How to book tickets in special train: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। 14 अक्टूबर से नवरात्रि और नवरात्रि के बाद दिवाली। दिवाली के बाद छठ पूजा।
अपने शहर से दूर किसी अन्य राज्य में काम करने वाले सभी लोग अपनों के साथ त्योहार मनाना पसंद करते हैं। इसलिए कई लोग सप्ताह, दो सप्ताह पहले ही ट्रेन के माध्यम से घर पहुंच जाते हैं।
त्योहारों के सीजन में बिहार, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में ट्रेन में टिकट मिलना बहुत ही मुश्किल होता है, इसलिए भारतीय रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। ऐसे में स्पेशल ट्रेन में टिकट बुक करने में कई लोगों को बहुत परेशानी होती है।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आसानी से किसी भी स्पेशल ट्रेन में टिकट बुक करके घर पहुंच सकते हैं।
स्पेशल ट्रेन में टिकट बुक करने से पहले आपको यह चेक करते रहना बहुत जरूरी है कि आपके रूट में कोई स्पेशल ट्रेन चल रही है या नहीं चल रही है। त्योहारों के सीजन में कई रूट पर स्पेशल ट्रेन चलती है और कई रूट पर नहीं चलती है।
हालांकि, यह अमूमन देखा जाता है कि बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड या राजस्थान आदि कई प्रमुख राज्यों के लिए विशेष रूप से स्पेशल ट्रेनें चलती रहती हैं।
इसे भी पढ़ें: Festival Season: त्योहारों में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं, तो इन जरूरी टिप्स को फॉलो करना न भूलें
शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि समय से पहले अगर स्पेशल ट्रेन में टिकट बुक करते हैं, तो बहुत कम पैसे में बुक कर सकते हैं। माना जाता है कि जैसे-जैसे स्पेशल ट्रेन खुलने का दिन करीब आता है वैसे-वैसे टिकट का कीमत बढ़ते जाता है। (ट्रेन में क्यों होते हैं नीले, लाल और हरे रंग के कोच?)
ऐसे में जिस दिन स्पेशल ट्रेन का बुकिंग शुरू हो उसी दिन आप टिकट काट लीजिए। अगर ट्रेन खुलने से एक-दो दिन पहले काटते हैं, तो पैसा भी अधिक देना पड़ सकता है या फिर सीट भी उपलब्ध न हो।
इसे भी पढ़ें: Travel Tips: त्यौहारों में प्रेग्नेंसी के वक्त ट्रैवल करते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान
स्पेशल ट्रेन में टिकट बुक करने का तरीका बेहद ही आसान है। आपको बता दें कि जिस तरह आप नॉर्मल ट्रेन में टिकट बुक करते हैं, ठीक उसी तरह स्पेशल ट्रेन में भी टिकट बुक कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Ctedit:(shuteerstocks,insta)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।