विश्व की सबसे बड़ी और खूबसूरत वैली के बारे में कितना जानते हैं आप?

भारत में स्थित खूबसूरत और चर्चित वैली के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप विश्व की सबसे खूबसूरत और बड़ी वैली के बारे में जानना चाहते हैं?

 

know the great rift valley why so famous

Biggest valley in the world: वैली ! जिसे कई लोग घाटी के नाम से भी जानते हैं। भारत में एक से एक बेहतरीन और अद्भुत वैली मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

हिंदुस्तान में स्थित सबसे बड़ी और खूबसूरत वैली का जिक्र होता है, तो कांगड़ा वैली का नाम लिया जाता है, लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि विश्व की सबसे बड़ी और खूबसूरत वैली कौन सी है, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?

जी हां, द ग्रेट रिफ्ट वैली वो वैली है जो दुनिया की सबसे बड़ी वैली मानी जाती है। इस वैली की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां विश्व का हर घुम्मकड़ एक बार जरूर घूमना चाहेगा।

इस आर्टिकल में हम आपको द ग्रेट रिफ्ट वैली कहां है और किस वजह से यह दुनिया भर में प्रसिद्ध है? आदि कई सवालों का जवाब देने जा रहे हैं।

द ग्रेट रिफ्ट वैली कहां है? (Where is the great rift valley)

Where is the great rift valley

द ग्रेट रिफ्ट वैली की खासियत जानने से पहले यह जान लेते हैं कि यह किस देश में मौजूद है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि द ग्रेट रिफ्ट वैली एशिया में लेबनान से दक्षिण पूर्वी अफ्रीका में मोज़ाम्बिक तक फैली हुई है।

इसे भी पढ़ें:इस गर्मी तीर्थन वैली घूमने का बना रही हैं प्लान तो जान लें कुछ जरूर बातें

द ग्रेट रिफ्ट वैली की लम्बाई क्या है? (How Long the Great Rift Valley)

How Long the Great Rift Valley

द ग्रेट रिफ्ट वैली के बारे में कहा जाता है कि यह 8 हजार से भी अधिक किमी तक फैली हुई है। द ग्रेट रिफ्ट वैली के बारे में कई लोगों का मानना है कि यह लेबनान से लेकर इजराइल, इथियोपिया, केन्या, तंजानिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, रवांडा, युगांडा और मोजाम्बिक से होकर गुजरती है।(सुरु वैली घूमने का प्लान बनाएं)

द ग्रेट रिफ्ट वैली की खासियत (Why the great rift valley is famous)

Why the great rift valley is famous

द ग्रेट रिफ्ट वैली एक भौगोलिक वादी है, जो अपनी खासियत के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे-भरे घास के मौदान, झील-झरने और मनमोहक नजारे इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने काम करते हैं। इस वैली की खासियत यहां स्थित कई विलुप्त पेड़-पौधे भी हैं।

द ग्रेट रिफ्ट वैली सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि भौगोलिक परिस्थितियों के लिए भी प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि इस वैली में हर समय मौसम बदलते रहता है, जिसके चलते यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस वैली में स्थित ऊंचे-ऊंचे पहाड़ भी भौगोलिक खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। द ग्रेट रिफ्ट वैली मीठे पानी वाली झीलों के लिए भी जानी जाती है।

द ग्रेट रिफ्ट वैली में कौन-कौन से जानवर पाए जाते हैं? (Which Animals in the Great Rift Valley)

Which Animals in the Great Rift Valley

द ग्रेट रिफ्ट वैली सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि यहां पाए जाने वाले जानवरों की वजह से भी यह घाटी विश्व प्रसिद्ध मानी जाती है। इस वैली में हजार से भी अधिक किस के जानवर पाए जाते हैं।

जी हां, द ग्रेट रिफ्ट वैली में मुख्य रूप से हाथी, शेर, गोरिल्ला, गैंडे, जिराफ, चिता, हिरण और भालू, आदि कई जानवर मुख्य से पाए जाते हैं। इसके अलावा इस वैली को 2 हजार से भी अधिक पक्षियों की प्रजातियों का घर माना जाता है। कहा जाता है कि यह प्रवासी पक्षियों का घर भी है। मानसून के समय सभी पशु और पक्षियों को आसानी से देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:Summer Vacation में बच्चों के साथ बनाएं थाईलैंड जाने का प्लान, जानें कितना आएगा 3 लोगों का खर्च


द ग्रेट रिफ्ट वैली के अंदर स्थित नेशनल पार्क (National and Wildlife Parks in the Great Rift Valley)

National and Wildlife Parks in the Great Rift Valley

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि द ग्रेट रिफ्ट वैली के अंदर ऐसे कई विश्व प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ और नेशनल पार्क मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करना किसी जन्नत से कम नहीं है।

जी हां, द ग्रेट रिफ्ट वैली के अंदर मसाई मारा नेशनल पार्क-केन्या और सेरेन्गेटी नेशनल पार्क-तंजानिया से लेकर क्वीन एलिजाबेथ नेशनल पार्क-युगांडा और मान्यारा नेशनल पार्क-तंजानिया जैसे चर्चित और विश्व प्रसिद्ध पार्क मौजूद हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@greatriftvalleylodge, altai.travel

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP