (सस्ते में प्लान करेंकन्याकुमारी ट्रिप)

बाली ट्रिप इस तरह करें प्लान

how to plan cheap bali trip

अगर आप बाली घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो कोशिश करें कि आप ऑफ सीजन में यहां जाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे समय में आपको टिकट कम प्राइस में मिलेगा।

  • दिल्ली से बाली का टिकट प्राइस 12,000 से शुरू होता है, लेकिन कई बैंक और क्रेडिट कार्ड है जो आपको टिकट पर अच्छी छूट देते हैं। ऐसे में आपको यहां के लिए टिकट 10,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
  • अगर बाली में होटल की बात करें, तो होटल आपको 1500 से 2000 के बीच मिलेंगे।(IRCTC से Tour Package कैसे बुक करें)
  • आप यहां खाने पर खर्चा करते हुए ध्यान दें। किसी रेस्टोरेंट में खाने की बजाय आप स्ट्रीट फूड ट्राई कर सकते हैं।
  • यह खाकर आपको काफी अच्छा लगेगा।
  • इस तरह आप कम बजट में आसानी से बाली घूम सकते हैं।
  • ध्यान रखें कि आप कैब बुक करने की बजाय लोकल ट्रांसपोर्ट से यात्रा करें।
  • इस तरह यात्रा करना आपको काफी सस्ता पड़ेगा।
  • आप बाली में होटल और खरीदारी पर खर्चा कम करके अपने पैसे बचा सकते हैं।

बाली में घूमने के लिए जगह

यहां आप बाली का हृदय कहे जाने वाले कुटा शहर में जा सकते हैं। आलीशान होटल और ट्रेंडी फैशन स्टोर आपको बेहद पसंद आएगा। इसके सिवा आप उबुद, पुरा बैसाकी मंदिर, नुसा आइलैंड, सिडमिन घाटी, कुटा बीच, Pura Ulun Danu Bratan, पुरा तनाह लोट और उलूवातू मंदिर देखने जा सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP