IRCTC group train ticket booking: भारतीय रेलवे यातायात के लिए एक बेहतरीन माध्यम माना जाता है। जब भी एक शहर से दूसरे शहर और एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना होता है ट्रेन से यात्रा करना बहुत आसान होता है।
ट्रेन से यात्रा करना काफी सुरक्षित और सस्ता माना जाता है। अकेले जाना हो या फिर परिवार के साथ जाना हो, ट्रेन सबसे बेहतरीन साधन है। इसलिए भारतीय रेलवे को देश का लाइफलाइन भी माना जाता है।
यह अक्सर देखा जाता है कि कई लोग एक साथ दर्जन से भी अधिक टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन नाकाम हो जाते हैं। कई लोग ग्रुप्स में भी टिकट बुक करवाने की कोशिश करते रहते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप आसानी से IRCTC द्वारा ग्रुप्स के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
अगर आप तीन से चार लोग एक साथ यात्रा करना चाहते हैं, तो आसानी से घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। आप टिकट काउंटर जाकर भी चार से पांच लोगों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं, लेकिन अगर आप छः से अधिक टिकट बुक करना चाहते हैं, तो irctc इसकी सुविधा नहीं देता है। इसके लिए आपको टिकट काउंटर जाना होगा।
इसे भी पढ़ें: Special Train: स्पेशल ट्रेन में कन्फर्म टिकट काटना होगा अब और भी आसान, फॉलो करें ये टिप्स
अगर आप ग्रुप्स में टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपको कुछ नियम को फॉलो करने की जरूरत पड़ेगी। कहा जाता है कि अगर कोई ग्रुप्स में टिकट बुक करना चाहता है, तो ग्रुप रिजर्वेशन लिए सीआरएस (CRS) यानी चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर या डिविजनल कमर्शियल मैनेजर को एक एप्लीकेशन देना पड़ेगा। (चलती ट्रेन से गिर गया मोबाइल तो क्या करोगे?)
एप्लीकेशन में यात्रा करने वालों की जानकारी, जैसे- नाम, पता, लोगों की संख्या, कहा से कहा जाना है आदि। सम्बंधित अधिकारी को एप्लीकेशन मिलने के बाद को टिकट अधिकारी से बात करता है और फिर टिकट काटने का प्रोसेस शुरू हो जाता है।
कहा जाता है कि अगर कोई ग्रुप बुकिंग के तहत 50 यात्रियों के लिए टिकट लेता है तो CRS (चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर) या फिर शिफ्ट इंचार्ज से अनुमति लेनी होती है।
वहीं अगर कोई 100 लोगों तक बुकिंग करवाना चाहत है, तो एरिया मैनेजर से अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा अगर कोई 100 लोगों से अधिक टिकट लेना चाहता है तो उसे रेलवे अथॉरिटी के सीनियर डीसीएम/डीटीएम या एरिया मैनेजर से अनुमति लेनी होती है।
इसे भी पढ़ें: Indian Railway Rules For Ladies: महिलाओं को भारतीय रेलवे देता है ये खास सुविधा, टिकट में भी मिलती है छूट
जो व्यक्ति रिजर्वेशन कराने जा रहा है उसे अपना पहचान पत्र जमा करना होता है।
भारतीय रेलवे के दिशा-निर्देश के अनुसार ग्रुप टिकट कार्यकारी दिन में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक होती है। (क्या है ट्रेन में Chain Pulling के नियम?)
अगर आप ग्रुप टिकट में किसी नाम, उम्र आदि बदलवाना चाहते हैं, तो आपको अलग से एक एप्लिकेशन देनी पड़ेगी। हालांकि, यह ट्रेन खुलने से 48 घंटे पहले करवा सकते हैं। एक बार चार्ट बनाने के बाद बदला नहीं जा सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।