भारतीय रेलवे द्वारा कई तरह की धार्मिक यात्राओं का आयोजन किया जाता है। जिसमें आप एक साथ कई मंदिरों के दर्शन कर पाते हैं। IRCTC द्वारा लाए गए इस पैकेज के जरिए यात्रा करना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि इस पैकेज में यात्रा की सारी जिम्मेदारी रेलवे की होती है।
जिसमें लोकेशन पर घुमाने से लेकर, खाना और रहना सब कुछ पैकेज के अंदर शामिल रहता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप इस पैकेज के जरिए कहां-कहां यात्रा कर पाएंगे।
इस पैकेज में आपको कहां घूमने का मौका मिलेगा?
- इस पैकेज के जरिए आप कन्याकुमारी के सिवा रामेश्वरम और मदुरै में स्थित मंदिरों के दर्शन कर पाएंगे। बता दें कि मदुरै तमिलनाडु की सबसे खास और प्राचीन जगह मानी जाती है।
- कैसे कर पाएंगे यात्रा- इस पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी।
- पैकेज की शुरूआत कब से हो रही है- पैकेज की शुरूआत 9 नवंबर से शुरू होगी। आप हर गुरुवार इसके जरिए यात्रा कर पाएंगे।
- कितने दिन का ट्रैवल पैकेज- यह पैकेज 4 रात और 5 दिन का है।
ट्रैवल फीस
- अगर आप ग्रुप के साथ ट्रैवल प्लान कर रहे हैं, यानी 6 से 7 लोगों के साथ तो आपको इससे ट्रैवल करना काफी सस्ता पड़ेगा।
- प्रति व्यक्ति- 9840 रुपये आपको देने होंगे।
- 5-11 वर्ष के बच्चों के लिए अलग से 9250 रुपये देने होंगे। (पैकेज के जरिए माता-पिता को कराएं इन मंदिरों के दर्शन)
- अगर आप बच्चे के लिए बेड नहीं चाहते हैं, तो आपको 6600 रुपये देने होंगे।
डबल शेयरिंग यात्रा फीस
- इसके सिवा अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो आपको 23770 रुपये देने होंगे।
- डबल शेयरिंग में आपको 12510 रुपये।(बेस्ट हिल स्टेशन)
- साथ ही, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर 9400 रुपये देने होंगे।
यात्रा का समय
- ट्रेन का नाम- चेन्नई-कन्याकुमारी-रामेश्वरम-मदुरई यात्रा गंतव्य
- स्टेशन - रात 8 बजकर 10 मिनट पर चेन्नई से रवाना होगी।
- होटल- कन्याकुमारी में होटल सिंगार, टेम्पल सिटी या रामेश्वरम में होटल दैविक में रुकने का मौका मिलेगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों